-->

Kisan Credit Card क्या है ,कैसे ले पूरी जानकारी हिंदी मे

किसान क्रेडिट कार्ड नाम से आप पता लगा सकते है की ये क्या है। जैसे आम क्रेडिट कार्ड आपको क्रेडिट कार्ड द्वारा क्रेडिट लोन की सेवा देते है ठीक उसी तरह का ये किसान क्रेडिट कार्ड है। जैसे बाकि क्रेडिट कार्ड से आप मनचाहे शॉपिंग इलेक्ट्रॉनिक चीजे खरीद सकते वैसे किसान क्रेडिट कार्ड मे नहीं होता है। किसान क्रेडिट कार्ड होने के कारन आप इसे खेती से साम्नाधित उपकरण बीज इस प्रकार की कारणों से इस्तेमाल कर सकते है। खेती शुरू करने से पहले आप इससे उधर ले सकते है और फिर बाद मे खेती का धान बेच कर आप इसे चूका सकते है।



    किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं :

    • किसान क्रेडिट आप आपके खेती मे जरुरी आर्थिक सहाय के लिए इस्तेमाल कर सकते है। 
    • आप आपके खेती के लिए अन्य जरुरी साधन खरीद सकते है जैसे वाटर पंप। 
    • किसान क्रेडिट कार्ड धारक को बिमा कवर भी मिलता है 
    • धान कटाई के बाद के खर्चे के लिए इस्तेमाल संभव 
    • खेती की शुरवाती सिंचाई के लिए लोन की सुविधा। 
    • पेसोनाल अपघात बिमा की सुविधा। 
    • जो किसान इस योजना के लिए पात्र है उन्हें उनके लिए जो क्रेडिट कार्ड मिलता है स्मार्ट कार्ड होता है जो डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों जैसा इस्तेमाल कर सकते है। 
    • आप आपके क्रेडिट लिमिट मे से कितनी भी राशि निकल सकते है और उसको वापिस करने के लिए आपको १२ महीने का अवधि मिलता है। 
    • अगर आप क्रेडिट लेकर अच्छी तरह से वापिस कर रहे है तो बैंक आपकी कार्ड की वैध तिथि बढ़ा भी सकती है। 
    • इसके आलावा आपके क्रेडिट हिस्ट्री के अनुसार बैंक आपकी क्रेडिट लिमिटे बढ़ा भी सकती है। 
    • अगर नेसर्गिक आपत्ति से आपके खेतो को नुकसान होता है तो आपको लोन को फिर से सेट किया जा सकते है। 
    • भारत सरकार ने इस साल 25 लाख नए   किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये है। 

    किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे :

    • लोन वापिस करने मे लचीला पैन एव आसान बिना किसी परेशानी लोन मिलता है। 
    • सभी तरह के जरूरतों के लिए टर्म लोन लेने की सुविधा ,
    • आप आपके क्रेडिट कार्ड वाली किसी भी ब्रांच से पैसे निकल सकते है। 
    • क्रेडिट लोन सुविधा ३ साल के लिए होती है। 
    • कम से कम दस्तावेजों के साथ आपको किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता है। 
    • आपको सेंद्रिय खत बीज की खरेदी के लिए मदत की जाती है। 


    किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरुरी पात्रता :

    किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कुछ ज्यादा जटिल प्रक्रिया नहीं है इसके लिए आपकी खेती होना जरुरी या फिर आप खेती पर काम करते हो या फिर कृषि उत्पादन की प्रक्रिया का हिस्सा हो तो आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाता है।

    किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरुरी दस्तावेज :


    1. एक वैध आयडी प्रूफ पैन कार्ड ,ड्राइविंग ,वोटर आयडी ,
    2. वैध एड्रेस प्रूफ 
    3. पासपोर्ट साइज फोटो 
    4. किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन फॉर्म  यहाँ पर क्लिक करके आप फॉर्मेट देख सकते है। (किसान क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म )

    किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया :

    किसान क्रेडिट कार्ड आप ग्रामीण बैंक सहकारी बैंक पब्लिक और कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंको के सहायता से निकल सकते है हर एक बैंक की अपनी एक प्रक्रिया है मे आपको यहाँ एक जनरल प्रोसेस की जानकारी देने वाले वैसे लगभग सभी बैंको मे प्रोसेस सामान होती है। 

    • सबसे पहले आपको बैंक के अधिकृत वेबसाइट पर लोग इन करना हैं। 
    • उसके बाद क्रेडी कार्ड्स की लिस्ट मे से किसान क्रेडिट कार्ड चुनना है। 
    • उसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा। 
    • आवेदन फॉर्म मे सभी जरुरी जानकारी भरनी है और इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है। 
    • उसके बाद एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा और आपको एक रेफरेन्स नंबर मिलेगा। 
    • उसके बाद अगर आप इस योजना के लिए पात्र है तो तो फिर आगे की प्रोसेस की जाएगी जिसमे आपको दस्तावेज भेजने होंगे या फिर आपके घर पे दस्तावेज लिए जायेंगे। 
    • सभी प्रोसेस पूरी होने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड आपको पोस्ट द्वारा भेजा जायेगा। 

    किसान क्रेडिट कार्ड मे लोन का हफ्ता भरने की प्रक्रिया :


    किसान क्रेडिट कार्ड मे लोन लेने के बाद आपको उसे चुकता करने के लिए आपका खेती का हंगाम ख़तम होने के बाद आपको मिले नफे से आप पैसे को चुकता कर सकते है। इसके लिए खरीब और रबी ऐसे २ हंगाम होते है ज्यादातर इन्ही मौसम के अनुसार आपको पैसे चूकते करने होते है लेकिन फिर भी हर बैंक के अपने अलग नियम होते है उनके आधार पर तारीख चुनी जाती है। 


    किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरे :


    किसान क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार ने कोई ब्याजदर नहीं निश्चित की है। लेकिन हर एक बैंक की ब्याजदर अलग होती है। आप निचे की लिक पर जाकर टॉप बैंक की बाजदारे चेक कर सकते है। 

    किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलनेवाली लोन की राशि :


    जब आप बैंक मे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते है उसके बाद बैंक आपकी लोन वापिस करने की क्षमता को देखता है। इसके आलावा कई और ऐसी बाते है जिनपर आपके लोन की राशि निर्भर करती है। 

    • आपके पास जितनी ज्यादा उपजाऊ जमीन होगी उतना ज्यादा आपको लोन मिल सकते है। 
    • इसके आलावा बैंक हर साल को आपकी क्रेडिट लिमिट १० प्रतिशत से बढाती है। 

    किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवाल और उनके जवाब :


    १ किसान क्रेडिट कार्ड कितने साल के लिए वैध है ?
    किसान क्रेडिट कार्ड लेने के बाद लगभग ५ साल के लिए वैध होता है। 

    २ किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज देना पड़ता है ?
    जैसे मैंने पहले बताया की किसान क्रेडिट कार्ड का ब्याजदर हर बैंक का अलग है लेकिन फिर औसत ब्याजदर ७ से ९ प्रतिशत है। 

    ३ फार्म लोन कैसे ले ?

    फार्म लोन लेने के लिए आपको जरुरी दस्रावेज देने होंगे जिनसे आप इस योजना के लिए पत्र है ऐसा तय हो जाये। 

    ४ किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए क्या सिक्योरिटी डिपाजिट देना पड़ता है ?

     लाख तक के लिमिट के लिए आपको सिर्फ फसल की जानकारी और दस्तवेज देने पड़ते है। लेकिन ३ लाख से ज्यादा के लिए आपको प्रासंगिक सिक्योरिटी जमा करनी होती है। जिसमे आपको कुछ गिरवी रखना पड़ता है। 

    ५ किसान क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करे ?
    आप जिस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड लिए बैंक आपको उसके लिए हेल्पलाइन नंबर देती है इसके आलावा आप नेट बैंकिंग से भी इसकी जानकारी देख सकते है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ