-->

IPO Investment Basic आईपीओ मे निवेश कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तों शेयर बाजार मे आईपीओ मे  निवेश  करना इतना आसान नहीं होता क्यों की जो नए कंपनी ipo के जरिये शेयर बाजार मे लिस्टिंग होती है वो पूरी तरह से नई होती है। आईपीओ नए होने  के कारन सभी आईपीओ अच्छे अच्छे ऑफरिंग देते है। लेकिन चाहे जितने भी ऑफर और अच्छी अच्छी आशा आपको आईपीओ वाली कंपनी दिखाए आपको आपको उसपर सही ढंग से अभ्यास करके ही आईपीओ लेना होगा तो चलिए जानते है कैसे करना है आईपीओ मे निवेश।




      जैसे की शेयर बाजार मे आपको १०० प्रतिशत रिटर्न का भरोसा कोई नहीं दे सकता है। ठीक वैसे ही आईपीओ ऑफरिंग करने वाली कम्पनिया आपको कितना भी आश्वासन दे ठीक वैसा ही कभी नहीं हो सकता इसके लिए आपको आईपीओ का अभ्यास करने के लिए कुछ स्टेप्स को फोल्लोव करना होगा। सबसे पहले जानते है 
    आईपीओ के बारे मे जो गलत बातें आपको बताई जाती है उनके बारे मे 

    आईपीओ की महत्वपूर्ण बातें :

    • आईपीओ मे आप लॉट मे खरीदना होता है जिसके एक लोट का मूल्य १० से १५ हजार के बीच मे होता है। 
    • हर एक खुदरा निवेशक १ शेयर  लॉट खरीद सकता है उसके बाद के बचे हुए लॉट का का हस्तान्तरण ड्रा के जरिये किया जाता है। 
    • आईपीओ ज्यादा सब्सक्राइब्ड होने पर सभी लोगो को लॉट नहीं मिलता है। 
    • ओवर सब्सक्राइब्ड आईपीओ के मामले मे  निवेशक जिन्हे बताई गए लॉट के अनुसार बिड अलॉटेड किया जा सकता है और जो खुदरा इंस्टिटूटोरस निवेशक होते है उनके  के बिड से विभाजित की जाती है। इसमे कुछ बिड रिजेक्ट होने के कारन बच जाते है। 
    • आप आपके डीमैट ट्रेडिंग खाते से आईपीओ खरीद सकते है। 

    आईपीओ निवेश करने के लिए जरुरी पात्रता :

    • आप भारतीय नागरिक होना जरुरी। 
    • आपकी उम्र १८  साल से अधिक होना जरुरी है। 

    आईपीओ निवेश के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • वैध पैन कार्ड 
    • खुद का डीमैट ट्रेडिंग खाता 
    • बैंक खाता (जिससे आईपीओ के लिए फंडिंग होगी )

    आईपीओ के लिए आवेदन करने के प्रक्रिया :


    आप आईपीओ के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है हालांकि ऑनलाइन के  आवेदन  काफी आसान है। 

    १ ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया :


    • सबसे पहले आपको जहा से डीमैट खाता खोला है उनसे संपर्क करना है। 
    • उसके बाद आपको आपके डीमैट खाते के ब्रोकर को आईपीओ आईपीओ निवेश आवेदन पत्र और फॉर्म भरना है। 
    • फॉर्म मे आपको आपके डीमैट खाते की जानकरी आईपीओ का नाम और उसकी बोली ऐसी सब जानकारी भरनी होती है। और फॉर्म को सबमिट करना होता है। 
    • सभी जानकरी पूरी होने के बाद उसको ठीक से जाँच लेना चाहिए क्यों की अगर कुछ गलत हुआ तो आपका आईपीओ बिड रिजेक्ट हो सकता है। 
    २ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :

    • आईपीओ मे ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको आपके डीमैट खाते से आवेदन करना होता है जिससे आप ऑनलाइन कर सकते है। 
    • इसमे आपको ASBA एप्लीकेशन करना अनिवार्य है जिससे आईपीओ के लिए निवेश की जाने वाली राशि बैंक अलग कर देती है और आईपीओ आवंटित होने के बाद शेयर आपके खाते मे आ जाते है। 
    • मान लीजिये की आपने ५० हजार के आईपीओ लोट मे बिड लगाए है और आपको ३० हजार के आईपीओ बिड मिल गए तो बाकि के २० हजार बैंक आपके इस्तेमाल के लिए अनब्लॉक कर देती है। 
    • आप आपके ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर या फिर एप्लीकेशन पर जाकर आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते है।
    • ऑनलाइन आवेदन एक सबसे फ़ास्ट और आसान प्रक्रिया है। 
    अब ये तो हुई आईपीओ मे मे निवेश करने के प्रक्रिया अब जानते है कैसे और किस प्रकार के आईपीओ मे निवेश करना चाहिए एक सही आईपीओ कैसे चुने ?

    आईपीओ निवेश के लिए सही आईपीओ कैसे चुने ?

    • कोई नया आईपीओ आने पर अगर आपको निवेश करना है तो ज्यादा उत्साहित न होकर सभी आईपीओ की एक लिस्ट बनाये। 
    • आईपीओ के लिस्ट मे एक एक को चुनकर उनके बारे मे अभ्यास करे 
    • आईपीओ के जरिये अगर नए कंपनी लिस्ट होने जा रही हो तो उसके बारे मे सभी न्यूज़ पर ध्यान रखना चाहिए। 
    • आप नए आईपीओ के बारे मे यूट्यूब या फिर टीवी पर शोध समाचार पढ़ सकते है। (लेकिन इससे आपको सिर्फ कुछ पॉइंट्स ध्यान मे रखे और उसके बारे मे ध्यान से खुद का अभ्यास करे) 
    • अगर किसी पहले से लिस्टेड कंपनी का भाग अलग से आईपीओ के जरिये लिस्टिंग हो रहा है तो आपको उस कंपनी का पुराना रिकॉर्ड चेक करना चाहिए। और उस प्रदर्शन के आधार पर आप अंदाज़ा लगा सकते है। 
    • आप इंटरनेट की मदत से आईपीओ के समन्धित जानकरी पढ़ सकते है। 
    • जब कंपनी आईपीओ खुला करती है तब दिए जाने वाले प्रॉस्पेक्ट्स को अच्छी तरह समझे और पढ़े। 
    • सिर्फ आईपीओ की प्राइस ज्यादा है इसके लिए आईपीओ ना ख़रीदे बोहोत बार ऐसा होता है की पफेयर वैल्यू से ज्यादा की वैल्यू मे आईपीओ के लिए रक्खा जाता है जिससे आईपीओ लिस्टिंग के बाद गिरा जाता है और आपको नुकसान हो जाता है। 
    • जिस कंपनी का आईपीओ है वो आपको आईपीओ खरदीने के लिए खुद का मूल्य ज्यादा ही दिखाएगी।
    • आईपीओ मे निवेश करने के लिए एक ऐसे स्टॉक ब्रोकर को चुने जो आपको आसानी से आईपीओ सब्सक्राइब्ड करने मे मदत करे इसके आलावा आईपीओ के समन्धित रिसर्च रिपोर्ट आपको प्रदान करती है। 
    • आईपीओ  पहले दिन ही मत सब्सक्राइब करे पहले २ दिन आपको बाकि लोग किस तरीके से खरीद रहे है इसको देखना चाहिए अगर आईपीओ ज्यादा सब्सक्राइब हो रहा है तो आपको उसे लेना चाहिए।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ