-->

Angel Broking मै डीमैट ट्रेडिंग खाता कैसे खोले ? Trading account Opening

एंजेल ब्रोकिंग भारत के पुराने फुल सेवीके ब्रोकर मे से एक है और इसकी शुरवात १९८७ मे हुई और आज लगभग २ मिलियन से ज्यादा ग्राहक है। पुराणी और फुल सर्विस ब्रोकर होने के कारन इनके सबब्रोकर भी ज्यादा है।
और कंपनी के ब्रांच भी काफी मात्रा है चाहे आप कौन से भी शहर मे हो आपको इनकी ब्रांच मिल जाएगी। एंजेल ब्रोकिंग को BSE ,NSE ,और बाकि सभी एक्सचेंज की सदस्यता है।



एंजेल ब्रोकिंग अपने ग्राहकोंको इक्विटी ,मुद्रा निवेश ,पोर्टफोलिओ प्रबंधन ,लाइफ इन्शुरन्स ,ETF ,आईपीओ ,म्यूच्यूअल फण्ड ,कमोडिटी ,और लोन की सेवाएं प्रदान करती है। एंजेल ब्रोकिंग भी तकनीक मे मामले मे पीछे नहीं रहा अलग अलग विकसित ट्रेडिंग प्लेटफार्म प्रदान किये है। और इसके आलावा अलगो ट्रेडिंग भी शामिल है।


    एंजेल ब्रोकिंग के फायदे :

    • पूरी तरह से ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया पेपरलेस अकाउंट ओपनिंग। 
    • म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश का विकल्प। 
    • लगभग सभी बैंको द्वारा फण्ड ट्रांसफर कर सकते है। 
    • तकनिकी रूप से सक्षम ट्रेडिंग प्लेटफार्म और एप्लीकेशन प्रणाली। 
    • ARQ नामक अलगो ट्रेडिंग की नए टेक्नोलॉजी। 
    • पार्टनर प्रोग्राम द्वारा ज्यादा मात्रा सब ब्रोकर्स जिनसे व्यक्तिगत सहायता उपलब्ध। 
    • भारत मे फुल सर्विस ब्रोकर मे पहले ५ मे एंजेल ब्रोकिंग। 
    • अपडेटेड ट्रेडिंग प्लेटफार्म। 
    • इंट्राडे के निवेश के लिए ज्यादा मार्जिन की उपलब्धता। 
    • हर एक शेयर के बारे मे विस्तृत अभ्यास और रिपोर्ट शामिल। 
    • कई सारे निवेश के विकल्प एव बिमा सेवा भी शामिल। 
    • शेयर होल्डिंग पर लोन की सुविधा। 

    एंजेल ब्रोकिंग की सेवाएं :

    • इक्विटी निवेश 
    • म्यूच्यूअल फण्ड 
    • लाइफ इन्शुरन्स 
    • आईपीओ 
    • पोर्टफोलिओ मैनेजमेंट सेवा (पीएमएस )
    • रोबो सलाहगार सेवा 


    एंजेल ब्रोकिंग मे डीमैट ट्रेडिंग खाता खोलने का शुल्क :

    एंजेल ब्रोकिंग मे  आपको डीमैट खाता फ्री मे ओपन करके मिलेगा लेकिन आपको AMC एनुअल मेन्टेन्स चार्जेज ४५० रुपये हर साल भरनी होगी। 

    डिमैट ट्रेडिंग खाता खोलने के शुल्क  फ्री 
    वार्षिक रखरखाव शुल्क (AMC) ४५० हर साल 
    POA और KRA का शुल्क  ८६ रुपये और सेवा कर 

    इसके आलावा ब्रोकरेज के शुल्क के लिए एंजेल I -Trade प्लान विकसित किया है जिससे ब्रोकरेज की जानकारी निचे दी गई है। इस प्लान मे किसी भी प्रकार के अतिरिक्त छुपा शुल्क नहीं लगाया गया है। इस प्लान को अप्रैल २०१९ से शुरू किया गया है।

    एंजेल I-Trade प्लान 
    निवेश प्रकार  ब्रोकरेज 
    इक्विटी डिलीवरी  १५ रुपये प्रति आर्डर (५० हजार से ज्यादा के लिए ३० रुपये प्रति आर्डर )
    इक्विटी इंट्राडे १५ रुपये प्रति आर्डर (५० हजार से ज्यादा के लिए ३० रुपये प्रति आर्डर )
    इक्विटी फीचर और ऑप्शंस ३० रुपये प्रति आर्डर 
    मुद्रा फीचर और ऑप्शंस  ३० रुपये प्रति आर्डर 
    कमोडिटी  फीचर और ऑप्शंस  ३० रुपये प्रति आर्डर 

    एंजेल ब्रूकिंग मे डीमैट ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    हलाकि आप इस प्रक्रिया को पेपरलेस तरीके के से भी कर सकते है  जिसके लिए आपको इन दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

    आयडी प्रूफ डाक्यूमेंट्स :(इन मे कोई १ )
    • पैन कार्ड 
    • पासपोर्ट 
    • वोटर आयडी 
    • ड्राइविंग लाइसेंस 
    एड्रेस प्रूफ दस्तावेज :
    • पासपोर्ट 
    • वोटर आय डी 
    • ड्राइविंग लाइसेंस 
    • लाइट बिल 
    • बैंक पासबुक 

    एंजेल डीमैट ट्रेडिंग खाता खोलने की प्रक्रिया विस्तार से :

    हर एक ब्रोकर के जैसे ही २ तरीके से आप खाता शुरू कर सकते है। 

    १ ऑनलाइन आधार कार्ड के जरिये। 
    २ एंजेल ब्रोकिंग के कार्यालय मे जाकर या फिर सब ब्रोकर के जरिये खता खोलना।

    सौजन्य :एंजेल ब्रोकिंग 


      ऑनलाइन आधार कार्ड के जरिय:
    • सबसे पहले आपको एंजेल ब्रोकिंग की वेबसाइट पर जाना है उसके लिए यहाँ क्लिक करे एंजेल ब्रूकिंग अकाउंट ओपनिंग 
    • ओपन करने के बाद आपको सामने ही एक फॉर्म दिखेगा उसको भरना है उसपर आपका नाम मोबाइल नंबर और आपके शहर का नाम डालना है। 

    • उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसपर आपको जन्मतिथि पैन कार्ड नंबर और ईमेल आयडी डालना है साथ ही निचे बैंक खाता नंबर और IFSC कोड डालना है। 

    • निचे आपको सबमिट पर क्लिक करना है लेकिन उसके पहले आपको ऑफर दिखाए जाएगी जिसमे आपको खाता खोलने के लिए छूट भी मिलेगी। 
    • उसके बाद आपको आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना है उसके लिए आप डिजिलॉकर का भी इस्तेमाल कर सकते है। या फिर सीधा सिर्फ नंबर भी डाल सकते है। 

    • इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपको सभी आवशयक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है। 

    • फिर उसके बाद आधार कार्ड के जरिये इ हस्ताक्षर करना है। 
    • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको मेल आयडी के जरिये आपका क्लाइंट आयडी और पासवर्ड मिल जायेगा उससे आपको एंजेल ब्रोकिंग के प्लेटफार्म पर लोग इन करके निवेश शुरू कर सकते है। 

    २ ऑफ़ लाइन खाता खोलने की प्रक्रिया :

    ऑफ लाइन खाता खोलने के लिए आपको एंजेल ब्रूकिंग के कार्यालय मे जाना होगा आप सब ब्रोकर के पास भी जा सकते है। और अगर आस पास कोई ब्रांच नहीं है तो आप कॉल करके भी अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते है। उसके बाद आपको सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करके आवेदन फॉर्म के साथ जोड़कर सबमिट करना है। उसके बाद आपको मेल आयडी द्वारा क्लाइंट कोड और पासवर्ड भेज दिया जायेगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते है। आवेदन फॉर्म 

    कैसे चेक करे एंजेल ब्रोकिंग का अकाउंट ओपनिंग स्टेटस ?

    अगर आपने ब्रांच मे जाकर खाता खोला है तो आपके ब्रांच के सम्बंधित अधिकारी से पूछताछ करनी होगी इसके आलावा सीधा एंजेल ब्रोकिंग के वेबसाइट पर जाकर भी आप खाते का स्टेटस जान सकते है। 

    ग्राहक सेवा मेल आयडी :[email protected]
    ग्राहक सेवा नंबर :०२२ ३३५५११११ /०२२ ४२१८५४५४ 

    एंजेल ब्रोकिंग खाते को बंद कैसे करे ?

    अगर किसी कारन से आप एंजेल ब्रोकिंग से निवेश नहीं कर रहे है और आप इसे बिना बंद किये ऐसे ही रखा तो आपको चार्जेज देने पड़ सकते है इससे अच्छा है खाते को बंद कर दे। 

    ध्यान दे की आप ऑनलाइन /मेल या फिर कॉल करके खाता बंद नहीं कर सकते इसके लिए आपको ब्रांच मे जाकर फॉर्म भरना जरुरी है। 

    एंजेल ब्रोकिंग खाता बंद करने की प्रक्रिया :

    • आपके पास के एंजेल ब्रोकिंग की शाखा मे आपको जाना होगा। 
    • अगर आपने कुछ शेयर ख़रीदे है तो उससे बेचना होगा अगर आप उनको रखना चाहते है तो उनको दूसरे डिमैट खाते पर ट्रांसफर करना होगा। 
    • उसके बाद खाता बंद करने का फॉर्म भरकर ब्रांच मे सबमिट कर देना है। आप इस फॉर्म को वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते है। खाता बंद करने का फॉर्म  
    • खाता बंद होने के लिए ७ दिन लग सकते है आपको खाता पूरी तरह से बंद हुआ है या नहीं यह बात सुनिश्चित करनी होगी। 


    एंजेल ब्रोकिंग के ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

    सभी ब्रोकर्स की तरह एंजेल ब्रोकिंग भी निवेश को बढ़ावा देने के लिए नए तकनीक और सुविधा देने की कोशिश करती है इसमे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है ट्रेडिंग प्लेटफार्म। 

    १ एंजेल ब्रोकिंग मोबाइल एप्लीकेशन :

    एंजेल ब्रोकिंग मोबाइल एप्लीकेशन इसमे ARQ नमक सलाहगार प्रणाली इस्तामेल की गए है। इससे निवेश करना काफी आसान और शेयर पर नजर बनाये रखना भी आसान हो जाता है। इसमे कई सारे फीचर्स शामिल है। 
    • लाइव मार्किट वाच 
    • ARQ सलाहगार प्रणाली 
    • कैंडल स्टिक, और अन्य एडवांस चार्टिंग तकनीक। 
    • ऑनलाइन पैसे हस्तांतरण संभव। 
    • निवेश के मौको के लिए व्यक्तिगत सलाह। 

    २ एंजेल आई वेब प्लेटफार्म :

    इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको एंजेल ब्रोकिंग के वेबसाइट पर जाकर लोग इन करना है ये सबसे आसान निवेश प्लेटफार्म माना जाता है। 

    • सभी तरह के शेयर बाजार खबर एक ही जगह। 
    • जलद गति से निवेश संभव खासतौर पर इंट्रा डे के लिए 
    •  लाइव शेयर वाच। 
    • हर एक शेयर की रिसर्च रिपोर्ट की जानकारी उपलब्ध। 

    ३ एंजेल स्पीड प्रो :

    एंजेल प्रो एक ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर है जिसको आपको डाउनलोड करना पड़ता है जो लोग ज्यादा मात्रा मे निवेश करते है उनके लिए यहाँ प्लेटफार्म उपयोगी साबित होता है। 

    • रियल टाइम शेयर की कीमत और लाइव खरीद बिक्री डाटा। 
    • २० सालो से अधिक का शेयर का रिसर्च जानकारी उप्लाभ्दा। 
    • शेयर होल्डिंग पोर्टफोलिओ मे शेयर का ताज़ा हाल दिखता है। 
    • शेयर की हर एक खबर अधिक जानकारी के साथ। 

    ४ एंजेल वेल्थ :

    यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो निवेश के शुरवाती दिनों मे काफी उपयुक्त साबित हो सकता है। म्यूच्यूअल फण्ड की निवेश की जानकरी के लिए सबसे बढ़िया अप्प मन जाता है। 
    • आप इस एप्लीकेशन के जरिये सेविंग खाता कॉल सकते है। 
    • ARQ सलाहगार सेवा उपलब्ध। 
    • म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश और उसका पोर्टफोलिओ विस्तार से देखने की सुविधा। 
    • म्यूच्यूअल फण्ड मे SIP की सुविधा। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ