-->

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) सिक्योरिटीज मे खाता खोलने की जानकारी और विश्लेषण(Review) हिंदी मे

एचडीएफसी ऑनलाइन सिक्योरिटीज जो की फुल टाइम सर्विस ब्रोकर है और इसकी शुरवात २००० मे हुई और HDFC बैंक  का हिस्सा है। एचडीएफसी  सिक्योरिटीज शेयर मार्किट ब्रोकिंग और डीमैट सेवा प्रदान करती है इसके आलावा आप सेविंग खाता भी निकल सकते है। ३००  से अधिक शहरों मे ऑफलाइन ब्रांचेज उप्लाभ्दा है। तो चलिए जानते पूरी जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के बारे मे।


    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के उत्पाद और सेवाएं :

    • इक्विटी निवेश 
    • डेरिवटीएएस 
    • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश 
    • मुद्रा निवेश 
    • SIP सेवा 
    • रिसर्च और सलाह सेवा 
    • फिक्स्ड डिपाजिट 
    • बिमा 
    • ETF 

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के फायदे :

    • ३ इन डीमैट निवेश और सेविंग खाता जिससे अंतगर्त व्यव्हार जल्द और आसान हो जाते है.
    • सभी ब्रोकर मे एक सबसे बड़ा विशसनिया ब्रोकर 
    •  एचडीएफसी सिक्योरिटीज शेयर बाजार मे निवेश के साथ ही शेयर बाजार के बरिकीओ को समझने के लिए शिक्षा और वीडियो सेमिनार भी उपलब्द कराती है। 
    • NRI निवेश संभव 
    • आप आईपीओ म्यूच्यूअल फंड्स मे ऑनलाइन निवेश कर सकते है। 
    • सभी सेगमेंट मे निवेश संभव। 
    • नए और पुराने सभी ग्राहकको के लिए आसान और अच्छे निवेश प्लेटफार्म। 

    खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • पासपोर्ट साइज फोटो 
    • पैन कार्ड 
    • बैंक खता पासबुक /चेक बुक 
    • आधार कार्ड /वोटर आयडी 
    • बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप (कमोडिटी मे निवेश करने के लिए इनकम प्रूफ देना जरुरी )

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज  मे खाता खोलने की जानकारी :

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज ऑनलाइन खाता खोलने की प्रोसेस नहीं देती है लेकिन बैंक से जुड़े होने के कारन आप आसानी से HDFC बैंक की शाखा मे जाकर खाता खोल सकते है। जो की हर शहर मे है। आप २ तरह से खाता खोल सकते है। 

    १ ऑनलाइन खाता खोलने की रिक्वेस्ट करके:


    • आप hdfc सिक्योरिटीज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिक्वेस्ट दे सकते है जिसमे आपको नाम मोबाइल नंबर मेल आयडी शहर का नाम डालकर सबमिट करना है। 
    • उसके बाद आपको एचडीएफसी सिक्योरिटीज सेल्स टीम का एक प्रतिनिधि आपको कॉल करेगा आपसे मिलके सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी फिर २ दिन के अंदर आपका खाता चालू हो जायेगा। 

    २   HDFC सिक्योरिटीज HDFC बैंक का हिस्सा होने के कारन आप बिना किसी परेशानी निजी HDFC बैंक के ब्रांच मे जाकर निवेश खाता खोल सकते है। जरुरी दस्तावेज और सब प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका खता २ दिन मे चालू हो जायेगा। 

    कृपया ध्यान दे :खाता खोलने के बाद आपका पासवर्ड आपको पोस्ट द्वारा भेजा जाता है 

    डीमैट निवेश खाता खोलने का शुल्क :


    खाता प्रकारशुल्क 
    निवेश खाता खोलने का शुल्क ९९९ 
    निवेश खता AMC शुल्क फ्री 
    डिमैट खता खोलने का शुल्क फ्री 
    डिमैट खाते का AMC शुल्क ७५० हर साल 

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज फिक्स्ड ब्रोकरेज शुल्क प्लान :

    निवेश प्रकार  शुल्क 
    इक्विटी डिलीवरी 0.५   प्रतिशत या फिर २५ रुपये जो ज्यादा हो 
    इक्विटी इंट्राडे ०.१ प्रतिशत 
    इक्विटी फीचर ०.५ प्रतिशत या फिर २५ रुपये जो ज्यादा हो 
    इक्विटी ऑप्शंस १०० प्रति लोट 
    मुद्रा फीचर २३ प्रति कॉन्ट्रैक्ट 
    मुद्रा ऑप्शंस २० प्रति कॉन्ट्रैक्ट 

    एचडीएफसी के ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

    १ एचडीएफसी सिक्योरिटीज वेबसाइट :

    एचडीएफसी  सेकररीटीएस मे निवेश करने का सबसे पहले और आसान मार्ग है है उनकी वेबसाइट द्वारा क्लाइंट आयडी और पासवर्ड डालकर शुरू करना। इसके लिए किसी सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं है आप किसी भी डिवाइस से इस वेबसाइट पर लोग इन कर सकते है। इसकी विशेषताएं 

    • एक ही प्लेटफार्म से आप सभी सेगमेंट मे निवेश कर सकते है। 
    • आईपीओ म्यूच्यूअल फण्ड जैसे अन्य उप्ताद मे ऑनलाइन निवेश 
    • आपके जरुरत के अनुसार वाच लिस्ट तैयार करने की सुविधा। 
    • स्माल केस सुविधा 
    • आपके लिंक किये गए HDFC डीमैट खाते से आप डीमैट बैलेंस चेक कर सकते है। 
    • अगर आपको किसी शेयर को निर्धारित कीमत पर खरीदना है तो आप प्राइस अलर्ट सेट कर सकते है। 
    • शेयर बेचने के बाद आप किसी भी समय फण्ड बॅलन्स को खाते मे ले सकते है। 
    • सबसे लेटेस्ट तकनीक से लेस्स चार्ट और ग्राफ्स 
    २ HDFC सिक्योरिटीज मोबाइल एप्लीकेशन :
    HDFC सिक्योरिटीज का मोबाइल एप्लीकेशन जो निवेश को अलग स्तर पर ले जाता है। आप उसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस एप्लीकेशन को आप भारत के ११ भाषा मे इस्तेमॉल कर सकते है। 
    • सभी सेगमेंट मे निवेश संभव। 
    • एप्लीकेशन से ऑनलाइन आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते है। 
    • लाइव मार्किट वाच और अपडेट्स 
    • शेयर के समन्धि सभी जानकारी एप्लीकेशन मे मौजूद 
    • लाइव इंट्राडे चार्ट्स और ग्राफ्स 
    • आप जरुरत के अनुसार अलग अलग वाच लिस्ट बना सकते है। 
    • शेयर होल्डिंग और पोर्टफोलिओ को अच्छे अंदाज़ मे दिखता है। 
    • शेयर के रिसर्च सलाह से आप शेयर के कॉल जानकारी प्राप्त कर सकते है। 
    • शेयर बाजार की खबरें
    • लाइव सेमिनार की सुविधा 
    ३ HDFC प्रो टर्मिनल ब्लिंक निवेश प्लेटफार्म :

    यह एक सॉफ्टवेयर है जो टर्मिनल आधारित प्लेटफार्म है। और सबसे ज्यादा निवेश करने वाले ट्रेडर्स के लिए बहुत फायदेमंद है। 

    • रियल टाइम बाजार की जानकारी। 
    • मार्किट रिसर्च और शेयर समन्धि सलाह कॉल सेवा मुफ्त मे एप्लीकेशन पर अवेलेबल है। 
    • अल्गो ट्रेडिंग के माध्यम से मार्किट को समझाता है। 
    • चार्ट्स से ही शेयर की आर्डर कर सकते है। 
    • खुद की वाच लिस्ट बनाने की अनुमति। 
    • लगभग ८ प्रकार की चार्ट सेवा। 
    ब्लिंक प्रो टर्मिनल का प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने के लिए आपको सालाना १९९९ रुपये देने होंगे। 
    निवेश प्लेटफार्म के आलावा HDFC सिक्योरिटीज कुछ और ऐसी सेवाएं देता है जिन्हे जानना जरुरी होगा। 

    १ HDFC सिक्योरिटीज स्मॉलकेस :

    HDFC सिक्योरिटीज जो की ३र्ड पार्टी ब्रोकरेज की जरिये दी जाती है। स्माल केस मे २ से लेकर ५० शेयर एक साथ होते है जो चुने हुए एक लक्ष्य पर आधारित होते है। जिसे बास्केट कहते है। 

    • ४ प्रकार के थीम के ऊपर स्माल केस चुन सकते है। 
    • ५५ से ज्यादा स्माल केस बास्केट से चुनने की अनुमति 
    • आप एप्लीकेशन द्वारा स्माल केस की जानकारी कही पर भी चेक कर सकते है। 
    • १ क्लिक मे एक से ज्यादा शेयर खरीद सकते है। 
    • स्माल केस मे SIP करने की अनुमति। 
    • आपके जरुरत और आपके मनचाहे शेयर मे स्माल केस करने की अनुमति। 
    २ HDFC डिजिफियाई म्यूच्यूअल फण्ड निवेश प्लेटफार्म :

    इस प्लेटफार्म के जरिये आप म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश कर सकते है। और उसके बाद आप आपके म्यूच्यूअल फण्ड होल्डिंग पर नजर रख सकते है। 

    • कभी भी और कही से भी  म्यूच्यूअल फण्ड पर नजर रख सकते है। 
    • ३० से ज्यादा म्यूच्यूअल फण्ड से निवेश करने की सुविधा 
    • SIP सुविधा से निवेश संभव 
    • बिना किसी कागजात के म्यूच्यूअल फण्ड निवेश। 
    ३ आर्य वर्चुअल असिस्टेंट निवेश प्लेटफार्म :

    HDFC सिक्योरिटीज मे आप आर्या जो की वौइस् इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट है जिससे आप HDFC सिक्योरिटीज पर वोइस कमांड के माध्यम से आर्डर प्लेस कर सकते है। 

    ४ डायल एंड ट्रेड निवेश प्लेटफार्म :
    सबसे पुराण ये माधयम आज भी उतना ही लोकप्रिय है। जिससे दिए नंबर पर कॉल करके आप शेयर खरीद या बेच सकते है। 

      मेरी राय :

      HDFC सिक्योरिटीज मे खाता खोलना विश्वसनीय और आसान है क्यों की आप बैंक के ब्रांच मे जाकर खाता खोल सकते है। इनके निवेश प्लेटफार्म भी अच्छे है ब्लिंक सॉफ्टवेयर के लिए जो शुल्क है वो ज्यादा लगता है। इसके आलावा रिसर्च की बात करे तो HDFC सिक्योरिटीज का रिसर्च अनुभवी टीम के हाथ मे और अच्छा है
      लेकिन ब्रोकरेज शुल्क ज्यादा है जिससे नए निवेशक को नुकसान हो सकते है। 

      एक टिप्पणी भेजें

      0 टिप्पणियाँ