-->

क्या बैंक EMI छूट लेकर हफ्ता ३ महीने टालना सही होगा? जानिए कितना होगा नुकसान और कितना फायदा

मनी फाइंडर हिंदी  अप्रैल १ २०२० 

मुंबई :कोरोना संकट के कारन पूरा देश २१ दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है और ऐसे मे सभी कारोबार बंद होने से नुकसान मे है इसीमे ऐसे लोग भी है जिन्होंने खुद के कारोबार के लिए या फिर निजी कारन से लोन लिया है ।और लॉक डाउन के बजह से इनकम के सभी मार्ग बंद है तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्या है की बैंक का हफ्ता कैसे करे ।इसलिए पिछले मंगलवार को RBI सभी बैंको तथा निजी फाइनेंसियल एजेंसी वो को अगले ३ म्हणे EMI ला लेने की सलाह दी  थी लेकिन आखिरी निर्णय उनके ऊपर ही छोड़ा था ।




इस सलाह के अनुसार PSU बैंको ने किया EMI छूट का एलान :

  • इस सलाह पर PSU बैंको ने समंती जताते हुए EMI ३ महीने के लिए आगे बढ़ाया है ।
  • SBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा की १ मार्च से लेकर अगले ३ महीने के EMI आप ३ महीने बाद भर सकते है /
  • इसके आलावा केनरा बैंक ,यूनियन बैंक ,बैंक ऑफ़ बड़ोदा ,इंडियन बैंक ,यूको बैंक ,सेंट्रल बैंक इन बैंको ने भी EMI ३ महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है ।


 EMI टालना सही रहेगा ?

  • अगर इस लॉक डाउन की स्तिथि मे आपको पैसे की कमी खाल रही है और आपके पास पैसे नहीं तो आपको EMI ३ महीने बाद भरना चाहिए ।
  • लेकिन अगर आप इस स्तिथि मे भी EMI भर सकते है तो आपको EMI भरना ही अच्छा होगा क्यों की जनक्रो के अनुसार आपको ३ महीने EMI ना भरने से उसका ब्याज़ आगे देना पड़ेगा जिससे आपके ऊपर एक साथ EMI का बोज पद जायेगा ।
  • RBI ने रेपो रेट कम किया है जिसके अनुसार आपका EMI सस्ता हो जायेगा और आप नियमित रूप से इसे भरते हो तो आपका फायदा होगा आपको ब्याज़ भी कम देना पड़ेगा ।
  • ऐसा समझ लीजिये की आपकी कुल EMI २१ हजार है और आपने मोरटरोएम ले लिए है तो आपको इस EMI को अगले ३ महीने नहीं देना पड़ेगा ।आपका EMI  टेन्योर ३ महीने बढ़ा दिया जायेगा लेकिन जब आप ३ महीने बाद EMI भरेंगे तब आपको २१ हजार और पिछले ३ महीने का ब्याज़ भी भरना पड़ेगा मतलब आपको एक साथ बोहोत ज्यादा राशि भरनी पड़ेगी ।
  • वही अगर आप EMI भरना कंटिन्यू रखते हो आपको सिर्फ एक ही महीने का ब्याज़ देना पड़ेगा और आपके ऊपर एक साथ बोझ नहीं आएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ