जितना लोग अच्छा निवेश करने पर ध्यान देते है उतना ही ध्यान टैक्स को बचने या फिर कम करने पर भी दिया जाता है। इससे टैक्स भी बच जाता है और निवेश भी अच्छा होता याने ऐसा ही एक विकल्प है जहा से आप टैक्स मे बचत और अच्छी रिटर्न का लाभ उठा सकते है। चलिए जानते है इसके बारे मे
क्या है ELSS फण्ड ?
- ELSS का मतलब इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम जो की काफी लोक्रपिया टैक्स सेविंग निवेश विकल्प है।
- ये एक म्यूच्यूअल फण्ड है जिसमे इक्विटी शेयर मे निवेश किया जाता है
- आपको इस फण्ड मे १ लाख ५० हजार के ऊपर के रिटर्न पर टैक्स छूट मिलती है।
- आपको सेक्शन 80C के अनुसार टैक्स मे छूट दी जाती है।
ELSS फण्ड की विशेष बातें :
- ELSS मे निवेश की गयी राशि पर ३ साल का लॉक इन समय होता है आप ३ साल बाद ही निवेश राशि निकल सकते है।
- ये एक बाकि म्यूच्यूअल फण्ड जैसे ही काम करता है।
- आपको 80C के अनुसार टैक्स लाभ मिलता है।
- आपको ELSS मे कम कम से ५०० रुपये निवेश करना होगा।
- आप ३ साल का लॉक इन समय पूरा होने के बाद लोन की सुविधा ले सकते है।
- ELSS मे SIP के द्वारा निवेश करने के बजाये एकमुश्त राशि निवेश करे क्यों की SIP से आपका लॉक इन समय हर SIP पर बढ़ता जायेगा।
- सभी म्यूच्यूअल फण्ड हाउस अपनी कम से कम १ नई ELSS योजना देते है।
ELSS फण्ड के फायदे
- ELSS फण्ड का लॉक इन समय बाकि सभी फण्ड योजनेवो से कम है।
- PPF और फिक्स्ड डिपाजिट से ज्यादा ब्याज आपको ELSS फण्ड मे मिलता है।
- SIP द्वारा निवेश संभव।
- कम से कम ५०० रुपये से निवेश की शुरवात कर सकते है।
- आप सालाना १ लाख ५० हजार तक का टैक्स बचा सकते है।
- LTCG के तहत १ लाख के ऊपर की राशि पर आपको टैक्स नहीं भरना पड़ता।
कैसे काम करता है ELSS फण्ड ?
- ELSS एक आम म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम जैसा ही है।
- आप इसे फण्ड हाउस की वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीद सकते है।
- उसके बाद आपने जितने यूनिट लिए है उतने यूनिट की कमर बढ़ने पर आपको मुनाफा होगा।
कैसे चुने सबसे अच्छा ELSS फण्ड :
- ELSS फण्ड मे रिस्क ज्यादा होती है तो सबसे पहले आपकी रिस्क लेने की क्षमता देखनी चाहिए।
- अगर आपका उद्देश्य टैक्स बचाना है तो ELSS सबसे अच्छा विकल्प है।
- उसके बाद सबसे अच्छे ELSS फण्ड को चुनना चाहिए जो आप ऑनलाइन देख सकते है।
- आपको जिस फण्ड हाउस का ELSS फण्ड लेना है उसके ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आपको फण्ड खरीदना है।
- फण्ड खरीदने के पहले आपको KYC दस्तावेज का वेरिफिकेशन करना जरुरी है।
- उसके बाद आप SIP या फिर एकमुश्त राशि देकर निवेश शुरू कर सकते है।
ELSS मे निवेश के लिए २०२० के सबसे अच्छे निवेश फण्ड :
- DSP टैक्स सेवर फण्ड
- एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फण्ड
- आदित्य बिरला सन लाइफ टैक्स रिलीफ फण्ड
आप टैक्स बचने के लिए इन सबसे अच्छे निवेश फण्ड मे निवेश कर सकते है। अगर आपके मन के कुछ सवाल हो तो लिख के बताना जरुर।
0 टिप्पणियाँ