नमस्कार दोस्तों Paytm जो की भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट सेवा देने वाली कंपनी है हर साल कुछ ना कुछ नया लाने की कोशिह कर रही है। और इस मामले मे सफल भी हो रही है पिछले साल Paytm ने म्यूच्यूअल फण्ड सेवा लांच की थी अब इस साल Paytm द्वारा मोबाइल पर ही इन्शुरन्स खरीद सकते है।
Paytm ने अपने बिज़नेस मे शामिल की २ नयी बिमा कम्पनिया :
- Paytm लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन लिमिटेड
- Paytm जनरल इन्शुरन्स कारपोरेशन लिमिटेड
बिमा सेवा मे Paytm :
- इससे पहले Paytm अपने ग्राहकको बाकि बिमा कम्पनियो का प्रीमियम भरने के लिए डिजिटल सेवा देता था।
- सेवा अभी भी शामिल है लेकिन अब Paytm खुद खुद के बिमा पालिसी प्लान्स ला रही है।
- खास बात IRDAI ने PAYTM को ३ साल का बिमा प्लान्स बेचने का अधिकृत लाइसेंस दिया है।
Paytm की बिमा सेवा और उत्पाद :
paytm की बिमा सेवा शुरू हो चुकी है और आप इसकी जानकारी आपके Paytm आप की फाइनेंसियल सेवा मे जाकर देख सकते है। इन्शुरन्स सेवा देने के लिए PAYTM बड़े बिमा कंपनीयो के साथ कॉन्ट्रैक्ट किये है।
- प्राइवेट कार इन्शुरन्स पालिसी
- टू व्हीलर इन्शुरन्स
- हेल्थ इन्शुरन्स
- टर्म लाइफ इन्शुरन्स
- कोरोना वायरस इन्शुरन्स
प्राइवेट कार इन्शुरन्स :
प्राइवेट कार इन्शुरन्स मे आप कार का नाम मॉडल खरीद का साल आपका एरिया डालकर चेक कर सकते है जिसमे आपको टाटा AIG ,आईसीआईसीआई लंबोर्ड़ ,जैसी बिमा कम्पनिया के द्वारा इन्सुरन्स ऑफर किया गया है।
पार्टनर कम्पनिया :
TATA AIG
ICICI LAMBORD
Reliance General
टू व्हीलर इन्शुरन्स :
इस सेक्शन मे भी आपको आपके बाइक की जानकारी देने के बाद बिमा कम्पनिया के इन्शुरन्स प्लान मिलेंगे आप उन्हें सीधा यहाँ से खरीद सकते है।
पार्टनर कम्पनिया :
TATA AIG
ICICI LAMBORD
Reliance General
हेल्थ इन्शुरन्स :
हेल्थ इन्शुरन्स सेवा मे आप खुद के लिए तथा परिवार के लिए बिना किसी एजेंट की सहायता से इन्शुरन्स निकल सकते है।
पार्टनर कम्पनिया :
Star Health
ICICI LAMBORD
Reliance General
टर्म लाइफ इन्शुरन्स :
इस सेक्शन मे आप पुरे परिवार के लिए आसानी से लाइफ इन्शुरन्स सेवा खरीद सकेंगे। वो भी कुछ क्लिक्स मे
पार्टनर कम्पनिया :
HDFC Life Insurance
ICICI Life Insurance
कोरोना वायरस इन्शुरन्स :
Paytm ने इस वक़्त के सबसे बड़े खतरे को सामने रखते हुए कोरोना वायरस का इन्शुरन्स प्लान दिया है जो की Digit की तरफ से प्रोवाइड किया गया है
- इसमे आप २५ हजार से लेकर १ लाख २५ हजार तक का बिमा निकल सकते है।
- पालिसी का समय १ साल है।
- अगर कोरोना टेस्ट मे पॉजिटिव पाए जाते है बिना किसी वेटिंग पीरियड बिमा कवरेज दिया जायेगा।
- साधारण समय १५ दिन का वेटिंग समय
- ६० साल के ऊपर वाले लोग इस प्लान को नहीं ले सकते
- मेडिकल टेस्ट का खर्चा इसमे कवर नहीं किया जा सकता।
Paytm इन्शुरन्स के फायदे :
- इन्शुरन्स प्लान्स को लेने के लिए कोई पेपरवर्क डाक्यूमेंट्स सबमिट नहीं करने पड़ते।
- आप सीधे paytm एप्लीकेशन से प्लान खरीद सकते है।
- इन्शुरन्स प्लान की जानकरी आप कभी भी मोबाइल पर देख सकते है।
- आप इन्शुरन्स पालिसी का प्रीमियम कभी भी paytm एप्लीकेशन द्वारा भर सकते है।
- कैशलेस प्रक्रिया
- Paytm ने अपनी इन्शुरन्स सेल्स बढ़ने को मर्चेंट नेटवर्क बनाने का निर्णय लिया है जिससे आप भी इन्शुरन्स एजेंट बन सकते है।
0 टिप्पणियाँ