जिस तरह से हर दिन शेयर बाजार अस्थिर रहता है लोग इसमे निवेश करने से घबरा रहे है। लेकिन जिस तरह से इन सबके बावजूद सोने की कीमत पर ज्यादा असर नहीं पड़ता दिखाई देता है लोग इसके कारन लोग सोना खरीदने मे दिलचस्पी लेने लगे है। एक पुराने तरीके से सोना खरीदने के बजाये आजकल पेपर गोल्ड यनेकी गोल्ड ETF फण्ड काफी ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहे है। लेकिन जब सबसे अच्छा गोल्ड ETF फण्ड चुनने की बात आती है यहाँ पर लोग गड़बड़ कर देते है परेशान हो जाते है।
गोल्ड ETF मे निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट खाता होना जरुरी है। अगर आपका पहले से किसी ब्रोकर के साथ डीमैट खता है तो आप उसी के जरिये गोल्ड ETF मे निवेश कर सकते है।
यहाँ पढ़े :क्या आप गिरते बाजार से है परेशान Gold ETF मे करे निवेश ये देगा रिटर्न की गारंटी
गोल्ड ETF मे निवेश कैसे करे ?
गोल्ड ETF मे निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट खाता होना जरुरी है। अगर आपका पहले से किसी ब्रोकर के साथ डीमैट खता है तो आप उसी के जरिये गोल्ड ETF मे निवेश कर सकते है।
यहाँ पढ़े :क्या आप गिरते बाजार से है परेशान Gold ETF मे करे निवेश ये देगा रिटर्न की गारंटी
फण्ड का नाम | २०१९ की रिटर्न (%) |
SBI गोल्ड ETF फण्ड | 22.8% |
एक्सिस गोल्फ फण्ड | 23.1% |
निप्पन इंडिआ गोल्ड फण्ड | 22.5% |
आदित्य बिरला सन लाइफ गोल्ड फण्ड | 21.3% |
HDFC गोल्ड फण्ड | 21.7% |
२०२० के टॉप ५ गोल्ड ETF फण्ड :
- SBI गोल्ड फण्ड
- एक्सिस गोल्ड फण्ड
- निप्पन इंडिया गोल्ड फण्ड
- आदित्य बिरला सन लाइफ गोल्ड फण्ड
- HDFC गोल्ड फण्ड
१ SBI गोल्ड ETF फण्ड :
- SBI गोल्ड ETF फण्ड की शुक्रवार १२ सितम्बर २०११ को हुई।
- SBI गोल्ड ETF को SBI फण्ड मैनेजमेंट की तरफ से चलाया जाता है।
- इस फण्ड मे निवेश की रिस्क ज्यादा है।
- आपको इस फण्ड मे कम कम ५ हजार का निवेश करना होगा।
- लेकिन आप ५०० रुपये महीना SIP से भी शुरवात कर सकते है।
- SBI गोल्ड ETF की आज की NAV :१२. ८७८१ है।
- अगर आपने इस फण्ड मे ५००० की SIP की है जो की ५ साल के लिए होगी।
- इसका मतलब आपकी पूरी इन्वेस्टमेंट ३ लाख की होगी और ५ साल मे आज के NAV अनुसार आपको ६७ हजार का प्रॉफिट हो सकता है।
२ एक्सिस गोल्फ फण्ड :
- एक्सिस गोल्ड फण्ड की शुरवात २० अक्टूबर २०११ को हुई।
- एक्सिस गोल्ड फण्ड एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से चलाया जाता है।
- यह फण्ड भी ज्यादा रिस्की फण्ड माना जाता है।
- आपको इसमे कम से कम ५ हजार का निवेश करना होगा
- आप कम से कम १ हजार की SIP करनी होगी।
- इस फण्ड की आज की NAV १२. ७५४९ है
- इस फण्ड की २०१९ की सालाना रिटर्न २३ फीसदी रही थी।
- अगर आप इस फण्ड मे १००० रुपये की SIP ५ साल के लिए करते और रिटर्न का प्रतिशत २३ फीसदी है
- तो आपकी टोटल निवेश होगी ६० हजार और २३ फीसदी सालाना रिटर्न के दर पर आपको ४६ हजार का प्रॉफिट हो सकता है।
३ निप्पन इंडिआ गोल्ड फण्ड :
- निप्पोन इंडिया गोल्ड फण्ड की शुरवात ७ मार्च २०११ को हुई।
- निप्पोन गोल्ड फण्ड निप्पोन लाइफ एसेट मैनेजमेंट की तरफ से चलाया जाता है.
- ये भी बाकि फण्ड जैसा रिस्की है।
- इस फण्ड मे कम से कम ५ हजार का निवेश करना होगा।
- आप कम से कम १०० रुपये की SIP से शुरवात कर सकते है।
- इस फण्ड का पिछले साल का रिटर्न प्रतिशत २२ फीसदी रहा था।
- इस फण्ड की आज की NAV १७. ००१३ है
- अगर आप इस फण्ड मे हर महीना १०० रुपये की SIP द्वारा ५ साल के लिए निवेश करते है तो।
- तो आपको कुल ६ हजार की राशि निवेश करनी होगी और ५ साल मे २२ फीसदी सालाना रिटर्न से आपको ४ हजार का प्रॉफिट हो सकता है।
४ आदित्य बिरला सन लाइफ गोल्ड फण्ड :
- आदित्य बिरला सन लाइफ फण्ड की शुरवात २० मार्च २०१२ से हुई
- ये फण्ड बिरला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा चलाई जाती है।
- इक्विटी निवेश के कारन रिस्की फण्ड माना जाता है।
- इस फण्ड मे आप कम से कम १ हजार से निवेश शुरू कर सकते है।
- कम से कम आपको १ हजार की SIP करना अनिवार्य है।
- इस फण्ड का पिछले साल का एक साल का रिटर्न २१ फीसदी रहा था।
- फण्ड की आज की NAV १२. ८५७३ है।
- अगर आप ५ साल के लिए हर महीना १ हजार का निवेश करते है तो।
- आपका कुल निवेश ६० हजार होगा और आपकी २१ फीसदी सालाना रिटर्न के अनुसार ४१ हजार का मुनाफा हो सकता है।
५ HDFC गोल्ड फण्ड :
- HDFC गोल्ड फण्ड की शुरवात २४ अक्टूबर २०११ से हुई।
- ये फण्ड HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से चलाया जाता है।
- रिस्की फण्ड माना जाता है।
- इस फण्ड मे आपको कम से कम ५ हजार का निवेश करना होगा।
- और कम से कम ५०० की SIP करना अनिवार्य है।
- इस फण्ड की पिछले साल की रिटर्न २१ फीसदी रही थी।
- और आज का NAV १३. १२६२ है।
- अगर आप ५ साल के लिए ५०० रुपये महीना निवेश करते है तो
- तो ५ साल बाद आपकी निवेश की राशि ३० हजार होगी।
- और २१ फीसदी सालाना रिटर्न के अनुसार आपको २० हजार का मुनफा हो सकता है।
तो इन ५ गोल्ड ETF है जो बाजार के ख़राब स्तिथि के दौरान भी आपको अच्छा मुनाफा दे सकते है।
सावधान :गोल्ड ETF या फिर किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने के पहले खुद उसकी पड़ताल करे ये शेयर बाजार के बारे मे कोई भी सटीकता से कुछ नहीं कह सकता जमा की आर्टिकल मे मौजूद जानकारी उप्लाभ्दा आकंड़ो के आधार पर दी गयी आप निवेश खुद के जिम्मेदारी से करे )
0 टिप्पणियाँ