-->

अब घर बैठे खुद कर सकते आधार कार्ड का एड्रेस अपडेट/बदल यहाँ जाने पूरी प्रक्रिया

Last Updated :09:30 AM 

मुंबई :भारत मे कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन  दिया गया है। और इस समय सरकार की तरफ हर क्षेत्र मे लोगो को राहत देने का काम जारी है। इसी के तहत UIDAI ने आधार से जुड़ा एक अहम् एलान किया है की अब आप आधार कार्ड का पता ऑनलाइन बदल सकते है अपडेट कर सकते वो भी मोबाइल के माधयम से। जी है इस बारे मे UIDAI आधार सेवा की तरफ से एक अधिकृत ट्वीट जारी हुआ है जिसमे इसका एलान किया गया है।

हम सब जानते है की भारतीय होने के नाते आधार कार्ड की अहमियत हमें कितनी है हमें हर जरुरी सुविधा का लाभ लेने के लोए अब आधार कार्ड देना पड़ता है। लेकिन यहाँ पर  आधार कार्ड मे एड्रेस पर हुई गलतियों के कारन हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है क्यों की कभी पते पर कुछ गलतिये होती तो कभी कभी आपका आधार कार्ड पुराने पते पर निकला होता है। ऐसे मे फिर उसे निकलने के लिए कॉमन सर्विस सेण्टर जाना पड़ता है कुछ शुल्क देने के बाद और १ से २ हफ्ते के बाद आपका पता बदल जाता है।

लॉक डाउन से बढ़ी लोगो की मुश्किलें :


  • इस लॉक डाउन की स्तिथि मे ज्यादातर लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
  • कुछ लोगो को आधार कार्ड अपडेट करना जरुरी है लेकिन सब बंद होने के कारन कर नहीं पा रहे है। 
  • इसी को लेकर इस नयी सेवा का आरम्भ किया गया जिससे लोग ऑनलाइन खुद के मोबाइल से ही इस समस्या ,का समाधान कर सके। 
  • चलिए कैसे लाभ ले इस सुविधा का। 

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया :(Aadhar Card Update Process Online)


  • सबसे पहले आपको UIDAI के अधिकृत वेबसाइट पर जाना है। (UIDAI वेबसाइट )


  • आपको निचे आधार को अपडेट करे ऐसा विकल्प मिलेगा। UPDATE AADHAR  उसपर क्लिक करना है। 

  • उसके बाद अगले लिंक पर आपको आधार मे पता अद्यतन करे का विकल्प चुनना होगा। (Update Aadhar Addess Online )
  • क्लिक करना के बाद एक नए पेज खुलेगा आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल आप सीधे इस लिंक पर भी जा सकते है। (आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल )

  • यहाँ पर आपको आधार कार्ड के जरिये लोग इन करना है। 
  • आपको सबसे पहले आधार कार्ड नंबर डालना है। 
  • उसके बाद कॅप्टचा कोड डालना है। 

  • फिर आपको गेट OTP  चुनाना है। 
  • आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP मिलेगी उसे डालकर सबमिट कर देना है। 
  • अगले पेज पर आपको २ विकल्प मिलेंगे १. एड्रेस प्रूफ के जरिये एड्रेस अपडेट करे २ सीक्रेट कोड के जरिये एड्रेस अपडेट। 
  • आपको पहला विकल्प  चुनना है। 
  • इस पेज पर आपके पते की पूरी जानकारी डालनी है और सबमिट कर देना है। 

  • प्रीव्यू मे चेक करना है की सब बराबर है और आगे सबमिट कर देना है। 
  • बाद मे आपको एड्रेस  के लिए बताये गए दस्तावेज का फोटो निकलकर अपलोड कर देना है। 
  • उसके बाद आपके पते का वेरिफिकेशन किया जायेगा और आपका पता १ दिन के अंदर बदल दिया आएगा। 
  • आपको नया आधार कार्ड पोस्ट के जरिये भेजा जायेगा आप इसे िंलिने डाउनलोड भी कर सकते है। 
इस तरह से आप आपके मोबाइल पर ही खुद का आधार एड्रेस बदल सकते है अपडेट कर सकते है। आप UIDAI के मोबाइल एप्लीकेशन के माधयम से भी इस तरह की सुविधा का लाभ ले सकते है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ