-->

PAN Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे जानिए पूरी प्रक्रिया

नमस्कार PAN कार्ड एक ऐसी चीज है जो लगभग सभी कामकाजो मे आपको उपयोगी पड़ती है। सिर्फ उपयोगी नहीं बल्कि आपको इसे आयडी प्रूफ के लिए दिखाना ही पड़ता है। जो लोग टैक्स भरते है उनके लिए इस कार्ड महत्व बोहोत ज्यादा है। आपको कोई भी व्यव्हार करने से पहले पैन कार्ड देना होता है ,ऐसे मे पैन कार्ड का होना कितना जरुरी है आप सभी जानते है। 


जब आपको पैन कार्ड निकलना होता है तब आप सीधा किसी ऑनलाइन एजेंसी मे जाते है जो आपके द्वारा  PAN कार्ड आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर लेकर आगे भेजती है। लेकिन क्या आप जानते है आप पैन कार्ड आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते है जिससे आपके कुछ पैसे बच सकते है।  इस पोस्ट के सहारे मे आपको पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करना है इसकी जानकारी दूंगा। 


    PAN कार्ड सम्बन्धी जरुरी जानकारी :

    • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आपके पैन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन को प्रोसेस करने के लिए नेशनल सिक्योरिटीज डेपोसटोरी लिमिटेड (NSDL) को अधिकार दिए है। 
    • इसके आलावा UTI लिमिटेड आपके पैन कार्ड का सारा डाटा सुरक्षित और स्टोर करती है। आपका पैन कार्ड एप्लीकेशन यहाँ स्टोर होता है। 
    • इसके आलावा हर शहर मे जिल्हे मे ऐसे एजेन्सीज़ होती है जो आपके पैन कार्ड का आवेदन स्वीकार और प्रोसेस करती है। 
    आप नए पैन कार्ड के लिए आवेदन के आलावा आपके पुराने पैन कार्ड मे बदलाव के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ?

    पैन कार्ड के लिए आवेदन  कैसे करे ?

    जैसे की पैन कार्ड निकलने के लिए ज्यादातर ऑफलाइन आवेदन किया जाता है। आप ऑनलाइन या फिर ऑनलाइन दोनों मे से कोई भी १ से पैन कार्ड आवेदन कर सकते है। सबसे पहले जानते ऑफलाइन कैसे आवेदन करे।


    PAN कार्ड आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज :


    1. आधार कार्ड 
    2. पासपोर्ट 
    3. पासपोर्ट साइज फोटो २ 


    PAN कार्ड निकलने के लिए जरुरी शुल्क :

    • नए पैन कार्ड के आवेदन के लिए आपको १०७ रुपये का शुल्क लगता है। 
    • अगर आप विदेशी  है तो शुल्क ज्यादा लग सकता है। 

    PAN कार्ड के लिए  आवेदन करने की ऑफलाइन प्रक्रिया :

    • सबसे पहले आपको फॉर्म 49A  डाउनलोड करना है आपको इस फॉर्म की PDF फाइल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकृत वेबसाइट पर मिल जाएगी या फिर आप सीधे इस लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। (फॉर्म 49A ) 
    • आपको इस पुरे फॉर्म को भरना है जहाँ पर हस्ताक्षर करने के ब्लॉक आपको हस्ताक्षर भी करना है। 
    • इसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ १०७ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जोड़ना है 
    • आपको इस आवेदन फॉर्म के साथ आपका आयडी प्रूफ की ज़ेरॉक्स भी देनी है। 
    • आप आपका पैन कार्ड आवेदन फॉर्म सीधे इस पते पर भेज सकते है 
    • INCOME TAX PAN SERVICE UNIT 5th Floor, Mantri Sterling, Plot No. 341, Survey No. 997/8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune - 411 016.

    PAN कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के प्रक्रिया :

    • सबसे पहले आपको NSDL के अधिकृत वेबसाइट पर जाना है। वह पर आपको अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर खुद की जानकरी भरनी है। 

    • अगर आप  पहली बार पैन कार्ड आवेदन फॉर्म भर रहे हो तो New Applicant का विकल्प चुनना है। उसके बाद आप भरिया नागरिक है या विदेशी इस बात को सेलेक्ट करना है। 
    • आखिर एक और ऐसा भी बिकल्प  आपको मिलेगा जिसमे आपके [पुराने पैन कार्ड मे कुछ बदलाव करने के लिए पूछा जायेगा। 
    • उसके बाद पैन कार्ड एक एक ही ब्यक्ति का है या कोई कंपनी या फिर अलग संस्था इसकी जानकारी देनी है। 
    • उसके बाद आपको आपका नाम ,जन्मतिथि ,मेल आयडी फ़ोन नंबर आदि जानकारि डालनी है। 
    • उसके बाद PAN कार्ड के जरुरी शुल्क को देना है आप डेबिट क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग द्वारा कर सकते है। 
    • उसके बाद आगे दिखया गया कॅप्टचा कोड डालकर आपको सबमिट करना है। 
    • सब जानकारी सबमिट करने के बाद आपको एक १५ नंबर का रेफरेन्स नंबर मिलेगा आपको उस नंबर और पेज को प्रिंट निकलना है। 
    • आपको PAN कार्ड समय पर न मिलने पर आप इस रेफरेन्स  नंबर से स्टेटस जान सकते है। 

    PAN कार्ड गम हो जाने पर नए PAN कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया :

    अगर आपका PAN कार्ड गुम हो गया है तो आप NSDL की वेबसाइट पर आवेदन करके नया पैन कार्ड बनवाने की रिक्वेस्ट कर सकते है। इसमे आपको ऐसा विकल्प मिलेगा जिससे आप आपके पैन कार्ड को रीप्रिंट कर सकते है। 

    • आपको NSDL की वेबसाइट पर जाना है। 
    • आपको पैन कार्ड के विकल्प के निचे रीप्रिंट पैन कार्ड का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करना है। 
    • आपको इस तरह पैन कार्ड निकलने के लिए इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ेगा। 
    • रजिस्टर करने के बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा आपको उसे डालकर मेल आयडी  जमातिथि डालकर लोग इन करना है। 
    • उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प मिलेगा आपको वह वह पर आपको पूरा नाम ,फ़ोन नंबर मोबाइल नंबर और मेल आयडी डालना है। 
    • उसके बाद कॅप्टचा कोड डालकर वेरिफिए करना है। 
    • आपको एक १५ नंबर का टोकन नंबर मिल्र्गा उसे आपको स्टेटस जानने के वक़्त दिखाना होगा। 
    • आप आपका पैन कार्ड आपके मेल आयडी द्वारा या फिर पोस्ट द्वारा स्वीकार कर सकते है। 

    शादी के बाद PAN कार्ड मे नाम कैसे बदले ?

    • शादी के बाद नाम  बदलने के लिए आपको शादी का सर्टिफिकेट ,शादी का आमंत्रण पत्र ,नाम बदलने का गैज़ेट आपको हस्ताक्षर करके लेकर है और आपके पति का आय दी प्रूफ की कॉपी भी देनी है। 
    • इन दस्तावेजों के साथ आप ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ