-->

5 पैसा मे ट्रेडिंग खाता कैसे खोले पूरी जानकारी 5 paisa account opening

५ पैसा जो की इंडिया इन्फोलाइन की तरफ से चलाई जाती है जो की एक डिस्काउंट ब्रोकर है। अगर आप ५ पैसा की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करेंगे तो आपको पता चल जायेगा की यहाँ ब्रोकर डीमैट खाते के आलावा म्यूच्यूअल फंड्स और इन्शुरन्स की भी अलग से सेवा प्रदान करता है अभी हम ५ पैसा डीमैट खाता कैसे खोलना है इसके बारे मे और ५ पैसा की सभी बातो के बारे मे विस्तार से जानेंगे। सभी ब्रोकर के मुकाबले ५पैसा मे डीमैट खता खोलना बोहोत आसान है। और इसका सबसे बड़ा फायदा ब्रोकरेज मे है जानते है विस्तार से


`बाकि ब्रोकर्स सिर्फ शेयर बाजार की समन्धित सेवाएं देती है लेकिन  ५ पैसा इन मे अलग है आप यहाँ से इन्शुरन्स भी निकल सकते सबसे पहले जानते है इसकी सेवाओ के बारे मे 

5 पैसा ब्रोकर की उत्पाद और सेवाएं :

  1. डीमैट खाता और ट्रेडिंग खाता 
  2. रोबो सलाहगार ऑटो इन्वेस्टर पहल 
  3.  बिमा सेवा 
  4. म्यूच्यूअल फण्ड 

५ पैसा मे ट्रेडिंग खाता खोलने के फायदे :


  • सभी तरह के ट्रांजेक्शन पर सिर्फ १० रुपये फ्लैट ब्रोकरेज फिर चाहे वो १०० का हो या फिर १ करोड़ का इसके आलावा सेगमेंट भी इक्विटी मुद्रा ,देररिवटीएस कोई भी हो सिर्फ १० रुपये ही होगा। 
  • आधार कार्ड द्वारा बिना किसी काजगात के सिर्फ १० मिनट मे खता खुलवाने की सुविधा इंस्टा अकाउंट सेवा। 
  • म्यूच्यूअल फण्ड के लिए भी पेपरलेस और बिना किसी ट्रांजेक्शन फी के बिना निवेश संभव। 
  • SIP के द्वारा निवेश की सुविधा। 
  • रोबो ऑटो निवेश द्वारा तकनिकी सलाहगार की सेवा। 
  • सभी शेयर बाजार सेगमेंट सहित इन्शुरन्स की भी सेवा देने वाला एक,एकमात्र ब्रोकर। 
  • तकनिकी और अभ्यासिक रूप से सक्षम ट्रेडिंग वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन प्लेटफार्म। 
  • २ इन १ ट्रेडिंग और डीमैट खाता की सेवा। 
  • IPO मे निवेश करना संभव। 
  • इंडिया इन्फो लाइन की तरफ से लिवरेज सेवा। 
  • छोटे निवेशक और शुरवाती ट्रेडर्स के लिए सबसे अच्छा स्टॉक ब्रोकर। 

५ पैसा मे डीमैट ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए जरुरी शुल्क :


खाता खोलने के लिए शुल्क -Free
खाता रखरखाव AMC का शुल्क -४००रुपये प्रति साल 
ट्रेडिंग का प्रकार  ब्रोकरेज 
स्टॉक इन्ट्रा डे निवेश  १० रुपये फ्लैट प्रति आर्डर  
कॅश डिलीवरी निवेश (१ दिन से ज्यादा) १० रुपये फ्लैट प्रति आर्डर  
फीचर और ऑप्शंस निवेश  १० रुपये फ्लैट प्रति आर्डर  
मुद्रा निवश ट्रेड   १० रुपये फ्लैट प्रति आर्डर  

  • ट्रेडिंग और डीमैट खाता फ्री मे होता है। 
  • खाते के रखरखाव (AMC )के लिए हर साल ४०० रुपये लिए जाते है। 
  • इन्ट्रा डे ट्रेडिंग और कॅश डिलीवरी ट्रेड समेत सभी आर्डर पर एक ही १० रुपये प्रति आर्डर १० रुपये ब्रोकरेज लिया जाता है। 

५ पैसा खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

  1. पैन कार्ड 
  2. आधार कार्ड 
  3. कैंसिल चेक 
  4. अगर डेरिवेटिव्ज मे भी निवेश करना है तो आय का प्रमाण भी जोड़ना होगा। 

५ पैसा मे ट्रेडिंग डीमैट खाता खोलने का तरीका :


२ तरीके से आप ५ पैसा मे डीमैट ट्रेडिंग खाता खोल सकते है। 

  1. ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना जरुरी है और यहाँ सबसे जल्द होने वाला विकल्प है। 
  2. अगर आपका आधार कार्ड  मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो फिर आपको आवेदन फॉर्म को भरकर ५ पैसा के मुंबई कार्यालय मे भेजना होगा दस्तावेज सहित। 

१  आधार कार्ड द्वारा खाता खोलने की प्रक्रिया :



सौजन्य :५ पैसा 

  • उसके बाद रजिस्टर करना है इसके लिए आपको आपका नाम ,मेल आयडी ,और पासवर्ड डालना है। और रजिस्टर करना है। मोबाइल नंबर OTP द्वारा नंबर वेरीकेशन करना है। 
  • उसके बाद पैन कार्ड नंबर  जन्मा तिथि और आपके फ़ोन और मेल आयडी पर भेजे गए OTP डालकर वेरिफीय करना है। और आखिर मे बैंक खाता नंबर और IFSC कोड डालकर खाते को भी वेरिफाई करना है। 
सौजन्य ५ पैसा 

  • फिर आपको पूरा नाम पिता का पूरा नाम और माँ का पूरा नाम आपका शिक्षण और आपका व्यवसाय की जानकारी देनी है। 
  • उसके बाद पूरा पता डालकर कर सबमिट पर क्लिक करना है। 
  • ठीक उसके बाद आपो प्लान चुनना है। अभी जो बेसिक अकाउंट प्लान है वो जीरो खाता शुल्क से शुरू है और बाकीके प्रीमियम प्लान्स भी है जिसमे आपको २४९ से लेकर ५०० हर महीना शुल्क लिया जाता है और उसकी सेवाएं भी अच्छी है। 
  • प्लान्स चुनने के बाद एक बार फिर एड्रेस चुनें है.
  • और आखिरी स्टेप मे आपको पैन कार्ड ,आपका हस्ताक्षर,फोटो और बैंक पासबुक के स्कैन डक्यूमेंट्स अपलोड करने है। 
  • उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म पर इ हस्ताक्षर करना होगा उसके लिए आपको आधार कार्ड से प्रतप्त OTP डालकर सबमिट करनी होगी उसके बाद इ हस्ताक्षर सबमिट हो जायेगा। 
  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ३ से ४ घंटे मे आपका खाता चालू हो जायेगा और सभी जरुरी जानकारी आयडी पासवर्ड मेल आयडी पर भेज दिए जायेंगे। 

२ बिना आधार OTP से ऑफलाइन खाता कैसे खोले ?



  • जिस तरह से ऊपर ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया है ठीक उसकी प्रकार आपको सभी जानकारी देनी है। 
  • फिर आपको डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करना है। 
  • डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका पहले से भरा हुआ फॉर्म का पीडीएफ फाइल मिलेगा जो की आपके मेल आयडी मेल पर भेज दिया जायेगा। 
  • उसके बाद आपको उसका प्रिंट निकलकर सभी दस्तवेजो पर हस्ताक्षर करना है। 
  • सभी दस्तावेजों और एप्लीकेशन फॉर्म को निचे के पते पर भेज देना है। 
  • ऑफिस का पता :५ पैसा कैपिटल लिमिटेड,सन इन्फोटेक पार्क ,रोड नंबर १६ V प्लाट नंबर B २३ ठाणे इंडस्ट्रियल एरिया वागले एस्टेट ठाणे -४००६०४ 
  • फॉर्म मिलने के बाद आपका खाता २ दिन के अंदर चालू हो जाता है (ध्यान रखे इस प्रक्रिया मे खाता खोलने का शुल्क आपको ऑनलाइन भरना है)

५ पैसा की सलाहगार सेवा और शेयर बाजार शिक्षा :

१  ५ पैसा ऑटो इन्वेस्टर रोबो सलाहगार :


५ पैसा निवेश सलाह के लिए एक अपने ग्राहकोंको तकनिकी रूप से सबसे अच्छी सेवा प्रदान करता है। यहाँ एक वेब बेस्ड प्रणाली है जिसमे आपको आपके जो शेयर खरीदना है उसकी जानकारी डालनी है और आपके दिए गए जानकारी के आधार पर आपको आपके निवेश का संभावित परिणाम दिखाया जाता है और आपको जरुरी सुझाव पोरदान किये जाते है। जब हम खुद किसी शेयर पर अभ्यास करते है तब चार्ट पढ़ने मे कभी कभी असक्षम होते है लेकिन इस तकनीक से मदत से आप इससे बच सकते है। इसकी विशेषताएं 

  • शेयर के बारे मे संभावित परिणाम और निर्णय लेने के क्षमता को बढ़ता है। 
  • इस प्रणाली से भी आप लाइव बाजार वाच कर सकते है। 
  •  तकनिकी रूप से सक्षम चार्टिंग और संकेत इसके आलावा गति से आर्डर प्लेस कर सकते है। 

२  ५ पैसा स्कूल :


५ पैसा स्कूल से आप शेयर बाजार के बारे मे अच्छे से जान सकते है यहाँ पर आपको सभी जानकारी बिलकुल फ्री मे दी जाएगी इसके आलावा शेयर बाजार के बारे मे अच्छे अच्छे कंटेंट आप यहाँ से देख सकते है। यहाँ पर आपको रजिस्टर करने की जरुरत नहीं आप वीडियो का आधार पर शेयर बाजार की तकनिकी शिक्षा प्रतप्त कर सकते है। 


५ पैसा की ग्राहक सेवा :


५ पैसा को संपर्क करने के लिए आप उनके मेल आयडी पर लिख सकते है उनका मेल आयडी है 


इसके आलावा आप ८९७६६८९७६६ पर कॉल भी कर सकते है। 

५ पैसा ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

१  ५ पैसा ट्रेडिंग स्टेशन वेब ब्राउज़र :

५ पैसा ट्रेडिंग स्टेशन वेब बेस्ड प्लेटफार्म है जो की सभी वेब ब्राउज़र से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्लेटफार्म सबसे आसान और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ५ पैसा  के अधिकृत वेबसाइट पर जाकर आपको लोग इन करना है इसके बाद आप इस प्लॅटफॉम को उसे कर सकते है। 

  • सभी प्रकार के आर्डर प्लेस करने की सुविधा। 
  • कॉल और अभ्यास वाले शेयर की रिपोर्ट उप्लाभ्दा। 
  • म्यूच्यूअल फण्ड मे निवश संभव। 
  • सबसे हल्का ट्रेडिंग प्लेटफार्म। 

२  ५ पैसा मोबाइल एप्लीकेशन :


५ पैसा मोबाइल एप्लीकेशन मे ट्रेडिंग प्लेटफोएम देता है जिससे ग्राहक कभी भी निवेश कर सके इसके आलावा आपको रोबो सलाहगार सेवा भी इस एप्लीकेशन द्वारा दी जाती है। 

  • म्यूच्यूअल फण्ड खाते का विवरण शामिल। 
  • निवेश और ट्रेडिंग मे गतिशीलता। 
  • लाइव मार्किट वाच। 
  • ट्रेडिंग और निवेश खाता २ इन १ 
  • SIP की सुविधा। 
  • इन्शुरन्स प्लान्स की भी जानकारी मिलती है। 
  • पोर्टफोलिओ वाच लिस्ट 
  • एडवांस्ड संकेत और चार्टिंग सिस्टम 

३  ५ पैसा विंडोज ट्रेडिंग एप्लीकेशन :


५ पैसा वेब ब्राउज़र के साथ एक अलग एप्लीकेशन भी प्रदान करता है जिससे आप डेस्कटॉप और लैपटॉप पर शक्तिशाली और जलद ट्रेडिंग का अनुभव कर सके। इसकी विशेष बातें 

  • रियल टाइम शेयर बाजार जानकारी एकदम सर्टिक शेयर विश्लेषण। 
  • निर्देश और जानकारी देने वाले चार्टिंग तकनीक जो तुरंत निर्णय के लिए कारगर। 
  • पोर्टफोलिओ की जानकारी विस्तार से जान सकते है। 
  • डबल वेरिफिकेशन सिस्टम सिक्योरिटी मे सबसे सक्षम प्रणाली। 
  • बड़े बड़े निवेश के लिए सबसे अच्छी प्रणाली।

५ पैसा के बारे मे कुछ सवाल और उनके जवाब :


१ क्या ५ पैसा बिलकुल सेफ है ?

जी हा ५ पैसा सबसे विश्वसनीय डिस्काउंट ब्रोकर मे से एक है। SEBI भी इसको सेफ मानती हैं इनको २०१८ का अवार्ड भी मिला है। ५ पैसा एकमात्र लिस्टेड डिस्काउंट ब्रोकर है। 

२  ५ पैसा डीमैट खाता बंद कैसे करे ?

डीमैट ट्रेडिंग खाता बंद करने के लिए आपको अकाउंट क्लोजिंग फॉर्म डाउनलोड करके उसकी प्रिंट लेकर हस्ताक्षर करे और आपको ५ पैसा के ठाणे एड्रेस पर भेज देना है। अगर जॉइंट खाता है तो उनका भी हस्ताक्षर लेने होगा। जरुरी दस्तावेज की फोटोकॉपी भी कूरियर करनी है। 

३ ५ पैसा मे खाता चालू होने के लिए कितना समय लगता है ?

अगर आपने साड़ी प्रक्रिया पूरी की है तो २ से ३ घंटे मे आपका चालू हो जाता है ऑफलाइन प्रक्रिया २ दिन का समय लगता है। 

४  ऑनलाइन खाते का एक्टिवेशन  का स्टेटस कैसे देखे ?

इसके लिए आपको ५ पैसा की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना है और आपका मेल आयडी डालना है आपको एप्लीकेशन का स्टेटस दिखाया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ