नमस्कार लोन एक ऐसी चीज है जो जरुरत होने पर ही लेना अच्छा होता है अगर आप बिना जरुरत लोन लेते है तो आपको उससे फायदा कम नुकसान ज्यादा होगा। आपको आपके बचपन की कुछ बातें याद होगी क्या आपने कभी ऐसा देखा की आपके माता पिता ने नए कार लेने के लिए लोन लिया नहीं न ?तब के समय मे लोग अपने कम जरूरतों मे बोहोत खुश थे लेकिन आजकल हमारी जरूरतें और शोक बोहोत ज्यादा बढ़ गए है। बोहोत सारे ऐसी बातें है जिन्हे हम टाल सकते है।
पुराने समय मे लोग अपने बच्चो की शिक्षा घर लेने के लिए बच्चो की शादी और रिटायर होने के बाद एक आम ज़िन्दगी बिताने के लिए लोन लेते थे। उस समय मे उनकी जरूरते इतनी नहीं होती थी।
क्यों बढ़ने लगी है लोगो की जरूरते ?
क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया की चाहे कितनी भी महीने की कमाई हो हमारी जरूरते पूरी करने मे अक्षम होती है। इसका सबसे बड़ा कारन है हम बाकि लोगो को कॉपी करना चाहते है। जितनी महीने की कमाई होती होती है उतने ही हमारे सपने ज्यादा होते है। आज कल के सोशल नेटवर्किंग दौर मे लोग एक दूसरे को दिखाना चाहते है की उनकी लाइफस्टाइल कितनी अच्छी है। इसके लिए चाहे कर्जा भी क्यों न निकलना पड़े। और लोन की बात करे तो आजकल लोन बिना किसी परेशानी आसानी से मिल जाता है। जिसमे आपके ऐसे शोक और सपने एकदम से पुरे करने की ऑफर होती है।
आजकल के अलग अलग सपने
- नए कार खरीदना
- विदेशी यात्रा करने का ट्रेंड
- नया मोबाइल कैमरा वो भी ब्रांडेड होना चाहिए
- हम अपने जीवनशैली का जरुरत से ज्यादा दिखावा करने की कोशिश करते है।
- शादी बर्थडे पार्टी पर अनावश्यक खर्चा।
इस तरह ;के लोगो के सपने होते मेरा मानना ऐसा नहीं है की आपके सपने गलत है या फिर आपको इस तरह के सपने नहीं देखने चाहिए। इस तरह का खर्चा नहीं करना चाहिए लेकिन ये सब चीजे करने के पहले आपको खुद की आर्थिक स्तिथि को अच्छा करना चाहिए।
क्या करना सही होगा ?
मुझे सिर्फ इतना कहना है की सपने देखना सही है लेकिन उसे पूरा करने के लिए लोन का शॉर्टकट लेना बोहोत गलत और आगे चलकर काफी नुकसान दायक साबित हो सकता है। इसके बजाये आपको एक फाइनेंस प्लांनिग बनानी चाहिए जिससे आप आपके सपनो को हासिल कर सकते है। आप हर एक सपने के लिए अलग से पैसे इकट्ठा कर सकते है कुछ सेविंग्स निकल सकते है। उन्हें ऐसी जगह निवेश कर सकते है जहा से आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। इसमे कुछ समय लगेगा लेकिन उसके बाद आपके बिना किसी लोन लिए आपके सपने का आनंद उठा सकते है।
कैसे लोन आपको परेशानी मे डाल सकता है ?
- अगर आपकी मंथली इनकम कम है तो आपको लोन जैसे विकल्प को नहीं लेना चाहिए क्यों की इससे आपकी महीने की कमाई लोन और उसका ब्याज देने मे ख़तम हो जायगी।
- लोन को समय पर नहीं भरने पर लगने वाले शुल्क बोहोत ही ज्यादा होते है।
- इससे ऐसा होगा की आपको उस लोन को चुकाने के लिए एक और लोन लेना पद सकता है जिससे आप लोन के जाल मे फस जायेंगे।
- जरुरत न होने पर लोन लेने से आप आपातकालीन समय के लिए पैसे इकट्ठा नहीं कर पाएंगे।
- इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है और भविष्य मे जरुरत के समय लोन लेना मुशील हो सकता है।
- इससे सबसे ज्यादा असर आपके दिमागी हालत पर पड़ता है और आप कर्जा होने पर आनंद से जीवन का लाभ नहीं उठा सकते।
- मंडी के दौर मे अगर अचानक से नौकरी चले जाने पर आप लोन को वापिस कैसे कर सकेंगे।
कैसे बचे अनावहस्यक खर्चे और लोन से ?
- आप अच्छी फाइनेंसियल प्लानिंग और बचत से आराम से लोन की समस्या से बच सकते है।
- आपको आपके महीने के इनकम को सामने रखते हुए आपका मंथली बजट बनाना होगा जिससे आप खर्च को ठीक से अनुमान लगा सकते है।
- अनावशयक और अनचाहे खर्चे को जितना कम कर सकेंगे उतना अच्छा होगा।
- अच्छे तरीके से पैसो को निवेश करके आपके मंथली इनकम को बढ़ने को कोशिश करनी होगी।
- महीने के खर्चे के बाद हर बार कुछ राशि को बचाना होगा। जिससे आपातकालीन समय के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ