-->

Tradeplus ऑनलाइन मे खाता खोलने की जानकारी और पूरा विश्लेषण हिंदी मे

ट्रेडप्लस ऑनलाइन एक सबसे पुराणी निवेश सेवा देने वाली कंपनी है इस कंपनी की शुरवात १९८३ मे हुई थी लेकिन स्टॉक ब्रोकर के तौर पर इनकी सेवा १९९५ मे चालू हुई। ये एक डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर है। और अपने अनलिमिटेड जीरो ब्रोकरेज प्लान के लिए जाना जाता है। इसके आलावा ट्रेडप्लस खुद की डीमैट सेवा भी देता है। कंपनी ने खुद को २०१४ से ऑनलाइन ब्रांड के जरिये पुनर्स्थापना की। इसके आलावा ट्रेडप्लस् के भारत मे २०० से अधिक शाखाये भी उप्लाभ्दा है।




    ट्रेडप्लस ऑनलाइन की उत्पाद और सेवाएं :

    • इक्विटी निवेश 
    • कमोडिटी निवेश 
    •  मुद्रा निवेश 
    • डेरिवेटिव्स 
    • डीमैट खाता 
    • म्यूच्यूअल फण्ड 
    • आईपीओ 
    • बांड्स 
    • NRI निवेश 

    ट्रेड प्लस ऑनलाइन के फायदे :

    • तकनिकी रूप से एडवांस्ड और इस्तेमाल के लिए आसान निवेश प्लेटफार्म की सुविधा। 
    • NRI निवेश सेवा उप्लाभ्दा। 
    • महीने के प्लान पर अनलिमिटेड फ्री ब्रोकरेज सेवा शुल्क। 
    • फ्री इक्विटी डिलीवरी ट्रेडिंग बिना किसी अतिरक्त शुल्क दिए। 
    • सभी स्टॉक ब्रोकररो मे सबसे कम AMC शुल्क सिर्फ ९० रुपये हर साल। 
    • सिर्फ ७५ रुपये महीने पर  अनलिमिटेड कॉल एंड ट्रेड सुविधा। 
    • आप कस्टमर सर्विस से ट्विटर के माधयम से भी जुड़ सकते है। 
    • PAYTM से फण्ड ऐड  किया जा सकता है। 

    ट्रेड प्लस ऑनलाइन मे खाता खोलने का शुल्क :


    खाता प्रकार शुल्क 
    ट्रेडिंग खाता खोलने का शुल्क १९९  
    ट्रेडिंग खाता AMC शुल्क० 
    डीमैट खाता खोलने का शुल्क ० 
    डीमैट खाता AMC शुल्क *९० हर साल 

    *९० रुपये हर साल के लिए आपको १० साल का AMC शुल्क एकमुश्त भरना मतलब ९०० रुपये। 

    ट्रेड प्लस ऑनलाइन का ब्रोकरेज शुल्क :

    ब्रोकरेज शुल्क के लिए २ प्लान्स उपलब्द है। 

    १ इनफिनिट ट्रेडिंग पैक :
    निवेश प्रकार शुल्क
    इक्विटी डिलीवरी फ्री
    इक्विटी इंट्राडे  0.01%
    इक्विटी फीचर 799 प्रति महीना 
    इक्विटी ऑप्शंस 99 प्रति महीना
    करंसी फीचर  99 प्रति महीना
    करंसी ऑप्शंस  99 प्रति महीना
    कमोडिटी फीचर्स 99 प्रति महीना
    कमोडिटी ऑप्शंस  99 प्रति महीना
    २ साधारण ब्रोकरेज शुल्क (बिना किसी प्लान लिए )

    निवेश प्रकार शुल्क
    इक्विटी डिलीवरी फ्री
    इक्विटी इंट्राडे  0.01%
    इक्विटी फीचर 0.01%
    इक्विटी ऑप्शंस 60  प्रति लॉट
    करंसी फीचर  20  प्रति लॉट
    करंसी ऑप्शंस  60  प्रति लॉट
    कमोडिटी फीचर्स 0.01%
    कमोडिटी ऑप्शंस  0.01%

    खता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • पासपोर्ट साइज फोटो 
    • पैन कार्ड 
    • बैंक खता पासबुक /चेक बुक 
    • आधार कार्ड /वोटर आयडी 
    • बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप (कमोडिटी मे निवेश करने के लिए इनकम प्रूफ देना जरुरी )

    ट्रेड प्लस ऑनलाइन मे खाता खोलने की जानकारी :


    ट्रेड प्लस मे खाता खोलने के लिए ३ विकल्प कंपनी ने दिए है। 

    १ ग्राहक सेवा को कॉल करके :

    आप 044-49427500 इस नंबर पर कॉल कर सकते है और आपको उनका ग्राहक प्रतिनिधि आगे क्या करना है जानकारी देगा। 

    २ ऑनलाइन आधार कार्ड KYC द्वारा अकाउंट ओपनिंग :


    • अगले पेज पर आपको आपका नाम ,मेल आयडी और मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा। 
    • उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको ग्राहक सेवा से कॉल आएगा और आगे की प्रक्रिया फोल्लोव करने को कहा जायेगा। 
    • उसके बाद आप आपके सभी जरुरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी अपलोड कर सकते है जिसमे आपको पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,कैंसिल चेक ये दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी। 

    • अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो आप इ हस्ताक्षर के जरिये आपकी खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। 
    • आपका खाता चालू होने के बाद आपको आका आयडी और पासवर्ड भेजा जायेगा। 

    . ३ आप [email protected]. इस मेल आयडी पर मेल भी भेज सकते है उसके बाद इनका ग्राहक सेवा प्रतिनिनिधि आपको आगे के प्रोसेस बताएगा। 

    ट्रेड प्लस ऑनलाइन के ट्रेडिंग प्लेटफार्म की जानकारी :


    1 इंफीनी पावर :


    • इंफीनी पावर एक टर्मिनल आधारित ट्रेडिंग प्लेटफार्म है.
    • आपको इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके आपके कंप्यूटर इनस्टॉल करना पड़ेगा। 
    • आप एक ही सॉफ्टवेयर से सभी सेगमेंट मे निवेश कर सकते है। 
    • तकनिकी विश्लेषण के एडवांस्ड टूल्स की सुविधा। 
    • लाइव नोटिफिएशन्स 
    • अपने जरुरत के अनुसार रख सकते है। 
    • इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने के लिए आपको ४९९ रुपये महीना शुल्क देना पड़ेगा। 
    २ इंफीनी वेब प्लेटफार्म :

    • इंफीनी वेब एक ब्राउज़र आधारित एप्लीकेशन प्लेटफार्म है। 
    • ये एक सबसे आसान ट्रेडिंग प्लेटफार्म है और ज्यादातर इस्तेमाल होने वाला प्लेटफार्म माना जाता है। 
    • आपको इस प्लेटफार्म मे तकनिकी विश्लेषण की सुविधा भी मिलेगी। 
    • सबसे फ़ास्ट वेब प्लेटफार्म। 
    ३ ट्रेडप्लस मोबाइल प्लेटफार्म :

    • ये ट्रेड प्लस का मोबाइल एप्लीकेशन संस्करण है। 
    • एक एक आसान और पोर्टेबल ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। 
    • सभी तरह चार्टिंग सेवा शामिल। 
    • फण्ड ऐड करने के लिए Paytm की मदत ले सकते है। 
    • मार्किट रिसर्च और जानकरी एप्प्लकेशन पर शामिल। 
    • सभी तरह के रिपोर्ट और होल्डिंग आप मोबाइल पर ही देख सकते है। 
    ४ NSE नाउ ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

    • NSE नाउ ट्रेडिंग प्लेटफार्म एक फ्री प्लेटफार्म है। 
    • आप ट्रेड बुल्स के माध्यम से इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है। 
    • आप सभी सेगमेंट मे इस माधयम से निवेश कर सकते। 
    • आपको NSE के वेबसाइट पर जाकर लोग इन करना है आपको दिए गए आयडी और पासवर्ड द्वारा। 
    ५ इंफीनी ट्रेडर :


    • ओम्नेसिस के द्वारा विकसित किया गया ये एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। 
    • ये एक ,िफ़्ट ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। 
    • आप इसे कमोडिटी निवेश के लिए इस्तेमाल कर सकते है। 
    ६ इंफीनी म्यूच्यूअल फंड प्लेटफार्म :

    • इंफीनी MF के माधयम से आप म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश कर सकते है। 
    • आप डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड मे यहाँ से निवेश कर सकते है। 
    • इसके इस्तेमाल के  लिए आपको ५० रुपये महीना शुल्क लगेगा। 
    ७  AHA विश्लेषण प्लेटफार्म :

    • ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आप इंट्राडे ट्रेडिंग शेयर का तकनिकी विश्लेषण कर सकते है। 
    • इस प्लेटफॉर्म द्वारा आप आपके आर्डर का तकनिकी विश्लेषण कर सकते है और उसके अनुसार आप आपका निर्णय ले सकते है। 
    ८  AMS  सुचना सेवा :

    • AMS का मतलब अलर्ट मैनेजमेंट सिस्टम आप इसके माधयम से शेयर की कीमत और खबर का अलर्ट सेट कर सकते है आपको इस सेवा के लिए २ रुपये प्रति अलर्ट शुल्क लगेगा। 
    • अलर्ट आपको SMS या फिर ईमेल के माधयम से भेजी जाएगी। 

    मेरी राय :

    अच्छी बात :
    • बोहोत कम ब्रोकरेज शुल्क। 
    • ट्विटर के माधयम से अच्छी ग्राहक सेवा। 
    • डीमैट खता सेवा सिर्फ ९९ रुपये प्रति साल 
    बुरी बातें :

    • एवरेज कॉल एंड ट्रेड सुविधा 
    • एवरेज ट्रेडिंग प्लेटफार्म 
    • प्लेटफार्म का शुल्क भी ज्यादा 
    • बाकि ब्रोकर डिमैट AMC शुल्क नहीं लेते है। 
    • ब्रांड नाम काफी कम 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ