-->

India Bulls Ventures इंडिया बुल्स वेंचर्स स्टॉक की पूरी जानकारी और विश्लेषण हिंदी मे

नमस्कार स्टॉक ब्रोकर मे खाता  खोलने से पहले स्टॉक ब्रोकर की पूरी जानकारी होना जरुरी है। इंडिया बुल्स वेंचर्स मे खाता खोलना कैसा रहेगा चलिए देखते है।

 इंडियबल्स वेंचर्स एक फुल टाइम सेवा ब्रोकर है। ये इंडियबल्स समूह का हिस्सा है और इस ब्रोकर के क्लाइंट्स और शाखाये देश के सभी बड़े शहरों मे है। इंडिया बुल्स ब्रोकर शुभ ट्रेडिंग के नाम से जाना जाता है। इंडिया बुल्स ब्रोकर की शुरवात साल २००० से हुई और तब से लेकर आज तक इनके पुरे भारत मे ७ लाख से ज्यादा क्लाइंट है। इसके आलावा इंडिया बुल्स भारत की एक अग्रगण्य फाइनेंसियल सेवा देने वाली कंपनी है।




    इंडियबल्स वेंचर्स ब्रोकर्स की उत्पाद और सेवाएं :

    • कमोडिटी निवेश 
    • इक्विटी निवेश 
    • मुद्रा निवेश 
    • आईपीओ 
    • म्यूच्यूअल फण्ड 
    • डिपाजिटरी सेवा 

    इंडियबल्स वेंचर्स शुभ ब्रोकर के फायदे :


    • अच्छी और आसान निवेश प्लेटफार्म 
    • देश के पुराने और भरोसेमंद ट्रेडर्स मे से १ 
    • सभी तरह ;के निवेश प्रोडक्ट सुविधा उपलब्द। 
    • एक पुर्णकालिन ब्रोकर होने के बाद भी जीरो ब्रोकरेज खाता शुल्क की सुविधा 
    • ऐसे ब्रोकरेज प्लान जिसमे आपको सिर्फ महीने मे एक बार प्लान की राशि भरनी होगी।
    • इंट्रेस्ट फ्री मार्जिन की सुविधा। 
    • इंडिया बुल्स शुभ अपने ग्राहकको से कोई छिपा शुल्क नहीं लेता है। 
    • पहले ३० दिन दिनों के लिए आप इस ब्रोकर का ट्रायल ले सकते है अगर पसंद नहीं आया टी खाता बंद कर सकते है। 
    • फ्री कॉल एंड ट्रेड की सुविधा। 
    • मुफ्त मे रिसर्च और सलाह  सेवा 
    • बिना किसी मंथली प्लान के ट्रेड करने पर आपको फ्लैट १५ रुपये प्रति ट्रेड ब्रोकरेज शुल्क देना। 
    •  अच्छे और तकनीकी रूप से सक्षम ट्रेडिंग प्लेटफार्म। 
    • महीना अनलिमिटेड प्लान पर आपको ब्रैकेट आर्डर और कवर आर्डर की सुविधा। 

    इंडिया बुल्स शुभ वेंचर्स ब्रोकर्स मे ट्रेडिंग और निवेश खाता खोलने का शुल्क :


    खाता प्रकार शुल्क
    ट्रेडिंग खाता खोलने का शुल्क  500
    ट्रेडिंग खाता AMC शुल्क  0
    डीमैट खाता खोलने का शुल्क 0
    डीमैट खता  AMC शुल्क  450

    इंडिया बुल्स शुभ ब्रोकर ब्रोकरेज शुल्क :


    इंडिया बुल्स शुभ २ तरह के ब्रोकरेज प्लान्स उपलब्द है अगर आप ज्यादा मात्रा मे ट्रेडिंग निवेश करते है तो अनलिमिटेड ट्रेडिंग प्लान आपके लिए फायदेमंद रहेगा वही लम्बे समय निवेश करने वाले निवेशक बेस प्लान चुन सकते है।

     १ अनलिमिटेड ट्रेडिंग प्लान्स :(१ हजार प्रति महीना से शुरू )

    • अगर आप इक्विटी मे इंट्राडे और डिलीवरी सेगमेंट मे निवेश करते है तो आप १००० महीना वाला अनलिमिटेड ब्रोकरेज प्लान चुन सकते है। 
    • हर दिन  ट्रेडिंग करने वाले लोगो के इस प्लान से बोहोत फायदा मिलता है। 
    • इसमे आपको ५ गुना इंट्राडे एक्सपोरे मिलेगा। 
    • आप फीचर और ऑप्टीन्स मे ट्रेडिंग करते है तो भी इस प्लान का लाभ ले सकते है इसमे भी सभी प्लान १००० से शुरू होते है। 
    • इस अनलिमिटेड प्लान मे आपको इक्विटी इंट्राडे और डिलीवरी के लिए कोई अतिरिक्त ब्रोकरेज शुल्क नहीं देना पड़ता। 
    • अगर आपने महीने का प्लान समाप्त होने के पहले इस प्लान को रिन्यूअल नहीं किया तो आपका प्लान बदल कर बेस प्लान १५ रुपये प्रति ट्रेड शुल्क हो जायेगा। 
    • आप एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट की मदत से इस प्लान को अपग्रेड कर सकते है। आप ऑटो रिन्यूअल मोड पर भी  रख सकते है। 
    मंथली प्लान  मार्जिन फण्ड 
    1000 रुपये  0
    2000 रुपये  100000
    3000 रुपये  200000
    5000 रुपये  325000
    7000 रुपये  500000
    10000 रुपये  650000
    12000 रुपये  850000
    15000 रुपये  1000000
    20000 रुपये  1250000
    25000 रुपये  1500000
    30000 रुपये  1750000
    35000 रुपये  2000000
    45000 रुपये  2250000
    50000 रुपये  2500000
    100000 रुपये  5000000

    २ बेस प्लान (१५ रुपये प्रति ट्रेड )


    • जब आप इंडियबल्स शुभ मे ट्रेडिंग खता  खोलते है तब आपको ये प्लान मिलता है। 
    • इसमे आपको सभी ट्रेड के लिए १५ रुपये फ्लैट ब्रोकरेज शुल्क देना होता है। 
    • बेस प्लान मे मार्जिन फण्ड पर आपको १२ प्रतिशत का ब्याज लगेगा 
    • आपको शेयर के ऊपर मार्जिन सुविधा मिलती है। 


    बेस प्लान ब्रोकरेज शुल्क :
    निवेश प्रकार  ब्रोकरेज शुल्क
    इक्विटी डिलीवरी  फ्री 
    इक्विटी इंट्राडे १५ प्रति आर्डर *
    इक्विटी फीचर्स १५ प्रति आर्डर 
    इक्विटी ऑप्शंस  १५ प्रति आर्डर 
    करंसी फीचर्स  १५ प्रति आर्डर 
    करंसी ऑप्शंस १५ प्रति आर्डर 

    *शेयर खरीदने पर १५ रुपये और बेचने पर भी १५ रुपये फ्लैट ब्रोकरेज शुल्क लगेगा। 

    खता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • पासपोर्ट साइज फोटो 
    • पैन कार्ड 
    • बैंक खता पासबुक /चेक बुक 
    • आधार कार्ड /वोटर आयडी 
    • बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप (कमोडिटी मे निवेश करने के लिए इनकम प्रूफ देना जरुरी )

    इंडियाबुल्स शुभ ब्रोकर मे खाता खोलने की जानकारी :


    इंडिया बुल्स शुभ द्वारा आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खाता खोल सकते है चलिए जानते है कैसे

    १ ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया :


    • सबसे पहले आपको इंडिया बुल्स शुभ के वेबसाइट पर जाना है उसके बाद खाता खोलने की लिंक पर क्लिक करना है। 

    • उसके बाद नए पेज पर मोबाइल नंबर मेल आयडी और शहर का नाम डालकर सबमिट करना है। 

    • आपके मोबाइल नंबर मे मिली OTP से आपको जानकारी वेरीफाई करनी है 

    • उसके बाद आपको पैन कार्ड और जन्मा तिथि डालकर सबमिट करना है। 
    • फिर आपको जिस सेगमेंट मे निवेश करना है उसे चुनकर सबमिट कर देना है। 

    • आखिरी स्टेप मे आपको हरूरी दस्तावेज अपलोड करने है 
    • इंडिया बुल्स के तरह सभी दस्तावेज और जानकारी का वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका खाता चालू हो आएगा ,
    • उसके बाद आपको मेल आयडी पर आपका क्लाइंट आयडी और पासवर्ड भेजा जाता है। 
    • आपको POA दस्तावेज कंपनी के पते पर भेजने होंगे। 
    २ ऑफलाइन खता खोलने की प्रक्रिया:

    • आप सीधे ब्रांच मे जाकर जरुरी दस्तावेज सबमिट करके आपका ट्रेडिंग खाता खोल सकते है। 
    • अगर आपके आस पास शाखा नहीं है तो आप इंडिया बुल्स के ग्राहक सेवा से संपर्क करके खाता खोलने के लिए मुलाकात रजिस्टर कर सकते है। 
    • इसके बाद इंडिया बुल्स का प्रतिनिधि आपके घर पर ही आपके दस्तावेज लेकर खाता खोलने की सभी परक्रिया पूरी करेगा। 
    • इंडिया बुल्स शुभ का ग्राहक सेवा क्रमांक :०२२ ६१४४६३०० और मेल आयडी :[email protected]  


    इंडिया बुल्स शुभ के ट्रेडिंग प्लेटफार्म :


    पावर इंडिया बुल्स :

    पावर इंडिया बुल्स एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो टर्मिनल ट्रेडिंग पर चलता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इस डाउनलोड करके आपके मोबाइल फ़ोन मे डाउनलोड करना पड़ेगा। अगर आप हर रोज ट्रेडिंग करते है और आपका खाता इंडिया बुल्स शुभ मे है तो आपको इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा।


    • लाइव मार्किट वाच की सुविधा। आप आपके जरीरत के अनुसार शेयर की मार्किट वाच लिस्ट बना सकता है। 
    • आप आपके ख़रीदे शेयर के कुछ बदलाव की जानकारी के लिए अलर्ट लगा सकते है। 
    • शेयर बाजार से जुडी सभी खबरों की जानकरी आपके टर्मिनल पर ही दी जाती है। 
    • किसी भी शेयर का सभी हिस्ट्रोकिअल डाटा एव रिसर्च रिपोर्ट उपलब्द है। 
    • दिन भर के टॉप गाइनर्स और लूसेर्स की सूचि 
    • एक ही क्लिक मे आर्डर प्लेस कर सकते है। 
    इंडिया बुल्स शुभ वेब बेस्ड ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

    इस प्लेटफार्म मे आपको सीधे वेबसाइट पर जाकर आपके आयडी पासवर्ड द्वारा लोग इन करना है। 
    • एक सबसे हल्का और आसान ट्रेडिंग प्लेटफार्म। 
    • एप्लीकेशन मे शामिल सभी सुविधावो का इस्तेमाल कर सकते है। 
    • कम इंटरनेट पर भी आसानी से चलता है। 
    • शेयर बाजार मे नए लोगो के लिए आसान विकल्प। 
    मोबाइल पावर इंडिया बुल्स 

    इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदत से आप इंडिया बुल्स ट्रेडर द्वारा शेयर मार्किट मे निवेश और ट्रेड कर सकते है।


    • आप आपके जरुरत के अनुसार मार्किट वाच लिस्ट बना सकते है। 
    • सभी तरह के बैंक्स मे फण्ड ट्रांसफर की सुविधा। 
    • आप आपके मार्जिन रिपोर्ट भी यहाँ से देख सकते है। 
    • १ क्लिक आर्डर प्लेसमेंट की सुविधा। 
    • सभी शेयर तथा सेगमेंट मे रिसर्च रिपोर्ट की सुविधा। 
    • टॉप गैनर्स और लूज़र्स की लिस्ट 
    • एक आएं और पोर्टेबल शेयर मार्केट निवेश प्लेटफार्म। 
    • औसत ट्रेडिंग चार्टिंग और संकेत सेवा। 


    मेरी राय :


    इंडिया बुल्स शुभ  ब्रोकर फुल टाइम  ब्रोकर है इसके आलावा इनका ब्रोकरेज शुल्क भी काफी कम है आप अनलिमिटेड प्लान से मार्जिन ले सकते है जिसपर ब्याज नहीं देना होता।लेकिन जो रिसर्च सेवा है इतनी अच्छी नहीं है इसके आलावा आपको ट्राइंग प्लेटफार्म के इस्तेमाल पर भी पैसे देने पड़ते है जो की बाकी ब्रोकर पूरी तरह से फ्री देते है।अगर आपको लम्बे समय के लिए निवेश  करना है तो आप इस ब्रोकर का सहारा ले सकते।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ