मनी फाइंडर हिंदी अप्रैल ०९ २०२०
Last Updated:11:22AM
मुंबई :कोरोना संकट के कारन देश मे लॉक डाउन चल रहा है ऐसे मे लोगो को जितना कम हो सके घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। लेकिन फिर भी खाने पिने का सामान वगैरा लेना भी उतना ही जरुरी है। और ऐसी ही स्तिथि मे नगदी कॅश की कमी पूरी करना भी जरुरी है। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए HDFC बैंक ने मोबाइल ATM वैन की शुरवात की है। जिससे जो लोग ATM सेण्टर से दूर रहते है वहा पर जाकर उनको ATM सेवाएं दो जा सके। HDFC ने मुंबई और नॉएडा मे शुरू कर दिया है और इस बात की आधिकारिक जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा ही है। HDFC बैंक मोबाइल ATM वैन हर एक लोकेशन पर सिमित समय के लिए रहेगा। हर दिन मे ४ से ५ जगह कवर किये जायेंगे आप इस सुविधा का लाभ १० से ५ बजे तक उठा सकते है।
Source:HDFC Bank Twitter Account |
HDFC बैंक ने लोन के ब्याजदर भी किये कम :
- HDFC ने इस बात की जानकारी दी की लोन पर ब्याज को ०.२० फीसदी से घटा दिया है।
- इसके साथ अब EMI भी कम होने मे मदत होगी।
- इसके पहले HDFC बैंक ने EMI मोरेटोरियम को जारी किया है।
- कोरोना संकट के समय देश की सभी बैंक्स सभी जरुरी कदम उठा रहे है।
.@HDFC_Bank today deployed #MobileATMs to assist #customers during the lockdown & eliminate the need to move out of their locality to withdraw #cash. These #ATMs will operate between 10am-5pm.#StayHomeIndia #IndiaFightsCoronavirus @CMOMaharashtra @PMOIndia @mybmc @ArvindKejriwal pic.twitter.com/jgLyUEYC1p— HDFC Bank News (@HDFCBankNews) April 8, 2020
SBI ने भी शुरू की है डोर स्टेप बैंकिंग :
- आपको बता दे की इससे पहले SBI ने दिवायंग और सीनियर सिटीजन के लिए डोर स्टेप बैंकिग की सेवा शुरू की है
- जिसके अनुसार आपके घर पर ही कॅश और अन्य नगदी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ