-->

Geojit Stock Broker की पूरी जनकरी और विश्लेषण

जिओजित एक पूर्ण सेवा स्टॉक ब्रोकर है जिसमे आप शेयर बाजार मे निवेश और ट्रेड कर सकते है। Geojit स्टॉक ने भारत मे अपनी शुरवात २००१ मे की हम इस लेख मे Geojit स्टॉक ब्रोकर के बारे मे विस्तार से जानेंगे। जिससे आपको ब्रोकर चुनने मे आसानी हो।



    Geojit की उत्पाद और सेवाएं :(Geojit Product And Services)

    • इक्विटी निवेश 
    • डेरिवेटिव निवेश 
    • मुद्रा निवेश 
    • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश 
    • आईपीओ 
    • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश 

    Geojit मे खता खोलने के फायदे :(Account Opening Benifits)


    • Geojit अपने ग्राहकको टर्मिनल ट्रेडिंग प्रदान करती है जिससे आपको रियल टाइम मार्किट की जानकारी मिलती है। 
    • geojit  अलग अलग एप्लीकेशन की मदत आपको शेयर बाजार मे सही निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करती है। 
    • geojit किसी भी बैंकिंग इंडस्ट्री न होने के बावजूद भी आपको ३ इन १ डीमैट ट्रेडिंग खाता की सुविधा देता है। 
    • अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स हर वक़्त नए टेक्नोलॉजी की अपडेट के लिए Geojit जाना जाता है। 
    • एक भरोसेमंद और पुराना स्टॉक ब्रोकर। 
    •  हर रोज शेयर मार्किट से जुड़ खबर रिसर्च रिपोर्ट आपको SMS और कॉल मेल द्वारा भेजे जाते है। 

    Geojit मे डीमैट ट्रेडिंग खता खोलने की जानकारी :(Geojit Account Opening Process)


    • Geojit मे खाता खोलने की प्रक्रिया थोड़ी अलग है यहाँ पर अगर आप पहले से किसी अन्य ब्रोकर के साथ खोला है तो आपको KRA KYC करने की जरुरत नहीं पड़ती है। 
    • अगर आप आप आप पहली बार खाता खोल रहे हो तो Geojit के अनुसार ब्रांच मे दिए गए रजिस्ट्रेशन किट के फॉर्म को भरकर हस्ताक्षर करना है। 
    • उसके बाद आपको Geojit  फाइनेंसियल  सर्विसेज के नाम पर ४७२ रुपये का चेक देना होगा जिसमे २५० रुपये डीमैट खाता खोलने का शुल्क १५० रुपये पहले साल का AMC शुल्क देना होगा। 
    • उसके बाद Geojit की तरफ से आपको लोग इन आयडी और पासवर्ड दिया जायेगा। 
    • लेकिन यह दस्तावेज आयडी और पासवर्ड तभी चालू किया जायेगा जब आपके सभी सास्तावेज और जानकरी ठीक हो। 
    • उसके बाद आप Geojit की वेबसाइट पर जाकर लोग इन कर निवेश की शुरवात कर सकते है। 

    Geojit मे खाता खोलने का शुल्क :(Account Opening Charges)


    खता प्रकार शुल्क 
    ट्रेडिंग खाता खोलने का शुल्क  0
    ट्रेडिंग खाता AMC शुल्क  0
    डीमैट खाता खोलने का शुल्क 100
    डीमैट खता  AMC शुल्क  400


    Geojit मे ब्रोकरेज शुल्क की जानकारी (Brokrage Charges)


    निवेश प्रकार  ब्रोकरेज शुल्क 
    इक्विटी डिलीवरी  0.30%
    इक्विटी इंट्राडे  0.30%
    इक्विटी फीचर्स  0.30%
    इक्विटी ऑप्शंस  125 Per Contract 
    मुद्रा फीचर  0.30%
    मुद्रा ऑप्शंस  125 Per Contract 

    Geojit मे कम से कम २० रुपये पैर आर्डर ब्रोकरेज शुल्क लिया जाता है।


    Geojit ब्रोकर के निवेश प्लेटफार्म :(Geojit Investment Platform)


    १) Geojit सेल्फी Gold :(Geojit Selfie Gold)

     सेल्फी गोल्ड एक वेब ब्रोजर आधारित निवेश प्लेटफार्म है जिसके लिए आपको सिर्फ ब्राउज़र पर Geojit की साइट ओपन करने के बाद आप लोग इन करने के बाद निवेश कर सकते है।

    • सभी तरह के चार्टिंग और संकेत एक ही जगह उप्लाभ्दा। 
    • खुद का व्यक्तिगत डैशबोर्ड जिसे आप आपकी जरुरत के हिसाब से बदल सकते है। 
    • आप कुछ क्लिक्स मे नया खरीद सकते है। 
    • मार्किट रिसर्च के दस्तावेज और जानकारी की सुविधा 
    • एक हलके निवेश प्लेटफार्म पर आप आसानी से शेयर रिसर्च कर सकते है। 

    २) Geojit सेल्फी प्लैटिनम :(Geojit Selfie Platinum)

    सेल्फी प्लैटिनम एक टर्मिनल सॉफ्टवेयर है जिसे आपको आपके कंप्यूटर मे डाउनलोड करना पड़ेगा। अगर आप बड़े आप भरी मात्रा मे ट्रेडिंग करते है तो आपको इस पGeojit मे इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना होगा। 

    • खुद के जरुरत अनुसार एप्लीकेशन को बदला जा सकता है। 
    • सभी तरह के सेगमेंट के मार्किट एक साथ लाइव देख सकते है। 
    • ३ इन १ से जुड़े होने के कारन जल्द बैंक खाते मे पैसे इसके आलावा अन्य बैंको मे भी आसानी से फण्ड ट्रांसफर की सुविधा। 
    • मार्किट बंद होने के बाद भी आर्डर प्लेस कर सकते है। 
    • शॉर्टकट कीस का इस्तेमाल करके जल्द निवेश  का प्रावधान 
    • सबसे फ़ास्ट इंडेक्स अपडेट सुविधा 
    • अच्छी चार्टिंग जिसे आमतौर पर बड़े निवेशक आसानी से समझते है। 
    ३) सेल्फी Geojit मोबाइल एप्लीकेशन :(Geojit Selfie Mobile Application)

    Geojit मे कही और कभी भी आप मार्किट की जानकारी और आपका पोर्टफोलिओ अपडेट्स देख सकते है इसके आलावा शेयर खरीद भी सकते है। 

    • दिन के टॉप गाइनर्स और लूसेरेस शेयर की लिस्ट 
    • ऑप्शन कैलकुलेटर और मेर्गिन कैलकुलेटर की सेवा 
    • जरुरत के अनुसार वाच लिस्ट बनाने की सुविधा 
    • मार्किट रिसर्च और शेयर टिप्स की सुविधा 
    • सम्जहने मे आसान और तकनिकी रूप से सक्षम चार्टिंग 

    Geojit मार्किट रिसर्च सेवा :(Geojit Market Research Services)


    जैसे सभी फुल टाइम ब्रोकर शेयर रिसर्च सेवा देने के लिए जाने जाते है। Geojit भी अपने अनुभवी स्टाफ की मदत से अच्छे अच्छे निवेश विकल्प आपके सामने रखती है। 

    • जिसमे आपको हर रोज शेयर मार्किट से जुडी खबरें की जानकारी दी जाती है। 
    • हर शेयर के विश्लेषण और रिपोर्ट आपको प्रदान किया जाता है। 
    • इसके आलावा म्यूच्यूअल फण्ड और मुद्रा निवेश जैसे प्लेटफार्म का रिसर्च भी आपको Geojit प्रदान करता है। 
    • Geojit अपने ग्राहकको ये सब जानकरी मेल sms द्वारा भेजती है उसके लिए कोई अतिरक्त शुल्क नहीं  देना होता है। 


    मेरी राय :(You Should Try?)


    Geojit का नाम इतना ज्यादा नहीं है लेकिन अगर फुल टाइम सर्विस ब्रोकर मे लिए जाने ब्रोकरेज शुल्क की बात करे तो Geojit एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप ऐसे ब्रोकर की तलाश मे हो जिसकी ब्रोकरेज कम हो और बाजार अनुसन्धान जैसी सेवा देता हो तो आप Geojit मे ट्रेडिंग खता खोल सकते है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ