-->

7 ऐसे एप्लीकेशन जो आपके निवेश को अच्छा बनाने मे मदत करेंगे

नमस्कार आजकल के डिजिटल दौर मे शेयर बाजार या फिर म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करना आसान हो गया है लेकिन सिर्फ निवेश करने के बाद आपका काम ख़तम नहीं होता आपको आपके निवेश को ट्रैक करना भी जरुरी आपको बाजार के गतिविधियों पर ध्यान देना जरुरी होता है क्यों अगर आपने सही तरह से आपके निवेश होल्डिंग पर ध्यान नहीं दिया तो आपको नुकसान हो सकता है। इसके आलावा  नए आदमी को कैसे कहा पर निवेश करना  नहीं समझ आता ऐसे मे उसको मदत की जरुरत होती है। इस आर्टिकल मे आपको ५ ऐसे एप्लीकेशन की जानकारी देने जा रहा हु जिनसे आप आपके निवेश को और सफल बना सकते है और निवेश करना भी सिख सकते है।



    एप्लीकेशन द्वारा निवेश को ट्रैक करने के फायदे :

    • अगर आप शेयर बाजार मे निवेश कर रहे है तो आपको स्टॉक बाजार के ताज़ा अपडेट्स की जानकारी होनी चाहिए जिससे आप नए निवेश का निर्णय आसानी से ले सकते है और अब के निवेश का भी अच्छी तरह से ले सकते है। 
    • आप इन ऍप्लिकेशन्स की मदत से सबसे अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड नयी निवेश योजनाए तथा अच्छे शेयर्स चुनने को मदत करेंगे। 
    • पार्ट टाइम शेयर बाजार मे निवेश ट्रेडिंग करने वाले लोग अपने जॉब पर ही एप्लीकेशन द्वारा होल्डिंग को ट्रैक कर सकते है इससे उनको निजी जॉब करते हुए निवेश करना संभव होता है। 
    • म्यूच्यूअल फण्ड लेने के बाद उसे ट्रैक करना और उसके बारे मे अच्छी सलाह लेना एप्लीकेशन के माधयम से आसान हो जाता है। आप बिना लोग इन किये NAV के बारे मे जान सकते है। 
    • आप आपके स्मार्ट फ़ोन के माधयम से कभी भी कही भी शेयर की लाइव कीमत देख सकते है,शेयर का चार्ट देख सकते है ,और लाइव न्यूज़ से खुद को अपडेट रख सकते है। 
    • तकनिकी विश्लेषण तथा कम्युनिटी चाट जैसे सुविधावो के कारन निवेश को और अच्छा बनाने मे मदत होती है। 

    ७  जो आपके निवेश को ट्रैक करने मे काम आ सकते है। 


    १ ET मनी मोबाइल ऍप्लिकेशन:(ET Money Application )

    गूगल प्ले रेटिंग :४.५ स्टार 

    • ET मनी से आप म्यूच्यूअल फण्ड SIP ELSS फण्ड तथा NPS का निवेश को ट्रैक कर सकते है। 
    • ये एक निवेश तथा पर्सनल फाइनेंस ट्रैकिंग एप्लीकेशन जैसा भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 
    • आप आपके रोजाना खर्चे को ट्रैक और मैनेज कर सकते है। 
    • सबसे अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड को चुनकर आप बिना किसी अतिरक्त शुल्क दिए निवेश कर सकते  है। 
    • इसके अलाव आप आपके म्यूच्यूअल फण्ड को भी ट्रैक कर सकते है। 
    • आप ET मनी एप्लीकेशन के सहायता से लोन भी ले सकते है। 
    • गूगल अकाउंट से जुड़ने के कारन सभी तरह के बिल्लो के रिमाइंडर आपको दिए जाते है। 
    • आप इस एप्लीकेशन के सहारे डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड मे SIP कर सकते है। 
    • आपको निवेश के साथ टैक्स बचने के अच्छे विकल्प और सलाह भी  इस एप्लीकेशन के माधयम से दी जाती है। 
    • नयी तकनीक और विश्लेषण के साथ आपके निवेश होल्डिंग को ट्रैक कर सकते है। 
    • आप बिमा सुविधा का भी लाभ एप्लीकेशन की  माधयम से ले सकते है। 
    • ये आप्लिकेशन SEBI से रजिस्ट्रेशन प्राप्त एप्लीकेशन है। 
    • आप यहाँ से विविध म्यूच्यूअल फण्ड का अभ्यास की जानकारी देख सकते है 


    २  मनी कण्ट्रोल:(Money Conttrol )

    गूगल प्ले रेटिंग :४ स्टार 

    • मनी कण्ट्रोल एप्लीकेशन की माधयम से आप शेयर बाजार की लेटेस्ट खबरें और अपने शेयर होल्डिंग को ट्रैक कर सकते है। 
    • इस एप्लीकेशन मे आप खुद की मार्किट वाच लिस्ट बना सकती है। 
    • मनी कण्ट्रोल शेयर बाजार मे निवेश करने वाले लोगो मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एप्लीकेशन है। 
    • आप सिर्फ आवाज़ रिकॉर्ड करके शेयर की जानकारी देख सकते है। 
    • सभी सेगमेंट और एक्सचेंज का लाइव मार्किट डाटा आप देख सकते है। ,
    • शेयर बाजार से जुडी सभी महत्वपूर्ण खबरें देख सकते है। 
    • लाइव टीवी विकल्प 
    • निवेश समन्धि सलाह सेवा और ब्लॉग आर्टिकल्स 
    • कम्युनिटी चाट के सुविधा चुने हुए शेयर पर लोगो की राय देख सकते है। 
    • शेयर के चार्ट सहित सभी हिस्टोरिकल डाटा शामिल 
    • मनी कण्ट्रोल प्रो के सुब्स्क्रिपशन से ९९ रुपये प्रति महीना प्रो सुविधावो का लाभ। 

    ३  माय पोर्टफोलिओ एप्लीकेशन :(My Portfolio Application )
    गूगल प्ले रेटिंग :4. २ स्टार 

    • इस आप्लिकेशन की मदत से आप बिना किसी आय दी पासवर्ड से खुद की शेयर मार्किट तथा म्यूच्यूअल फण्ड के होल्डिंग को ट्रैक कर सकते है। 
    • आप जितने चाहे उतने फण्ड को हर दिन ट्रैक कर सकते है। 
    • सभी स्टॉक और शेयर को ट्रैक कर सकते है। 
    • आप इसमे एकमुश्त या फिर SIP की माध्यम से म्यूच्यूअल फण्ड निवेश भी कर सकते है। 
    • हर दिन म्यूच्यूअल फण्ड NAV की सटीक जानकारी। 
    • आपके म्यूच्यूअल फण्ड का तकनिकी विश्लेषण। 
    • हर दिन १० बजे आपके फण्ड /स्टॉक के ताज़ा हाल का नोटिफिकेशन 
    • आप आपके फण्ड होल्डिंग की जानकारी एक्सेल फाइल मे डाउनलोड कर सकते है। 

    ४  शेयर मार्किट हिंदी :(Share market hindi  Application )

    गूगल प्ले रेटिंग :४.७ स्टार 

    • इस एप्लीकेशन के माधयम से नए लोग शेयर बाजार मे निवेश कैसे करे बुनियादी बातो को सिख सकते है। 
    • आप यहाँ पर हिंदी मे शेयर बाजार से जुडी सभी छोटी मोती बातो को आसानी से जान सकते है। 
    • शेयर बाजार मे अचे शेयर कैसे ढूंढे इसकी भी जानकारी शामिल। 
    • शेयर बाजार के शेयर का वित्तीय विश्लेषण कैसे करे। 
    • आप इससे बिना किसी ट्रेनिंग या फिर कोर्स किये बिना शेयर बाजार मे अच्छे निवेशक बन सकते है। 
    • यहाँ पर आपको शेयर बाजार से जुड़ा हर सवाल का जवाब मिलेगा। 

    ५  एसेट प्लस :(Asset Plus Application )

    गूगल प्ले रेटिंग :4.5 स्टार 

    • इस एप्लीकेशन के माधयम से आप म्यूच्यूअल फण्ड ट्रैक तथा SIP निवेश कर सकते है। 
    • आप इस एप्लीकेशन की मदत से म्यूच्यूअल फण्ड निवेश करना सिख सकते है। 
    • आप म्यूच्यूअल फण्ड निवेश की प्लानिंग इस एप्लीकेशन के माधयम से कर सकते है। 
    • आप इस एप्लीकेशन से म्यूच्यूअल फण्ड मे SIP या फिर एकमुश्त राशि द्वारा निवेश कर सकते है। 
    • आप आपके ऑफलाइन म्यूच्यूअल फण्ड को भी इस एप्लीकेशन के माधयम से ट्रैक कर सकते है। 
    • सभी बड़े बड़े म्यूच्यूअल फण्ड हाउस के फण्ड शामिल 

    ६ ET मार्किट :(ET Market App)

    गूगल प्ले रेटिंग :४.१ स्टार


    • ET मार्किट आप्लिकेशन की मदत आप शेयर बाजार की सभी खबरे ,पर्सनल फाइनेंस की जानकारी एव सभी तरह के कैलकुलेटर की सेवा का लाभ उठा सकते है। 
    • ET मार्किट एप्लीकेशन लगभग सभी प्रमुख भाषाओ मे उपलध। 
    • सभी तरह के निवेश को ट्रैक कर सकते है। 
    • लाइव स्ट्रीमिंग का विक्लप। 
    • शेयर का तकनिकी विश्लेषण करने के लिए लाइव चार्टिंग और संकेत भी शामिल। 
    • ब्रोकरेज शुल्क कैलकुलेटर ,बिमा कॅल्क्युलोर ,SIP कैलकुलेटर आदि टूल्स शामिल। 
    • लाइव चाट कम्युनिटी जिससे आपको बाजार के ट्रेंड की जानकरी मिल सकते है। 
    • फोरेक्स कमोडिटी की की लाइव दरें 
    • शेयर बाजार समन्धि निवेश सलाह 
    • टैक्स बचने के समन्धि सलाह 

    ७ स्टॉक एज :(Stock Edge )

    गूगल प्ले रेटिंग :४.५ स्टार 

    • इस एप्लीकेशन से आप शेयर का तकनिकी रिसर्च कर सकते है। 
    • ये एप्लीकेशन खास तौर पर शेयर बाजार के रिसर्च पर काम करता है। 
    • हर रोजाना की शेयर बाजार से जुडी खबरे आपको नोटिफिकेशन द्वारा दिखाई जाती है। 
    • सभी मार्किट और इंडेक्स का लाइव डाटा। 
    • सालाना महीना और दिन का सभी तरह हिस्टोरिसिअल डाटा उप्लाभ्दा। 
    • शेयर के तकनिकी रिसर्च के लिए अलग अलग ग्राफ और चार्टिंग सुविधा। 
    • हर एक कंपनी का अलग से रिसर्च शामिल 
    • बड़े निवेशकको के पोर्टफोलिओ होल्डिंग को ट्रैक कर सकते है। 
    • आप निवेशकको का ग्रुप बना सकते है और निवेश की आइडियाज शेयर कर सकते है। 
    • कैपिटल मार्किट ,फाइनेंसियल मार्किट ,इक्विटी डेरवीटीएस ,तकनिकी विश्लेषण कमोडिटी मुद्रा ,सभी तरह बातें सिखने के लिए वीडियोस शामिल। 


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ