-->

निर्मल बंग सिक्योरिटीज का विश्लेषण और खाता खोलने की जानकारी

निर्मल बंग एक फुल टाइम शेयर दलाल है। और इसकी शुरवात १९८६ मे हुई मतलब बोहोत पुराण ब्रोकर मान सकते है। निर्मल बंग सिक्योरिटीज निर्मल बंग ग्रुप का हिस्सा है जो की एक वित्त्तीय सेवा देने वाली कंपनी है। निर्मल बंग के द्वारा आप सभी सेगमेंट मे निवेश कर सकते है। रिटेल ब्रोकिंग सेवा मे निर्मल बंग बोहोत लोकप्रिय है।



    निर्मल बंग सिक्योरिटीज की उत्पाद और सेवाएं :


    • इक्विटी 
    • मुद्रा निवेश 
    • कमोडिटी निवेश 
    • डेरवाटिएस 
    • आईपीओ निवेश 
    • पीएमएस 
    • म्यूच्यूअल फण्ड 

    निर्मल बंग सिक्योरिटीज के फायदे :

    • एक फुल टाइम सेवा ब्रोकर होने के बाद भी बजट ब्रोकरेज शुल्क 
    • बियॉन्ड मार्किट  नाम की मासिक पत्रिका बिलकुल मुफ्त मे उप्लाभ्दा 
    • अच्छे और उपयुक्त निवेश प्लेटफार्म 
    • बुनियादी रिसर्च सेवा 
    • रिस्क मैनेजमेंट ऑफ़ बैक ऑफिस सॉफ्टवेयर 
    • सभी शहरों मे शाखा  
    • ३० साल से ज्यादा का अनुभव 


    खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    पासपोर्ट साइज फोटो

    पैन कार्ड

    बैंक खता पासबुक /चेक बुक

    आधार कार्ड /वोटर आयडी

    बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप (कमोडिटी मे निवेश करने के लिए इनकम प्रूफ देना जरुरी )


    निर्मल बंग सिक्योरिटीज मे निवेश खता कैसे खोले ?


    आप निर्मल बंग मे ऑनलाइन खाता खोलने के लिए फॉर्म भर सकते है इसके आलावा खाता खोलने के २ रस्ते है। 

    १ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म द्वारा :(डिजिटल KYC )

    • यहाँ पर सबसे पहले आपको निर्मल बंग के वेबसाइट पर जाना है और ओपन अकाउंट की लिंक पर क्लिक करना है। 

    • उसके बाद आपका नाम मेल आयडी और नंबर डालना है और मोबाइल नंबर पर OTP से वेरिफीय करना है। 
    • उसके बाद आपको ऑनलाइन खाता खोलने के लिए पूछा जायेगा आपको कन्फर्म करके फिर से मोबाइल नंबर डालना है और एक और OTP से उसे वेरिफीय करना है। 
    •  उसके बाद ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रया शुरू हो जाएगी और सबसे पहले आपको पैन कार्ड का नंबर डालना को कहा जायेगा। 

    • KYC पैन वेरिफीय होने के बाद पूरा नाम डालकर आगे प्रोसीड करना है।
    • उसके बाद FACTA इनकम समबन्धी कुछ सवाल पूछे जायेंगे आपको यस और नो मे जवाब देना है। 

    • उसके बाद जन्मा तारीख और आधार कार्ड का नंबर डालना हैा और आगे सबमिट करना है। 

    • उसके बाद आपको आपकी बेसिक जानकारी और एड्रेस डालना है। 

    • उसके बाद बैंक खाते का नंबर और IFSC कोड की जानकारी भरनी है। 

    • आगे आपको जिस सेगमेंट मे निवेश करना है उसपर टिक करना है और ब्रोकरेज शुल्क के प्लान को चुनना है। 
    • बाद के स्टेप मे आपको जरुरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है। (कमोडिटी के लिए इनकम प्रूफ सबमिट करना अनिवार्य )
    • उसके बाद आधार कार्ड के जरिये इ हस्ताक्षर करके आपका खाता चालू हो जायेगा।
    • आपका खाता पूरी तरह से सक्रिय करने के लिए आपको POA को डाउनलोड करके उसपर हस्ताक्षर करके निर्मल बंग के पते पर भेजना होगा। 
    • २ घंटे के अंदर आपका खाता ऑनलाइन चालू हो जाता है और आप निवेश की शुरवात कर सकते है। 
    • निर्मल बंग का कार्यालयन पता 
    • B-302, Marathon Innova,
    • Nr.Peninsula Corporate Park
    • Lower Parel(W),

    २ निर्मल बंग के शाखा मे जाकर :

    आप निर्मल बंग के ब्राँच मे जाकर निवेश खाता खोल सकते है जो की सिर्फ बड़े शहरों मे है। आप विजिट करके सभी परक्रिया पूरी करके खाता खोल सकते है। 

    ३  आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके भेजना :

    • सबसे पहले आपको निर्मल बंग के वेबसाइट पर जाना है। आप इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। आवेदन फॉर्म्स
    • उसके बाद सपोर्ट और डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है। 
    • आपको उस पेज पर KYC और आवेदन फॉर्म के पीडीऍफ़ मिलेंगे। 
    • अकॉउंट ओपनिंग फॉर्म को डाउनलोड करके आपको उसकी प्रिंट आउट निकालनी है। 
    • उसके बाद उसको भरके जरुरी दस्ताएज साथ मे जोड़कर हस्ताक्षर के बाद आपके प्लान का चेक भी आपको जोड़ना है। 
    • उसके बाद कंपनी के पते पर भेज देना है। 
    • आवेदन फॉर्म निर्मल बंग के पास पहुंचने के बाद ४ दिन मे आपका खता चालू हो जा है। 

    निर्मल बंग मे खाता खोलने का शुल्क :



    खाता प्रकारशुल्क 
    निवेश खाता खोलने का शुल्क ० 
    निवेश खता AMC शुल्क ० 
    डिमैट खता खोलने का शुल्क ० 
    डिमैट खाते का AMC शुल्क २०० हर साल 


    निर्मल बंग बेसिक ब्रोकरेज शुल्क :


    निवेश प्रकार  शुल्क 
    इक्विटी डिलीवरी 0.२    प्रतिशत 
    इक्विटी इंट्राडे ०.०२ प्रतिशत 
    इक्विटी फीचर ०.०२ प्रतिशत 
    इक्विटी ऑप्शंस ३५  प्रति लोट 
    मुद्रा फीचर ०.०२ प्रतिशत 
    मुद्रा ऑप्शंस २० प्रति लोट 


    निर्मल बंग सिक्योरिटीज के निवेश प्लेटफार्म :


    १ निर्मल बंग ट्रेड वेब बेस्ड निवेश प्लेटफार्म :

    इस वेब बेस्ड निवेश प्लेटफार्म मे आपको कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं पड़ती है। आप सीधे निर्मल बंग के वेबसाइट पर जाकर आपके आयडी और पासवर्ड द्वारा लोग इन कर सकते है। सभी निवेश प्लॅटफॉम मे सबसे हल्का और उपयोग मे आसान प्लेटफार्म  है। इसके जरिये आप सभी सेगमेंट मे निवेश कर सकते है। 

    २ ओडिन डाइट टर्मिनल आधार निवेश प्लेटफार्म :

    ओडिन डाइट एक टर्मिनल आधारित सॉफ्टवेयर है जिसको आपके फ़ोन मे इनस्टॉल करना पड़ता है। इसकी विशेषताएं 

    • रियल टाइम शेयर और मार्किट डाटा 
    • लाइव मार्किट वाच 
    • आर्डर प्लेसमेंट मे बोहोत आसान 
    • आपके जरुरत के अनुसार वाच लिस्ट बना सकते है। 
    • फण्ड ट्रांसफर की सुविधा 
    • पीएमएस द्वारा पोर्टफोलिओ पर नजर रख सकते है। 

    ३ बियॉन्ड मोबाइल एप्लीकेशन :

    बियॉन्ड मोबाइल एप्लीकेशन के मदत से आप कही से भी निवेश कर सकते है इसकी कुछ विशेषताएं 

    • आसान और रचनामत्मक यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस और फीचर्स 
    • लाइव मार्किट वाच 
    • फण्ड ट्रांसफर की सुविधा 
    • सभी तरह चार्टिंग सेवा उप्लाभ्दा 
    • शेयर रिसर्च के लिए हिस्ट्रोइस डाटा चार्ट 
    • ब्रांच लोकेटर द्वारा आपकी शहर की ब्रांच का एड्रेस पता कर सकते है। 
    • शेयर होल्डिंग पर नजर 
    ४ निर्मल बंग बैक ऑफिस एप्लीकेशन :

    इस एप्लीकेशन से मदत से निर्मल बंग के ग्राहक उनका फाइनेंसियल स्टेटमेंट आदि की जानकारी जांच सकते है। इसकी विशेषताएं 

    • सभी तरह का आर्थिक विवरण और रिपोर्ट्स
    • नेशनल कॅश सगमेंट की जानकरी 

    ५ निर्मल बंग कॉल एंड ट्रेड सेवा :

    निर्मल बंग मे फ़ोन पर शेयर मार्किट निवेश कर सकते है और निर्मल बंग आपको यह सेवा फ्री मे देता है। 

    निर्मल बंग बियॉन्ड मार्किट मासिक 

    निर्मल बंग मुफ्त मे बियॉन्ड मार्किट नाम का मासिक देता है जिसमे शेयर के रिसर्च के आलावा मार्किट का हल अनुभवी रिपोर्ट्स और शेयर बाजार की शिक्षा समन्धि लेख देता है जो की नए निवेश करनेवालों को बोहोत मदतगार साबित हो सकते है। 

    मेरी राय :

    निर्मल बंग निस्किट तौर पर एक अच्छा स्टॉक ब्रोकर है लेकिन आप उनके पास ३ इन १ खता नहीं खोल सकते है। इसके आवला चार्टिंग और तकनीक के मामले ये आपसे छुपे शुल्क लेता है। इसके आलावा NRI निवेश संभव नहीं है। निवेश प्लेटफार्म को और अच्छा बना सकते है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ