-->

अक्षय तृतीया पर घर बैठे 1 रूपये मे ख़रीदे 24 कैरट सोना यहाँ पढ़े पूरी प्रोसेस

Last Updated :9:49 AM 

मुंबई :सभी जानते है अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना कितना शुभ माना जाता है , लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारन देश 40 दिन से लॉक डाउन मे है इसके कारन बहार जाकर सोना खरीदना संभव नहीं है इसके आलावा इस साल अक्षय तृतीया के पहले सोने की कीमते भी अधिक है इसके कारन सोना खरीदने वाले लोगो की कमी हो सकती है। इसी के कारन इस साल ऑनलाइन वॉलेट के मदत से डिजिटल सोना खरीदने के लिए बोहोत सारे ऑफर दिए जा रहे है आप वॉलेट की मदत से ऑनलाइन कम से कम 1 रुपये का सोना भी खरीद सकते है। इस ऑफर मे सबसे बड़ा नाम HDFC बैंक का है जिसने ऑनलाइन सोना खरीदने के लिए यह ऑफर दी है। लेकिन वॉलेट के जरिये सोने मे निवेश करना काफी आसान है इस तरह से कोई भी सोना खरीद सकते है। 

HDFC बैंक के जरिये 1 रुपये सोना खरीदने का मौका :

सजंय :HDFC 

  • HDFC बैंक देश की सबसे बड़ी निजी बैंक 24 कैरट सोना कम से कम 1 रुपये का खरीद सकते है। 
  •  आप HDFC सिक्योरिटीज मे आपके निवेश खाता के साथ 1 रुपये से शुरवात सोना खरीद सकते है। 
  • हलाकि इसके लिए आपका HDFC सिक्योरिटीज मे डीमैट निवेश खाता होना जरुरी है। 
  • HDFC बैंक आपको MMTC-PAMP विकल्प के साथ सोना खरीदने की ऑफर दे रही है। 
  • आप HDFC सिक्योरिटीज मे लोग इन करके सीधे आपके निवेश खाते से सोना खरीद सकते है। 

Paytm वॉलेट के जरिये सोना ख़रीदे :

  • Paytm की तरफ से डिजिटल गोल्फ खरीदने की शुरवात बोहोत पहले जी की है। 
  • आप 1 रुपये से लेकर सोना खरीद सकते है। 
  • Paytm सोना खरीदने के लिए कैशबैक ऑफर भी देता है। 
  • सेफ गोल्ड विकल्प से दिया गया डिजिटल सोने पर आपको 24 करैत शुद्धता की गारंटी दी जाती है। 
  • सोना खरीदने के बाद आप इसे बेच भी सकते है या फिर उस सोने को फिजिकल रूप मे घर माँगा सकते है 
  • फिजिकल डिलीवर मे आपको 1 ग्राम से लेकर 20 ग्राम तक सोने के सिक्के मिलते है। 
  • खरीदने के लिए आपको सिर्फ paytm वॉलेट पर जाकर paytm गोल्ड विकल्प चुनना है। 
  • खरीद की कीमत डालकर ट्रांजेक्शन को पूरा करना है। 
  • उसके बाद आपकी तरफ से ख़रीदा गया सोना MMTC-PAMP लाकर मे रक्खा जाता है। 
  • सोने की खरेदी कीमत पर आपको 3 फीसदी GST देनी पड़ती है। 

फ़ोन पे वॉलेट भी देता है डिजिटल सोना खरीदने के मौका :

  • फ़ोन पे वॉलेट की मदत से भी आप 1 रुपये से शुरू डिजिटल सोना खरीद सकते है। 
  • आप इस तरह से सोने को कभी भी खरीद कर बेच सकते है। 
  • आप फ़ोन पे के जरिये भी सोने के सिक्के ले सकते है। 
  • फ़ोन पे वॉलेट आपको MMTC और सेफ गोल्ड दोनों तरह के विकल्प मे सोने को खरीदने का मौका देता है। 
इसके आलावा ऐसे अन्य वॉलेट भी है जिनसे आप डिजिटल तरीके से सोना खरीद सकते है जैसे की गूगल पे एप्लीकेशन आप यहाँ से भी सोना खरीद सकते है। 

अन्य बैंक्स भी इस मौका पर आपको सोना खरीदने की ऑफर देती है आप जिस बैंक के ग्राहक है वो आपको SMS के माधयम से ऑफर के बारे मे जानकारी देगी इसके आलावा आप उस बैंक के अधिकृत वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ