म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करना शेयर बाजार मे सीधे पैसे लगाने से काफी आसान और अच्छा विकल्प होता है। लेकिन म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने के लिए कुछ बातो पर ध्यान देना चाहिए जिससे आपको अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड चुनने मे मदत हो म्यूच्यूअल फण्ड लेने के लिए बोहोत सारी कम्पनिया है और उनके बोहोत सारे अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड होते है। आप उनकी वेबसाइट पर जाकर सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड चुन सकते है।
यहाँ पढ़े :म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट प्लान या फिर रेगुलर प्लान क्या सही होगा ?किसे चुने ?
इसे पढ़े :क्या आप जानते है म्यूच्यूअल फण्ड मे होते इतने सारे प्रकार Types Of Mutual Fund
उप्लाभ्दा म्यूच्यूअल फंड्स की जानकरी देखे :
म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने के फायदे :
- म्यूच्यूअल फण्ड को मैनेजर करने के लिए अनुभवी और प्रोफेशनल स्टाफ एयर फण्ड मैनेजर होते है। जिन्हे शेयर बाजार का काफी अनुभव होता है।
- म्यूच्यूअल फण्ड हाउस एक प्रोफेशनल सर्विस होती है और उन्हे मालूम होता है की कब कौनसा शेयर खरीदना चाहिए और बेचना चाहिए।
- शेयर बाजार मे काफी अनुभव होना जरुरी होता है फण्ड मैनेजर के पास अनुभव होता है जिससे सही समय पर सही निर्णय लिए जाते है.
- जब आप फिक्स्ड डिपाजिट योजना मे पैसे निवेश करते है तो आपको उससे मिलने वाला रिटर्न सिमित होता है। लेकिन आप म्यूच्यूअल फण्ड से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
- म्यूच्यूअल फण्ड मे आप अलग अलग तरीके के फण्ड विकल्प चुन सकते है एक सही बैलेंस्ड पोर्टफोलिओ बना सकते है जिससे ख़राब बाजार की स्थिति मे भी दुसरी तरफ से आपके होल्डिंग का संभाला जा सकता है।
- वैसे ख़राब स्तिथि मे आपको पैनिक होने की जरुरत नहीं होती क्यों की फण्ड मैनेजर को ऐसे स्थिति की आदत होती हैऔर इससे आपके निवेश को अच्छी तरह संभाला भी जाता है।
- शेयर बाजार मे सीधे निवेश करने के बजाये म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करना काफी आसान है आप ऑनलाइन आपके मोबाइल से ही म्यूच्यूअल फण्ड खरीद सकते है आप इसमे SIP भी ;कर सकते है।
- आप ५०० रुपये महीना SIP से म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश शुरू कर सकते है।
- म्यूच्यूअल फण्ड मे आपको कोई ज्यादा अतरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है।
- कुछ म्यूच्यूअल फण्ड ऐसे भी है जिनसे आप कभी भी पैसे बाहर निकल सकते है।
- म्यूच्यूअल फण्ड मे हर महीने पैसे निवेश करने पर आपको भी निवेश की आदत हो जाती है जिससे अच्छी बचत और रिटर्न मिलती है।
म्यूच्यूअल फण्ड निवेश करने से पहले इन बातो पर दे ध्यान :
म्यूच्यूअल फण्ड को चुनने के पहले कुछ ऐसी बातें है जिनपर आपको ध्यान देना चाहिए जिससे आप एक अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड चुन सकते है जो आपको अच्छी रिटर्न देगा।
सबसे पहले आपकी निवेश की जरुरत समझे :
म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने के पहले आपका निवेश का उद्देश्य को ध्यान मे रखे ,जैसे आप निवेश करके घर लेने के लिए पैसे जुटाना चाहते है ,या बच्चो की शिक्षा उनकी शादी के लिए पूंजी इकट्ठा करना चाहते है जिससे आपको ये बात समझ मे आ जाएगी की आपको कितना निवेश करना है कितने समय मे कितना रेटेन चाहिए।
ऐसा समझ लीजिये की आपको ५ साल बाद बेटे की शादी करनी है तो ऐसा प्लान लेना चाहिए जो ५ साल के लॉक इन पीरियड मे आपकी जरुरत के अनुसार रिटर्न दे सके।
इसे पढ़े :क्या आप जानते है म्यूच्यूअल फण्ड मे होते इतने सारे प्रकार Types Of Mutual Fund
उप्लाभ्दा म्यूच्यूअल फंड्स की जानकरी देखे :
बाजार मे हर कंपनी अपने अलग अलग तरह के म्यूच्यूअल फण्ड लेकर आती है। और स्वाभाविक सभी कम्पनिया अपने म्यूच्यूअल फण्ड को सबसे अच्छा बताती है। आपको निवेश प्लान मे फिट होने वाले म्यूच्यूअल फंड्स चुनने हैउनकी लिस्ट बनानी और उनमे कीमत रिटर्न NAV सभी का विश्लेषण करके उनमे से सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड चुनना है। अगर म्यूच्यूअल फण्ड तय नहीं कर पा रहे है तो आप यहाँ पर अच्छे सलाहगार की मदत ले सकते है।
आपके रिस्क लिमिट को समझे :
फण्ड चुनने मे आपको रिस्क फैक्टर भी देखना चाहिए जो फण्ड ज्यादा रिटर्न देते है रिस्क भी उतनी ही अधिक होती है। सिर्फ रिटर्न को देखकर फण्ड चुनना सही नहीं होगा आपको इसपर ध्यान देना चाहिए की आपके लगाए पैसे पर आप कितनी रिस्क ले सकते है। इक्विटी फण्ड रिटर्न अच्छे देते है रिस्क भी उतना ही होता है। डेब्ट फण्ड रिस्क कम होती है लेकिन रिटर्न इक्विटी फण्ड के मुकबले कम होती है।
म्यूच्यूअल फण्ड विविधता लाने की कोशिश करे
म्यूच्यूअल फण्ड का सबसे बड़ा फायदा अगर आप आपके होल्डिंग मे अलग अलग एसेट क्लास रखते है तो किसी एक के गिराने पर भी दूसरी और से आपका पोर्टफोलिओ स्टेबल रहेगा।
म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए जरुरी दस्तबेजो को तैयार रक्खे :
ठीक अब आपने म्यूच्यूअल फण्ड चुन लिए है तो उसे लेने के लिए जरुरी सभी दस्तावेजों को तैयार करना है। उसके बाद आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन तरीके से चुने हुए म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश शुरू कर सकते है।
म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश की प्रक्रिया :
आप म्यूच्यूअल फण्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते है हलाकि ऑनलाइन प्रक्रिया फ़ास्ट है।
म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए जरुरी दस्तावेज :
- एड्रेस प्रूफ
- आयडी प्रूफ
- कैंसिल चेक
- पासपोर्ट साइज फोटो
म्यूच्यूअल फण्ड निवेश ऑफलाइन तरीका :
- आप जिस फण्ड मे निवेश करना चाहते है उसके अधिकृत कार्यालय मे आपको जाना होगा।
- आपको ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज साथ लेने होंगे।
- उसके बाद आपको म्यूच्यूअल फण्ड का आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- दस्तावेजों के साथ फॉर्म को सबमिट करना होगा उसके साथ आप फण्ड की राशि भी भर सकते है।
- अगर आपके शहर मे म्यूच्यूअल फण्ड का ऑफिस नहीं है तो आप उसके डिस्ट्रब्यूटर के पास जा सकते है।
सौजन्य एक्सिस म्यूच्यूअल फण्ड |
म्यूच्यूअल फण्ड निवेश ऑफलाइन तरीका :
- हर एक म्यूच्यूअल की एक अधिकृत वेबसाइट होती है जहा से आप म्यूच्यूअल फण्ड को खरीद सकते है।
- आपको यहाँ पर जरुरी जानकारी देनी है और उसके बाद KYC वेरिफिकेशन करना है
- आपको इस प्रक्रिया मे आधार कार्ड और पैन नंबर देना अनिवार्य है।
- इसके बाद म्यूच्यूअल फण्ड की राशि को भी आप ऑनलाइन भर सकते है।
- यहाँ पर म्यूच्यूअल फण्ड चुनना और निवेश करना काफी आसान होता है।
- आप SIP करके बैंक द्वारा हर महीने सिमित राशि को फण्ड मे निवेश कर सकते है।
- इसके आलावा आप मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा भी म्यूच्यूअल फण्ड निवेश कर सकते है
- सभी बड़ी कंपनियों के मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद है जहा से आप निवेश भी कर सकते है और आपके निवेश होल्डिंग पर नजर भी रख सकते है।
म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करते समय आपको कोई दुविधा हो या फिर कोई अन्य जानकारी की जरुरत हो तो आप मुझे कँनेट करके बता सकते है इसके आलावा आप मुझे मेल भी कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ