-->

Trade Smart Online मे खाता खोलने की जानकरी और पूरा विश्लेषण हिंदी मे

ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन VNS फाइनेंसियल सर्विसेज का हिस्सा है। जो की मुंबई मे स्थित है ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन एक डिस्काउंट ब्रोकर है। इस ब्रोकर की शुरवात १९९४ मे हुई थी। और इससे पहले VNS फाइनेंस मे पूर्ण कालीन सेवा ब्रोकर के रूप मे भी काम किया था। ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन आपने नाम की तरह ही ऑनलाइन खाता तथा सुविधा देने के लिए मशहूर है तो चलिए विस्तृत मे जानकारी।




    ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन की उत्पाद और सेवाएं :

    • इक्विटी निवेश 
    • फीचर्स और ऑप्शंस 
    • कमोडिटी 
    • डीमैट सेवा 
    • मुद्रा डेरवाटीएस 

    ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर के फायदे :

    • ट्रेड स्मार्ट आपको २ तरह के ब्रोकरेज शुल्क प्लान चुनने का स्वतंत्र देता है जिससे आप आपके निवेश की हिसाब से चुन सकते है। 
    • ट्रेड स्मार्ट आपको ३० गुना ज्यादा एक्सपोज़र देता है जिसमे अलग अलग ट्रेडिंग शामिल है। 
    • ब्रैकेट आर्डर और कवर आर्डर की सुविधा भी शामिल। 
    • आप कभी आपका ब्रोकरेज प्लान बदल भी सकते है। 
    • सबसे अच्छे और विक्सित ट्रेडिंग प्लेटफार्म की सेवा। 
    • खाता खोलने के लिए कोई कम से कम राशि जमा करने का बंधन नहीं। 
    • ब्रोकरेज शुल्क आलावा लगने वाला व्यव्हार शुल्क काफी कम। 
    • बोहोत अच्छी ग्राहक सेवा जिसमे लाइव चाट बोट ,ईमेल टिकट सेवा उपलब्ध। 
    • रेफ्फ्रेल सुविधा जिसमे किसी दूसरे व्यक्ति को रेफर करने पर १० फीसदी तक ब्रोकरेज शुल्क मुफ्त दिया जाता है। 
    • एक डिस्काउंट ब्रोकर होने के बाद भी खुद की डिपाजिटरी खाता सेवा। 

    ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन मे ट्रेडिंग और डीमैट खाता खोलने का शुल्क :

    खाता प्रकार शुल्क 
    ट्रेडिंग खाता खोलने का शुल्क २०० 
    ट्रेडिंग खाता AMC शुल्क० 
    डीमैट खाता खोलने का शुल्क २०० 
    डीमैट खाता AMC शुल्क ३००(१ साल बाद)


    ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन मे ब्रोकरेज शुल्क :

    ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन अपने ग्राहकको निवेश प्रोफाइल का अनुसार प्लान चुनने को देता है आप २ प्लान मे से खुद का प्लान चुन सकते है। 

    1. पावर ट्रेडिंग प्लान 
    2. वैल्यू ट्रेडिंग प्लान 

    पावर ट्रेडिंग प्लान ब्रोकरेज शुल्क :

    ट्रेडिंग प्रकार शुल्क
    इक्विटी डिलीवरी १५ प्रति ट्रेड 
    इक्विटी इंट्राडे  १५ प्रति ट्रेड 
    इक्विटी फीचर्स १५ प्रति ट्रेड 
    इक्विटी ऑप्शंस १५ प्रति लोट 
    मुद्रा फीचर १५ प्रति ट्रेड 
    मुद्रा ऑप्शंस १५ प्रति लोट 
    कमोडिटी  १५ प्रति ट्रेड 

    • अगर आप बोहोत कम ट्रेड निवेश करते है लेकिन उसका वैल्यू ज्यादा है तो आपके यह विकल्प फायदेमंद है। 
    • इसमे आपको ३० गुना इंट्राडे एक्सपोज़र मिलता है। 
    • शेयर पर मार्जिन भी मिलता है। 

    वैल्यू ट्रेडिंग प्लान ब्रोकरेज शुल्क :

    ट्रेडिंग प्रकारशुल्क
    इक्विटी डिलीवरी०.०७ %
    इक्विटी इंट्राडे ०.०७ %
    इक्विटी फीचर्स०.०७ %
    इक्विटी ऑप्शंस७ प्रति लॉट 
    मुद्रा फीचर०.०७ %
    मुद्रा ऑप्शंस७ प्रति लॉट 
    कमोडिटी ०.०७ %

    • अगर आप ज्यादा ट्रेड करते है लेकिन कम वैल्यू होती है तो ये विकल्प आपके लिए है। 
    • ३० गुना इंट्राडे एक्सपोज़र। 
    • शेयर्स के खिलाफ मार्जिन को सुविधा उपलब्द। 

    खता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • पासपोर्ट साइज फोटो 
    • पैन कार्ड 
    • बैंक खता पासबुक /चेक बुक 
    • आधार कार्ड /वोटर आयडी 
    • बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप (कमोडिटी मे निवेश करने के लिए इनकम प्रूफ देना जरुरी )

    ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन मे खाता खोलने की जानकरी :

    ट्रेड स्मार्ट मे आप ऑनलाइन जल्द से खाता खोल सकते है। ऑफलाइन खाता खोलने के लिए आपको उनके शाखा मे जाना होगा की बोहोत कम है। इस लिहाज से  ऑनलाइन खाता खोलना ही सबसे अच्छा विकल्प है। 

    ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया :

    • आप आधार कार्ड KYC के जरिये पेपरलेस खाता खोल सकते है। 
    • उसके सबसे पहले ट्रेड स्मार्ट की वेबसाइट पर जाना है  ट्रेड स्मार्ट वेबसाइट 
    • जाने का बाद पहले ही पेज पर आपको खाता खोलने का विकल्प मिलेगा उसपर आपका नाम मेल आयडी ,और मोबाइल नंबर डालना है। 

    • अगले पेज पर आपको आपके खाते का पासवर्ड बनाना होगा। 
    • सबमिट करने के बाद अगले स्टेप मे आपको पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि डालनी है। 

    • उसके बाद आपको जिस सेगमेंट मे निवेश करना है उसे चुनना है। 

    • उसके बाद आपको अगले स्टेप मे ट्रेडिंग और डीमैट खाते के शुल्क को भरना है। 

    • पेमेंट सक्सेस होने के बाद आपको आपकी पर्सनल जानकारी भरनी है। 
    • फिर जरुरी दस्तावेज बैंक स्टेटमेंट पैन कार्ड आधार कार्ड को अपलोड करके सबमिट करना है। 
    • उसके बाद आपको बैंक खाते की जानकारी डालनी है। 
    • ये सब प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको आधार कार्ड जरिये KYC और इ हस्ताक्षर प्रोसेस पूरी करनी होगी जिससे आपका खाता पूरी तरह एक्टिवटे हो जायेगा। 
    • प्रोसेस पूरी होने के तुरंत बाद आपको ट्रेडिंग खाता चालू हो जाता है और आप ट्रेडिंग की शुरवात भी कर सकते है।

    ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन ब्रोकर के ट्रेडिंग प्लेटफार्म की जानकारी :

    NEST टर्मिनल आधारित ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर :

    • NEST ट्रेडिंग प्लेटफार्म जो की थॉमसन रूटर्स की तरफ से विकसित किया गया ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। 
    • अन्य स्टॉक ब्रोकरों जैसे ही ट्रेड स्मार्ट पर भी आप इस टर्मिनल आधारित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है। 
    • एक साथ सभी सेगमेंट मे निवेश करना इस प्लेटफार्म मे काफी आसान है। 
    • आप अलग अलग तरह के मार्किट वाच लिस्ट तैयार कर सकते है। 
    • पिछले ३० दिन का बाजार और शेयर का डाटा शामिल। 
    • शेयर बाजार संचार तरह अलर्टस की जानकरी प्राप्त कर सकते है। 
    • २६ से ज्यादा बैंको द्वारा फण्ड ट्रांसफर सुविधा शामिल। 
    • ये प्लेटफार्म मोबाइल एप्लीकेशन के रूप मे भी उपलब्द। 
    नाओ ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

    • नाउ प्लेटफार्म NSE द्वारा विकसित किया गया प्लेटफार्म है। 
    • बाकि ब्रोकर जैसे ट्रेड स्मार्ट के पास भी इसका लैसंस है। 
    • आप इसे डाउनलोड करके आपके कंप्यूटर मे इस्टॉल कर सकते है। 
    • तथा मोबाइल एप्लीकेशन भी आप डाउनलोड कर सकते है। 
    • इसमे आप मार्किट वाच ,आर्डर प्लेसमेंट ,रिपोर्ट सारी सुविधाएं शामिल है। 

    स्पिन ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

    • स्पिन ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन द्वारा बनाया गया टर्मिनल आधारित प्लेटफार्म है। 
    • इसे आप डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है। 
    • ये सबसे विकसीत प्लेटफार्म मे से एक माना जाता है। 
    • १९ तरह के पैटर्न प्रणाली के सहित आता है। 
    • आप अलगो कोडिंग के माध्यम से खुद की रणनीति बना सकते है। 
    • ८० से अधिक तकनिकी इंडिकेटर्स और १० तरह के विभिन्न तरह उन्नत चार्टिंग सेवा। 
    • आप चार्ट पर ही ट्रेड आर्डर प्लेस कर सकते है तथा कैंसिल भी कर सकते है। 
    SINE मोबाइल एप्लीकेशन ;

    • SINE ट्रेड स्मार्ट के सबसे विकसित ट्रेडिंग एप्लीकेशन है। 
    • इस प्लेटफार्म को नए और पुराने दोनों तरह के बिवेशक आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। 
    • आप इसे कही से भी कभी भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
    • आप इस एप्लीकेशन के सहारे आपके होल्डिंग ट्रैक कर सकते है और रिपोर्ट भी देख सकते है। 
    • रियल टाइम मार्किट वाच की सेवा। 
    • चार्टिग से आप रणनीति बना सकते है। 
    • एंड्राइड और आय ओएस दोनों प्लेटफार्म पर उपलदना। 
    SINE वेब ब्राउज़र बेस्ड ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

    • इस प्लेटफार्म की आप सीधे किसी भी ब्राउज़र की मदत से इस्तेमाल कर सकते है। 
    • नए और पुराने दोनों ट्रेडर दोनों के लिए सबसे अच्छा ट्रेडिंग प्लेटफार्म। 
    • सबसे हल्का और आसान ट्रेडिंग प्लेटफार्म 

    मेरी राय :

    अच्छी बातें :
    • ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन मे ब्रोकरेज शुल्क काफी कम है जो काफी अच्छी बात है। 
    • इसके आलावा आप ट्रेडिंग प्लेटफार्म की बात करेंगे तो काफी विकसित प्लेटफार्म है। 
    • ब्रोकरेज शुल्क प्लान काफी अच्छे है। 
    • लाइव चाट बोट द्वारा इंस्टेंट ग्राहक सेवा भी शामिल है। 
    बुरी बातें :

    • आप इस ब्रोकर के साथ खाता खोलने के बाद म्यूच्यूअल फण्ड ,आईपीओ मे निवेश नहीं कर सकते। 
    • मार्किट रिसर्च की कोई अलग सेवा नहीं। 
    • बैंक खाता के लिए कोई भी प्रमाणित बैंक नहीं। 
    • बाजार मे बोहोत कम नाम। 
    • ब्रोकरेज शुल्क इससे अच्छा हो सकता है। 
    • पीएमएस सुविधा भी शामिल नहीं। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ