-->

ट्रेडबूल्स सिक्योरिटीज Tradebull securities review का विश्लेषण और खाता खोलने की जानकारी हिंदी मे

ट्रेडबूल्स सिक्योरिटीज की शुरवात २००८ मे हुई यह एक फुल टाइम सेवा ब्रोकर है। और ट्रेडबूल्स सिक्योरिटीज का मुख्या कार्यालय मुंबई मे है। हलाकि ट्रेडबूल्स इतना लोकप्रिय ब्रोकर नहीं है फिर भी इनके ७० हजार से ज्यादा ग्राहक है। ब्रोकिंग के आलावा ट्रेडबूल्स सिक्योरिटीज अन्य वित्तीय सेवा प्रदान करती है। और ट्रेडबूल्स सिक्योरिटीज से आप सभी सेगमेंट मे निवेश कर सकते है। तो चलिए जानते है ट्रेडबूल्स सिक्योरिटीज के बारे मे


    ट्रेडबूल्स सिक्योरिटीज उत्पाद और सेवाएं :

    • इक्विटी 
    • मुद्रा निवेश 
    • कमोडिटी निवेश 
    • डरैवटीएस 
    • आईपीओ निवेश 
    • लोन सेवा 
    • पीएमएस 
    • बिमा 
    • म्यूच्यूअल फण्ड 

    ट्रेडबूल्स सिक्योरिटीज के फायदे :

    • सभी सेगमेंट मे निवेश करने के अनुमति 
    • अच्छी और अनुभवी रिसर्च सेवा 
    • अच्छी ग्राहक सेवा 
    • उन्नत ट्रेडिंग प्लेटफार्म 
    • कम ब्रोकरेज दर फुल सेवा ब्रोकर होने के बाद भी 

    खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    पासपोर्ट साइज फोटो 
    पैन कार्ड 
    बैंक खता पासबुक /चेक बुक 
    आधार कार्ड /वोटर आयडी 
    बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप (कमोडिटी मे निवेश करने के लिए इनकम प्रूफ देना जरुरी )

    ट्रेडबूल्स सिक्योरिटीज मे डीमैट निवेश खता कैसे खोले ?


    ट्रेडबूल्स सिक्योरिटीज मे ऑनलाइन खाता सिर्फ ५ मिनट मे खोल सकते है। इसके आलावा आप ऑफलाइन भी खाता खोल सकते है।

    १ ऑनलाइन इंस्टेंट खाता खोलने की प्रक्रिया :


    • सबसे पहले आपको ट्रेड बुल्स के वेबसाइट पर जाना है जहा से खता खोलना है। यहाँ क्लिक करे https://www.tradebulls.in/

    • उसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर जन्म तारीख बैंक खता नंबर जिसे आप डीमैट ट्रेडिंग खाते से लिंक करना चाहते है। 

    • सभी जानकारी डालकर आपको २९९ रुपये प्रोसेसिंग शुल्क भरना है 
    • उसके बाद आपको आपका निवेश प्लान चुनना होगा। 

    • फिर जरुरी जानकारी पता और नॉमिनी का नाम डालना है। 
    • उसके बाद आपको दस्तवेज अपलोड करने हैं। 
    • उसके बाद आपको आधार कार्ड के जरिये आपजे DP दस्तऐवज पर इ हस्ताक्षर करना है (इसके लिए आपका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक होना जिससे आपको OTP मिल जाएगी। 
    • इसके बाद आपका खाता कुछ मिनट मे  चालू हो जायेगा और आप शेयर खरीद सकते है। 
    • आप इस खाते से शेयर खरीद सकते है लेकिन बेचने के लिए आपको POA दस्तावेज हस्ताक्षर करके ट्रेड बुल्स के पास भेजने होंगे। 
    • POA भेजने के लिए ट्रेड बुल्स का पता 
    • radebulls House, Sindhubhavan Road, Bodakdev,Ahmedabad, India - 380054
    २ ऑफलाइन खता खोलने की प्रक्रिया :

    ट्रेड बुल्स मे ऑफलाइन खाता खोलना थोड़ा मुश्किल है क्यों की ट्रेड बुल्स की शाखाये हर शहर मे नहीं है। इस लिए अगर हो सके तो आपको ऑनलाइन माध्यम से ही खता खोलना ठीक रहेगा। हलाकि आपको आपके शहर मे इनका सब ब्रोकर मिल भी सकता है।

    • खाता खोलने के लिए आपको ट्रेड बुल्स की शाखा सब ब्रोकर के पास जाना है। 
    • उसके बाद जरुरी दस्तावेज और खाता खोलने का शुल्क भरना है। 
    • फिर आपका खता २ दिन के अंदर चालू हो जायेगा और आपको क्लाइंट आयडी और पासवर्ड मेल द्वारा भेजा जायेगा। 

    डीमैट निवेश खाता खोलने का शुल्क :


    खाता प्रकारशुल्क 
    निवेश खाता खोलने का शुल्क फ्री 
    निवेश खता AMC शुल्क फ्री 
    डिमैट खता खोलने का शुल्क फ्री 
    डिमैट खाते का AMC शुल्क ३५० हर साल 

    ट्ब्रट्रेड बुल्स सिक्योरिटीज का बेसिक ब्रोकरेज प्लान शुल्क :


    निवेश प्रकार  शुल्क 
    इक्विटी डिलीवरी ०.२ प्रतिशत 
    इक्विटी इंट्राडे ०.०२  प्रतिशत 
    इक्विटी फीचर ०.०२  प्रतिशत 
    इक्विटी ऑप्शंस ०.०२  प्रतिशत 
    मुद्रा फीचर ०.०१ प्रतिशत 
    मुद्रा ऑप्शंस ०.०१ प्रतिशत 

    ट्रेड बुल्स के वैल्यू एडेड ब्रोकरेज प्लान्स :


    १ ट्रेड बैल लाइट ब्रोकरेज प्लान :
    २ ट्रेड बैल लाइट ब्रोकरेज प्लान
    ३ ट्रेड बैल एलाइट  ब्रोकरेज प्लान
    ४ ट्रेड बैल इंफीनिआ ब्रोकरेज प्लान

    आप इन सभी प्लान्स के बारे मे अधिक ट्रेड बुल्स  के अधिकृत वेबसाइट जानकारी ले सकते है।

    ट्रेड बैल सिक्योरिटीज के निवेश प्लेटफार्म :


    १ ट्रेड बुल्स वेबसाइट बेस्ड निवेश प्लेटफार्म :

    इस प्लेटफार्म मे आपको ट्रेड बुल्स की वेबसाइट पर जाकर आपके क्लाइंट आयडी और पासवर्ड डालकर लोग इन करना होता है। आप इसे किसी भी डिवाइस मे इस्तेमाल कर सकते है।

    • शेयर की रिसर्च हेतु शेयर की सब जानकारी एक ही जगह दी जाती है। 
    • स्लो नेटवर्क पर भी अच्छे से चलता है। 
    • लाइव मार्किट वाच 
    • जरुरत के अनुसार वाच लिस्ट बना सकते है। 
    • सभी सेगमेंट मे निवेश के लिए उपयुक्त प्लेटफार्म। 
    २ ट्रेड बुल्स टच  मोबाइल एप्लीकेशन :

    ट्रेड बुल्स मोबाइल एप्प से आप कही से भी निवेश कर सकते है इसकी विशेषताएं 

    • लाइव मार्किट वॉचलिस्ट 
    • पोर्टफोलिओ शेयर होल्डिंग पर हर समय नजर रख सकते है। 
    • सभी तरह मुलभुत चार्टिंग उपलब्द 
    • फण्ड की जानकारी सभी तारक के आवक जावक रिपोर्ट देखने की सुविधा। 
    • रिलेशनशिप मैनेजर से सीधा कांटेक्ट संभव। 

    ३ ट्रेड बुल्स डाइट टर्मिमल आधारित सॉफ्टवेयर :

    इस ोटर्मिनल आधारित सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप दिनभर ट्रेडिंग कर सकते है। और मार्किट पर अच्छे से नजर रख सकते है। इसके ;लिए आपको सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर मे इनस्टॉल करना पड़ेगा। 

    • सबसे जलद आर्डर प्लेस कर सकते है और उच्च गति से शेयर की जानकारी देख सकते है। 
    • लाइव मार्किट वाच और रियल टाइम डाटा विश्लेषण 
    • एक समय पर अलग अलग वॉचलिस्ट बनाने का प्रावधान 
    • फण्ड ट्रांसफर की सुविधा। 
    • उन्नत चार्टिंग तकनीक 

    ट्रेड बुल्स रिसर्च सेवा :


    ट्रेड बुल्स अपने ग्राहकको रिसर्च सेवा प्रदान करती है। उसमे कुछ प्रमुख बातें शामिल है। 
    • हर रोज शेयर बाजार से समबन्धित खबरें आपको दी जाती है। 
    • इसके आलावा हर हफ्ते का शेयर बाजार रिसर्च रिपोर्ट और अच्छे शेयर की जानकरी दी जाती है। 
    • हर दिन की रिसर्च रिपोर्ट भी आपको मेल द्वारा भेजी जाती है। 
    • अनुभवी रिसर्च टीम शामिल 

    मेरी राय :

    ट्रेड बुल्स मे खता खोलने का और AMC शुल्क नहीं लगता इसके आलावा ट्रेड बुल्स मे ब्रोकरेज शुल्क भी कम है। अगर आपको फुल टाइम ब्रोकर चाहिए हो और उनके शुल्क भी कम हो तो ट्रेड बुल्स एक अच्छा विकल्प हो सकते है। लेकिन रिसर्च और ग्राहक सेवा के मामले मे ट्रेड बुल्स कुछ अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ