Last Updated:07:06 PM
मुंबई :कोरोना महामारी के कारन देश मे ३ मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है इस स्तिथि मे लोगो की मुस्किले और बढ़ते हुए दिखाई दे रहे है। इसी दौरान अगर आपका ATM कार्ड खो गया या फिर उसकी वैधता समाप्त हो गयी तो आपको जल्द से नया कार्ड मिलना काफी मुश्किल है। ऐसे मे आपक पास एक विकल्प बचता है की बैंक मे जाकर नकदी निकले इस हालत मे ये विकल्प जितना लगता है उतना आसान है नहीं आपको बैंक को भी इस बात का पता है इसी लिए उनके पास आपके लिए एक हल है जिससे आप बिना कार्ड के कॅश निकल सकते है जी है आप क्रेडिट कार्ड ना होते भी कॅश निकल सकते है।कार्ड लेस्स नकदी निकासी का विकल्प फिलहाल 4 बैंको देती है अगर आपका खाता इन बैंक के खाते मे तो आपका काम आसान हो जायेगा।
SBI कार्डलेस कॅश निकासी :
- अगर आप SBI के खाताधारक है तो आप SBI YONO कॅश के मदत से कार्ड के बिना कॅश निकल सकते है।
- इसके लिए आपको मोबाइल पर SBI Yono एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा।
- उसके बाद लोग इन आय दी और पासवर्ड बनाना है।
- उसके बाद आप्लिकेशन मे Yono कॅश का विकल्प चुनना है।
- उसके बाद आपको जो राशि निकालनी है वो डालने है।
- यहाँ पर आपको 6 डिजिट का पिन डालना है इसी पिन को आपको कॅश निकलते वक़्त ATM मे डालना होगा।
- आपके मोबाइल पर आपको इस SMS आएगा जिसमे ट्रांजेक्शन नंबर होगा फिर आपको ATM मे जाना है
- . ATM मे जाकर YONO कॅश चुने और प्राप्त ट्रांजेक्शन नंबर को डाले और सबमिट करे।
- उसके बाद जितनी राशि एप्प मे डाली थी वो डाले और यस का बटन दबाये।
- आखिर मे आपको एप्लीकेशन मे डाला गया 6 डिजिट का पिन डालना है और सबमिट कर देना है।
- आपको नकदी निकासी पूरी हो जाएगी वो भी बिना कार्ड के।
- आपको SMS मिलने के बाद 30 मिनट के अंदर इस प्रोसेस को पूरा करना होता है।
हलाकि इस एप्लीकेशन को SBI ने साल पहले ही कार्ड के गलत इस्तेमाल को कम करने के लिए बनाया था।
आईसीआईसीआई बैंक कार्ड लेस्स नगदी निकासी :
- आईसीआईसीआई बैंक से कार्ड लेस्स कॅश निकलने के लिए आपको i mobile एप्लीकेशन लेना होगा।
- जिसमे लोग इन करने के बाद सर्विसेज का विकल्प चुनना है।
- उसके बाद आपको cash withdrwal at icici bank ऐसा विकल्प आएगा उसे चुनना है।
- यहाँ पर आपको एक PIN बनाना है जो सिर्फ उस ट्रांजेक्शन के लिए सिमित होगा।
- उसके बाद आपको रेजिस्ट्रेड नंबर पर OTP आएगी।
- फिर आईसीआईसीआई बैंक के ATM मे जाकर कार्ड लेस्स कॅश विकल्प चुनना है।
- उसके बाद मोबाइल नंबर डालना है (ATM मशीन के विकल्प पर )
- फिर प्राप्त OTP को डालना होगा।
- उसके बाद निकासी की राशि डालनी है
- आपकी कॅश निकासी पूरी हो जाएगी।
- मोबाइल पर प्राप्त सिर्फ उसी दिन इस्तेमाल कर सकते है अगले दिन के लिए आपको अलग से इस प्रोसेस को करना पड़ेगा।
- आप दूसरे आदमी को भी कॅश ट्रासंफर करके उसके जरिये कॅश निकल सकते है जैसे HDFC और अक्सिक्स बैंक मे किया जाता है।
HDFC बैंक नगदी निकासी प्रक्रिया :
- HDFC बैंक की कार्ड लेस्स प्रक्रिया जरा अलग है।
- आपको सबसे पहले HDFC नेट बैंकिंग मे लोग इन करना है।
- उसके बाद फण्ड ट्रासंफर विकल्प के निचे कार्डलेस कॅश का विकल्प चुनना है।
- यहाँ पर आपको दूसरे आदमी का खाता नंबर देना होगा जिसके खाते पर पैसे जायेंगे और फिर वो आदमी ATM के जरिये पैसे निकल सकता है।
- आपको लाभार्थी खाता ऐड करना होगा और उसके बाद निकासी की राशि डालनी होगी।
- आपको OTP आएगा उसे डालकर ट्रांजेक्शन कन्फर्म करना है।
- आपने जिस लाभार्थी का खाता नंबर डाला था उसको SMS जायेगा जिसमे 4 डिजिट OTP कोड और 9 डिजिट का आर्डर आय दी होगा।
- फिर उस लाभार्थी खातेधारक को HDFC बैंक ATM जान होगा।
- उसके बाद ATM मे कार्डलेस कॅश विकल्प चुनना है।
- आपको OTP पूछा जायेगा OTP डालना है (एक ट्रांजेक्शन के लिए एक ही OTP वैध होता है )
- उसके बाद मोबाइल नंबर और 9 डिजिट के आर्डर आय डी को डालना है।
- सभी प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको कॅश मिल जाएगी और ट्रांजेक्शन पूरा हो जायेगा।
- हलाकि इस प्रोसेस के लिए 25 रुपये अतरिक्त शुल्क लिया जाता है लेकिन इस कोरोना के कारन 30 जून 2020 तक इस सिविधा को मुफ्त मे दिया गया है।
Axis बैंक से कार्ड लेस्स नगदी निकासी प्रोसेस :
- एक्सिस बैंक मे इस सुविधा को IMT इंस्टेंट मनी ट्रांसफर के नाम से जाना जाता है।
- इसके लिए आपको सिर्फ जिसे कॅश भेजने वाल है उसका बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर ही लगता है।
- हल्की आप सभी बैंक मे IMT ट्रांसफर नहीं कर सकते है एक्सिस बैंक खुद के आलावा बैंक ऑफ़ इंडिया ,पंजाब नेशनल बैंक ,कोटक महिंद्रा बैंक ,लक्मी विलास बैंक से इस सुविधा के लिए भागीदार है।
- IMT करने के लिए आपका खाता एक्सिस बैंक मे होना जरुरी जिससे आपको नेट बैंकिंग मे लोग इन करना पड़ेगा।
- उसके बाद आपको लाभार्थी के बैंक खातेदार का की जानकारी डालनी है जैसे नाम मोबाइल नंबर और रजिस्टर करना है।
- उसके बाद आपको IMT की राशि डालनी है। उसके बाद लाभार्थी को SMS मिलेगा।
- आपको एक सेन्डर कोड भी बनान होगा जो सिर्फ आपको और उस व्यत्कि को मालूम होगा।
- SMS मे उस आदमी को IMT की राशि ,SMS कोड ,IMT ID ,और IMT की वैधता ये सब जानकारी होगी।
- लाभार्थी पार्टनर बैंक के ATM मे जाकर IMT का विकल्प चुन सकता है।
- उसके बाद WITHDRAW IMT का विकल्प चुनना होगा।
- उसके बाद उस आदमी को मोबाइल नंबर ,सेन्डर कोड ,SMS कोड ,IMT राशि डालनी है।
- प्रोसेस पूरी होने के बाद बिना कार्ड के राशि उस आदमी को मिल जाएगी।
- आप IMT को कैंसिल करने के लिए IMT के बाद कैंसिल IMT चुन सकते है।
- इसके द्वारा आप 10 हजार तक की राशि सेंड कर सकते है।
- आप IMT कॅश निकासी रिक्वेस्ट ATM पर भी कर सकते है (अगर आपके पास नेटबैंकिंग नहीं है तो )
अगर आपके नेट बैंकिंग चालू है तो आपको बैंकिंग करना आसान हो सकता है बैंकिंग की सभी सेवाएं कभी भयउ लेने के लिए मे आपको नेट बैंकिंग चालू करने की सलाह दूंगा।
0 टिप्पणियाँ