-->

What is personal finance पर्सनल फाइनेंस क्या है जाने

https://www.moneyfinderhindi.com/2019/02/what-is-personal-finance.html
दोस्तों पैसा हर एक व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण  हिस्सा है हम काम करते है उससे हमें पैसे मिलते है हमारे परिवार का सारा खर्चा हम उससे भागते है और उनसे मै कुछ सेविंग्स भी करते हमारे मंथली सैलरी से हम अपने बजट का अनुसार खर्चा और सेविंग्स का प्लांनिंग  करते है और इसीको पर्सनल फाइनेंस  कहते है पर्सनल फाइनेंस की प्लानिंग रखने से आदमी को पैसे कहा और किस प्रकार खर्चा करने है इसका ज्ञान होता है और उसी प्रकार वो अपनी सेविंग करता है और अपना भविष्य के लिए पैसे इक्क्ठा करता है जैसे पढ़ाई जरुरी है उसी प्रकार पर्सनल फाइनेंस  प्लानिंग की जानकारी होनी बोहोत जरुरी है
   हमारी जीवन मै हम जो भी पैसे के आर्थिक व्ह्यवहार होते है वो सभी पर्सनल प्लानिंग  मै आते है और उसका नियोजन करने से हमें भी बोहोत फायदा होता है 
 जब हमारे घर मै कोई कार्य होता है उदाहरण  के तोर पर शादी तब हम उसे के लिए होने वाले खर्चे का लेखा जोखा रखते है और पैसे के हिसाब से प्लानिंग करते इसमें हम बजट के अनुसार प्लानिंग करते और इससे पैसे बचाने मै एवं अधिक खर्चा तलने मै मदत होती है

हमारे जीवन मै हम बोहत प्रकार के बजट और प्लानिंग करते है उसमे मे से जो बोहोत महत्वपूर्ण  होते है हमारा उद्देश्य यही होता है की पढ़ाई करके अच्छा सा कर्रिएर  बनाये और उसके बाद एक अछी कंपनी मै बड़ी पेमेंट की नौकरी और भीड़ सेटल हो जाना उसके बाद आती है परिवार की जिम्मेदरी और इसलिये प्लानिंग होना जरुरी होता है  हम ज्यादा से ज्यादा पैसे कामना चाहते है लेकिन अगर अच्छी प्लांनिंग  नहीं हो तो पैसे हाथ मै रहना कठिन हो जाता है इसका एक उदाहरण देना चाहूंगा एक गवर्नमेंट  ऑफिस ka अधिकारी hota है उसकी मंथली सैलरी package 50000 है और एक प्राइवेट बैंक मैनेजर जिसकी सैलरी 30000/ है गवर्नमेंट  अधिकारी महीने का खर्चा 40000 है और बिना किसी प्लानिंग से खर्चा करता है और महीने के आखिरी दिन उसके हाथ मै कुछ भी नहीं बचता इसके बजाये अगर आप बैंक मैनेजर महीने ka kharcha के बजट प्लानिंग करके 5000 / सेविंग्स करता है इससे आपको पता चल सकता है की प्लानिंग कितना महत्वपूर्ण  है आईए  जानते कुछ जरुरी प्लानिंग टर्म्स


बजट अगर आप जॉब करते है और तो आपकी एक फिक्स मंथली सैलरी होती है यानेकी इनकम उसका अच्छी तरह प्लानिंग करके हर एक खर्चे का नियोजन करते है उसे हम बजट कहते है हम सब chiche उसमे फिट करते है

बीमा इसमें हम घर का इन्शुरन्स गाड़ी ka बीमा अपने परिवार के सदस्य ka बीमा इसके आलावा खुद का लाइफ बीमा शामिल होता है उसका प्लानिंग करते है

टैक्स अगर आपकी इयरली imcome taxable हो तो आपको uska टैक्स   भरना पड़ता है

निवेश म्यूच्यूअल फण्ड और सेविंग्स हमारे इनकम से थोड़ा हिस्सा हम सेविंग्स करते है और हम उसको म्यूच्यूअल फण्ड शेयर मार्किट मै निवेश करते है ताकि कुछ साल तक पैसा सेफ रहे और जब चाहे निकल सके

भविष्य के लिए भी हम कुछ योजनाए बनाके रखते है बच्चो की शादी रिटायर मेन्ट ka प्लान इसके लिए भी हम फाइनेंसियल  प्लांनिंग  करते है

पैसे की बाते करे तो हर आदमी की इनकम अलग होती है लेकिन सभी को अपने हिसाब से पैसे की प्लानिंग  करना जरुरी होता है  और उससे व्यक्ति ka आर्थिक जीवन ठीक से चलता है


अगले आर्टिकल मै पर्सनल फाइनेंस के बारे अधिक विस्तार से बाते करेंगे और आपके की सलाह लेकर आएंगे धन्यवाद









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ