मनी फाइंडर हिंदी अप्रैल ०९ २०२०
Last Updated:10:30PM
मुंबई :देश मे कोरोना महामारी के कारन २१ दिन का लॉक डाउन चल रहा है। इसके चलते सभी छोटे बड़े कारोबार बंद है इसके कारन बोहोत सारे व=यवसाय घाटे मे ऐसे समय मे इससे पहले ही बैंक ऑफ़ बरोदा ने छोटे बड़े व्यापरिवो के लिए १ करोड़ तक का covid १९ स्पेशल लोन की शुरवात की है और अब नए जारी किये गए बयान के अनुसार Covid १९ इमरजेंसी पर्सनल लोन का भी एलान किया है। इस बात की जानकारी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपने ट्विटर पर दी है और बैंक ऑफ़ बरोदा ने भी अपने और से आधिकारिक तौर से जानकारी दी है।
बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन विशेष बातें :
- इस नए पर्सनल लोन योजना के अनुसार आप ५ लाख तक का लोन ले सकते है।
- यह सुविधा उन लोगो के लिए है जो बैंक ऑफ़ बरोदा के ग्राहकको के लिए है जिन्होंने होम लोन,ऑटो लोन लिया है।
- इसके अलाव आपके क्रेडिट स्कोर भी ६५० से अधिक होना चाहिए।
- लोन को ५ साल मे वापिस करना पड़ेगा ,इसके आलावा आपको ३ महीने का मोरटोरियम समय भी मिलगा।
- इस लोन योजना का नाम Covid १९ इमरजेंसी पर्सनल लोन रक्खा गया है।
- इस लोन पर आपको 10. २५ फीसदी का ब्याज देना पड़ेगा।
- आप आपके पहले वाले होम लोन और ऑटो लोन टॉप अप कर सकते है।
- अगर आप इस संकट के समय नगदी संकट मे है तो आप इस लोन को ले सकते है।
- इस योजना के तहत आपको कम से कम २५ हजार का लोन लेना पड़ेगा।
- आप बैंक ऑफ़ बरोदा के वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
State-owned lender Bank of Baroda has launched a specialised personal loan for its existing retail customers who may face liquidity crunch due to the COVID 19 pandemic— Economic Times (@EconomicTimes) April 8, 2020
https://t.co/w4SF7UavCL
0 टिप्पणियाँ