उद्योग आधार के जरिये अपने व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान हो गया है। जो लोग छोटे बड़े कारोबार शुरू करते है वो लोग उद्योग आधार की मदत से अपने कारोबार का रजिस्टर करा सकते है। इसका सबसे ज्यादा फायदा छोटे और माधयम कारोबारी को है। उद्योग आधार रजिस्टर से कारोबार का क़ानूनी रजिस्ट्रेशन हो जाता है और यह बिलकुल फ्री भी है। स्टार्ट अप व्यवसाय आसानी से अपने छोटे बड़े उद्योगों का रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसका सबसे बड़ा फायदा रजिस्ट्रेशन करने के बाद MSME के तहत आने वाली योजनाओ का लाभ आपको मिलता है।
उद्योग आधार के फायदे :
- उद्योग आधार निकलने के बाद आपका कारोबार भारत सरकार के रेजिस्ट्रेड व्यवसाय मे शामिल हो जाता है।
- इसके बाद आपके कारोबार को आगे बढ़ने के लिए आप सरकार के अलग अलग योजना का लाभ ले सकते है।
- आपको इसके लिए कोई भी अतिरक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है।
- कारोबार के लिए बैंक से लोन लेते वक़्त उद्योग आधार होने से आपको कम ब्याज दर मे लोन मिल सकता है।
- पेमेंट मे होने वाले देरी से आपको सुरक्षा मिलती है।
- किसी भी प्रकार से व्यवसाय सबंधी तकरार का निवारण जल्दी से हो जाता है।
- अंतर्राष्टीय ट्रेड फेयर मे भाग लेने की अनुमति।
- डायरेक्ट टैक्स मे मिलने वाली छूट।
- पेटेंट रजिस्ट्रेशन के लिए 50 फीसदी की छूट मिलती है।
- बारकोड रजिस्ट्रेशन मे सब्सिडी मिलती है।
- CLSS योजनाओ मे 15 फीसदी की सब्सिडी मिलती है।
- बिजली के बिल मे राहत मिलती है।
- कारोबार के लोन लिमिट को बढ़ने मे मदत मिलती है।
- अन्य लइसेंस से जुडु रजिस्ट्रेशन को आसान बनता है।
- आईपीएस सब्सिडी के लिए मान्यता
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरुरी दस्तऐवज :
- उद्योग आधार मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आपका आधार कार्ड है।
- आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी।
- कंपनी का एड्रेस प्रूफ (एड्रेस की जानकारी के लिए )
- अन्य जाती के लिए जाती का प्रमाणपरा (जनरल छोड़कर )
- आपके कारोबार से जुड़े बैंक खाते की जानकारी।
उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस :
आप उद्योग आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है।
उद्योग आधार ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस :
- आप उद्योग आधार के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जब आपके पास आधार कार्ड नहीं है या फिर आधार कार्ड से मोबाइल जुड़ा नहीं है तो ऑफलाइन सुविधा आपके काम आ सकती है।
- लेकिन इस प्रोसेस को करने के पहले आपको आधार कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ेगा।
- ऑफलाइन आवेदन आपको DIC जिल्हा उद्योग केंद्र मे जाकर देना होगा।
- वह पर जाकर आपको आधार कार्ड आवेदन की रिसीप्ट एनरोलमेंट स्लिप और एड्रेस प्रूफ दस्तावेज देने है।
- उसके बाद उद्योग आधार कार्ड आवेदन फॉर्म भरना है।
- और उसे जमा करना है।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका उद्योग आधार प्रमाणपत्र आपको मेल आय डी द्वारा भेजा जायेगा।
उद्योग आधार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस :
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको उद्योग आधार की वेबसाइट पर जाना है। उद्योग आधार वेबसाइट
- निचे आपको आपके आधार कार्ड का नंबर डालना है। (कंपनी का आवेदन है तो आप कंपनी का आधार नंबर डाल सकते है )
- उसके बाद आपके रेजिस्ट्रेड नंबर पर आपको OTP आएगी उसे दर्ज करना है।
- उसके बाद आपको उद्योग आधार फॉर्म को पूरा भरना है।
- सबसे पहले आपको आधार नंबर डालना है।
- उसके बाद कारोबार के मालिक का नाम
- उसके बाद आपके जाती का नाम
- फिर आपका जेंडर
- उसके बाद किसी प्रकार का अपंगत्व हो तो उसकी जानकारी देनी है।
- उसके बाद आपके कारोबार का नाम दर्जे करना है।
- बाद मे आपके कारोबार के प्रकार की जानकारी देनी है जैसे खुद का कारोबार ,पार्टनर शिप फर्म ,ऐसे विकल्प मे से सही विकल्प चुनना है।
- उसके बाद आपका PAN नंबर डालना (कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनी का PAN कार्ड नंबर डालना है।
- आपके व्यवसाय का पता।
- आपके व्यवसाय की सही जगह की जानकारी।
- कारोबार शुरू होने की तिथि।
- पिछले कोई रजिस्ट्रेशन किया है तो उसकी जानकारी
- आपके कारोबार से जुड़े बैंक खाते की जानकारी
- आपके कारोबार मे होने वाले प्रोडक्शन की जानकारी
- फिर आपको NIC कोड जिसका मतलब नेशनल इंडस्ट्री क्लासिफिकेशन है। आप आपके व्यवसाय का NIC कोड यहाँ से जान सकते है।
- उसके बाद आपने जितनी राशि व्यवसाय को शुरू करने के लिए डाली है उसकी जानकारी देनी है.
- इस सभी जानकारी को पूरी करने बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- बाद मे आपके आधार रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर आएगा उसे डालकर वेरिफाई कर देना है।
- आप उफयोग आधार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा और तुरंत बाद आपका उद्योग आधार नंबर आपको मिल जायेगा।
- आप उद्योग आधार की प्रिंट कर सकते है।
उद्योग आधार मे जानकारी अपडेट करने की प्रोसेस :
- अगर आपको आपके उद्योग आधार मे कोई जानकारी को अपडेट करनी है तो वो भी आप ऑनलाइन कर सकते है।
- इसके लिए आपको फिर से उद्योग आधार की वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद आपका उद्योग आधार नंबर को डालना है।
- अउ दिखाया गया कॅप्टचा कोड भरना है।
- आपको रजिस्टर्ड नंबर पर OTP मिलेगा उसे सबमिट कर देना है।
- उसके बाद आपका पहले से भरा हुआ फॉर्म आपको दिखाई देगा जरुरी जानकारी को अपडेट करके फोएम को फिर से सबमिट कर देना है आपकी जानकारी अपडेट हो जाएगी।
- अपडेटेड जानकारी के साथ आप नए उद्योग आधार को डाउनलोड कर सकते है।
देखा जाये तो उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया काफी आसान है और उद्योग आधार पंजीकरण के फायदे भी बहुत है। आप भी खुद अपने मोबाइल के माधयम से ही फ्री मे उद्योग आधार रजिस्टर कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ