Last Updated :08:21 AM
मुंबई :कोरोना महामारी के कारन देश मे लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है। लेकिन इस समय बैंक्स चालू है लेकिन बैंको की तरफ से सावधानी के लिए ग्राहकको को बैंक मे आकर भीड़ ना करने की अपील की गयी है। अगर बोहोत ही ज्यादा जरुरी काम तब ही बैंक मे जा सकते है। इस दौरान बैंक भी लोगो का काम आसान बनाने के लिए डिजिटल बैंक की पहल आजमा रहे है आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये बोहोत सारा काम मोबाइल के माधयम से ही कर सकते है कुछ बैंक्स ने व्हाट्स अप्प बैंकिंग की सुविधा शुरू की है। आईसीआईसीआई बैंक ने इसके एक स्टेप आगे जाकर अमेज़न अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के जरिये वौइस् बैंकिंग की सुविधा शुरू की है। इस सेवा मे आप बिना फ़ोन हाथ मे लिए बैंक के काम को निपटा सकते है।
आईसीआईसीआई बैंक की वौइस् बैंकिंग सेवा :
- आईसीआईसीआई ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी की वौइस् बैंकिंग की सेवा शुरू की गयी है।
- इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक ने ipal नमक चाटबूट विक्सित किया है जो की अमेज़न अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के जरिये चलाया जा सकता है।
- इस सुविधा से आप सिर्फ आवाज़ देकर बैंक खाता बैलेंस ,क्रेडीट कार्ड की जानकारी तथा अन्य बैंकिंग क्वेरी को जान सकते है।
- आप इस सुविधा जी २४ घण्टे मे कभी भी इस्तेमाल कर सकते है।
- इसके द्वारा जो बैंक नहीं जा पा रहे है उनके लिए सबसे आसान विकल्प है।
- आईसीआईसीआई की व्हाट्स अप्प बैंकिंग सेवा का लाभ भी आप ले सकते है।
डिजिटल बैंकिंग पर दिया जा रहा है जोर :
- दरअसल कोरोना महामारी का संक्रमण कम करने के लिए RBI की तरफ से डिजिटल बैंकिंग पर ध्यान देने को कहा गया है।
- अन्य बैंक्स भी इसी तरह से डिजिटल बैंकिंग सेवा के जरिये ग्राहकको को सेवा देने की कोशिश कर रहे है।
#JustIn: ICICI Bank launches voice banking services on Amazon Alexa and Google Assistant. #BankWithYourVoice with #ICICIBankVoiceBanking. #ICICIStack pic.twitter.com/dkKqahPaCy— ICICI Bank (@ICICIBank) April 20, 2020
0 टिप्पणियाँ