-->

रेलिगेयर ऑनलाइन (Religare Securities) सिक्योरिटीज मे खाता खोलने की जानकारी और विश्लेषण(Review) हिंदी मे


रेलीगेर ऑनलाइन सिक्योरिटीज जो की फुल टाइम सर्विस ब्रोकर है और इसकी शुरवात १९८६ मे हुई और रेलगेर इंटरप्राइजेज फाइनेंसियल ग्रुप का हिस्सा है। रेलगेर ऑनलाइन शेयर मार्किट ब्रोकिंग और डीमैट सेवा प्रदान करती है। ५०० से अधिक शहरों मे ऑफलाइन ब्रांचेज उप्लाभ्दा है। तो चलिए जानते पूरी जानकारी रेलिगरे सिक्योरिटीज की।


    रेलीगेर सिक्योरिटीज  की उत्पाद और सेवाएं :

    • इक्विटी निवेश 
    • डेरिवटीएएस 
    • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश 
    • मुद्रा निवेश 
    • SIP सेवा 
    • रिसर्च और सलाह सेवा 

    रेलीगेर सिक्योरिटीज के फायदे :

    • कॉल और ट्रेड ट्रेड की सेवा से शेयर खरीदने पर सिर्फ १० रुपये पैर आर्डर बर्कराज शुल्क लिया जाता है। 
    • शेयर के ऊपर मार्जिन की सेवा उपलब्द। 
    • सिर्फ २५०० रुपये एक बार भरने के बाद जीवनभर के लिए AMC फ्री खाता 
    • शेयर रिसर्च के लिए अनुभवी स्टाफ और तकनीक 
    • आप रेलगेर के किसी भी ब्रांच मे चेक डिपाजिट करके आपके निवेश खाता मे फण्ड ऐड कर सकते है। 
    • बिना इस्तेमाल किये फण्ड पर भी आपको ब्याज  मिलता है 
    • NRI निवेश संभव 
    • म्यूच्यूअल फण्ड की सेवा 
    • फ्री रिसर्च नोटिफिकेशन और सलाह। 

    खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • पासपोर्ट साइज फोटो 
    • पैन कार्ड 
    • बैंक खता पासबुक /चेक बुक 
    • आधार कार्ड /वोटर आयडी 
    • बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप (कमोडिटी मे निवेश करने के लिए इनकम प्रूफ देना जरुरी )

    रेलिगेयर सिक्योरिटीज  मे खाता खोलने की जानकारी :

    रेलिगेयर सिक्योरिटीज मे आप  २ तरीके से खाता खोल सकते है और दोनों भी आसानी से कर सकते है।

    १ रेलिगेयर इंस्टा ऑनलाइन खाता ओपनिंग :
    इस प्रोसेस मे आपको कुछ आसान स्टेप्सफोलो  करने है उसके बाद आपका खता बस कुछ घंटो मे चालू हो जाता है।


    • सबसे पहले आपको रेलिगेयर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। https://www.religareonline.com/

    • उसके बाद ऑनलाइन खता खोलने के विकल्प पर क्लिक करना है उससे एक नया पेज ओपन हो जायेगा। 

    • नए पेज पर आपको आपका मोबाइल नंबर मेल आयडी ,सिटी नाम ,और आपके नंबर पर जो OTP आएगी उसको डालकर सबमिट करना है। 

    • उसके बाद आपको ६ स्टेप्स को कम्प्लेटे करना है आपका खाता चालू हो जायेगा। 

    • उसमे पहले स्टेप है KYC चेक करने का जहा पर आपकी पैन नंबर और जन्म तिथि को सेंट्रल KYC मे दी गयी जानकारी से मैच किया जाता है। और वेरिफीय किया जाता है। 
    • ऊपर वाली स्टेप वेरिफीय की गए जानकारी सबमिट करने के बाद आपको अगले पेज पर मोबाइल नंबर और मेल आयडी पर OTP आएगा दोनों OTP डालकर आपको वेरफिकेशन करना है। 
    • अगली स्टेप मे प्रोफाइल क्रिएशन मे आपको आपकी जानकारी आपके आपके माता पिता का नाम और एड्रेस एंटर करना है। 
    • उसके बाद आपको जिस बैंक खाते को लिंक करना है उस बैंक खाते का नंबर और IFSC कोड डालना है साथ ही सालाना इनकम आदि जानकारी भी देनी है। 
    • फिर आपको जिस सेगमेंट मे निवेश करना है उसपर टिक करना है। 
    • सेगमेंट चुनने के बाद आपको जरुरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है.
    • फिर अगले स्टेप मे आपको खाता के प्लान चुनना है जिस्मे ब्रोकरेज शुल्क के लिए भी अलग प्लान्स होंगे। 
    • इसके बाद आपका खाता बस कुछ घंटो मे चालू हो जायेगा और आपका क्लाइंट आयडी और पासवर्ड आपको मेल आयडी पर भेज दिया जायेगा। 
    • आपका खाता चालू होने के बाद आप शेयर जरूरर खरीद सकते है लेकिन बेचने के लिए आपको POA दस्तावेज को रेलिगेयर के पते पर भेजना होगा उसके बाद आपका खाता पूरी तरह से चालू हो जायेगा। 
    • रेलिगेयर ऑनलाइन का पता 
    •  312,JALARAM BUSINESS CENTER GANJAWALA LANE, near CHAMUNDA CIRCLE, Borivali West, Mumbai, Maharashtra 400092
    २ पास के शाखा मे जाकर :

    आप आपके पास के रेलिगेयर सिक्योरिटीज के शाखा मे जाकर खाता खोल सकते है। इसके  साथ आपको ब्रोकरेज शुल्क और खाते के प्लान्स के बारे मे भी विस्तार से जानकारी मिल जाएगी। आपको सिर्फ जरुरी दस्तावेज आपके साथ रखने है आप फॉर्म भी रेलिगेयर सिक्योरिटीज की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
    रेलिगेयर सिक्योरिटीज खता खोलने का फॉर्म 

    डीमैट निवेश खाता खोलने का शुल्क :


    खाता प्रकारशुल्क 
    निवेश खाता खोलने का शुल्क ५०० 
    निवेश खता AMC शुल्क Free
    डिमैट खता खोलने का शुल्क Free
    डिमैट खाते का AMC शुल्क ४०० दूसरे साल से 

    रेलिगेयर सिक्योरिटीज फिक्स्ड ब्रोकरेज शुल्क प्लान :

    निवेश प्रकार  शुल्क 
    इक्विटी डिलीवरी 0.५   प्रतिशत 
    इक्विटी इंट्राडे ०.०५  प्रतिशत 
    इक्विटी फीचर 0.०५ प्रतिशत 
    इक्विटी ऑप्शंस ७० रुपय प्रति लोट 
    मुद्रा फीचर ०.०५  प्रतिशत 
    मुद्रा ऑप्शंस ३० प्रति लोट 

    रेलिगेयर सिक्योरिटीज  के ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

    रेलिगेयर ऑनलाइन वेब बेस्ड निवेश प्लेटफार्म :

    रेलिगेयर ऑनलाइन एक सीधा सरल वेब ब्राउज़र बेस्ड ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिसमे आपको सिर्फ रेलिगेयर  ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर क्लाइंट आयडी और पासवर्ड के सहारे ट्रेड मंच पर लोग इन करना है। इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर या अन्य विशेस्ता की जरुरत नहीं होती है।

    • लाइव शेयर बाजार सूचि 
    • अपने सोच के अनुसार सूचि बनाने की इजाजत 
    • उच्च गति और तकनीक से बने चार्ट और ग्राफ्स 
    • सभी शेयर का हिस्टोरिसिअल डाटा उप्लाभ्दा। 

    २ रेलिगेयर ट्रेड ऑन द गो :

    मोबाइल से कही से भी ट्रेड करने के लिए रेलिगेयर सिक्योरिटीज ने इस एप्लीकेशन को बनाया है। आप इसे एंड्राइड प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

    • लाइव मार्किट वाच। 
    • कही से भी निवेश संभव 
    • लाइव शेयर प्राइस 
    • आप इस ऍप्लिकेयन से आर्डर प्लेस कर सकते है और शेयर होल्डिंग पोर्टफोलिओ पर भी नजर रख सकते है। 
    • अच्छी और एडवांस्ड टेक्नीकल चार्टिंग 
    ३ रेलिगेयर डायनामी :

    रेलिगेयर की तरफ से एक और एप्लीकेशन तैयार किया गया यहाँ से भी आप ट्रेड कर सकते है और लगभग सभी सुविधा इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप इक्विटी और कमोडिटी मे भी निवेश कर रहे है तो आप ट्रेड ऑन गो पर इक्विटी और डायनामी पर कमोडिटी ट्रेडिंग कर के दोनों को अलग रख सकते है। 

    • सभी सेगमेंट मे  निवेश संभव 
    • एक स्वाइप मे आर्डर प्लेस करने की सेवा 
    • अलग अलग वाच लिस्ट बनाने की अनुमति 
    • मार्किट की खबरें और उतर चढ़ाव की अलर्ट सेवा 

    ४ रेलिगेयर ओडिन डाइट कम्यूटर सॉफ्टवेयर :

    इस प्लेटफार्म के इस्तेमाल आप कंप्यूटर लैपटॉप पर इनस्टॉल करकर कर सकते है। एक टर्मिनल आधारित अप्प ज्यादा निवेश करने वाले ट्रेडर्स को बोहोत फायदेमंद है। 

    • सभी निवेश खंडो मे निवेश की अनुमति। 
    • लाइव मार्किट वाच 
    • पोर्टफोलिओ ट्रैकिंग सेवा 
    • शेयर स्कैनर 
    • हीट मैप्स और उन्नत चार्टिंग सुविधा 

    मेरी राय :

    रेलिगेयर ऑनलाइन की  रिसर्च सेवा काफी अच्छी और अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है तो आप रेलिगेयर के सहायता से निवेश कर सकते है। हलाकि ट्रेडिंग प्लेटफार्म को कुछ और अच्छा बनाया जा सकते है ग्राहक सेवा को भी सुधारना काफी जरुरी है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ