-->

EPFO ने दी एक और खुश खबर अब आधार के जरिये ऑनलाइन बदल सकते है जन्मतिथि

Last Updated:10:10 PM

मुंबई :लॉक डाउन के बिच लोगो को खल रही है पैसे की कमी ऐसी स्तिथि मे PF लोगो का सबसे बड़ा सहारा बन रहा है। और ज्यादातर लोग PF निकल रहे है। लेकिन PF निकलने के लिए UAN नंबर पर KYC सीडिंग पूरी तरह होना जरुरी होता है अगर KYC नहीं होती है तो आप पैसे नहीं निकल सकते। इस बात से बोहोत सारे लोग परेशां है क्यों की हर किसी की KYC पूरी तरह सीडेड नहीं है। ऐसे मे epfo ने एक नयी अपडेट दी है जिसकी मदत से आप आपके जन्मा तिथि को आपके UAN मे सीडेड कर सकते है और गलत है तो ऑनलाइन सिर्फ आधार कार्ड के जरिये बदल सकते है।



EPFO की तरफ से जारी किया गया निर्देश :


  • EPFO ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है की अब आधार कार्ड की जन्मतिथि को ही आप आपके UAN नंबर पर डाल सकते है। 
  • EPFO ने इसका कारन भी बताया है की जिन लोगो को PF निकलना है वो सिर्फ इसलिए उनका क्लेम नहीं निकल पा रहे है क्यों की उनकी PF मे डाली गयी जन्मतिथि और प्रमाणपत्र मे दिखाई जन्मतिथि अलग है। 
  • ऐसे मे अब आप आपके आधार कार्ड मे दर्जे की गयी तिथि से आपका UAN अपडेट कर सकते है इसके लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजनी है जो की तुरंत स्वीकार की जाएगी। 

अपडेट से पहले कैसे था नियम ?

  • अपडेट से पहले आपको जन्मा तिथि सही करवाने के लिए आपका जन्मा प्रमाण पत्र दिखाना पड़ता था। 
  • या फिर स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र , या फिर आधार कार्ड आपको इन दस्तावेजों को जाकर EPFO मे सबमिट करना पड़ता था। 
  • और आगे के प्रोसेस के लिए २० से २५ दिन लग जाते है। 

अपडेट के बाद कैसे होगा आसान :

  • आप जन्मतिथि मे दबलाव के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेज सकते है जो की आपके UAN एपफओ के पोर्टल से की जा सकती है। 
  • EPFO की तरफ से उसके बाद आधार कार्ड के जरिये आपकी जन्मा तिथि अप्रूवल की जाएगी और आप क्लेम फॉर्म भर सकते है। 
  • लेकिन यहाँ पर आपके आधार कार्ड के और रेकड मे शामिल साल की अधिकतम या न्यूनतम सीमा तक स्वीकार किया जाएगा।

राहत पैकेज के तहत सरकार भरेगी अगले ३ महीने का PF 

  • भारत सरकार के राहत पैकेज के मुताबिक अगले ३ महीने की PF की राशि सरकार आपके PF खाते पर जमा करेगा। 
  • इसके आलावा आपको ७५ फीसदी राशि निकलने का विकल्प भी इस योजना का तहत दिया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ