-->

उज्वला योजना के तहत सभी को एलपीजी सिलिंडर पहुंचने के लिए मेगा प्लान हुआ तैयार

मनी फाइंडर हिंदी  अप्रैल ०४ २०२०
Last Updated :१०:२६ AM

मुंबई :कोरोना संकट से निपटने के लिए वितता मंत्री जी ने पिछले महीने अथिक रहत पैकेज का एलान किया था। गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन और उज्वला योजना का तहत अगले ३ महीने के लिए एलपीजी गैस सिलिंडर देने की योजना थी। अब इस योजना को को लोगो तक पहुंचने के लिए भारत सर्कार पूरी गंभीरता से काम कर रही है। और इसके लिए सभी जरुरी कदम उठाये जा रहे है।

सौजन्य :PMUY 


इसी बारे मे गरीबो तक एलपीजी सिलिंडर को पहुंचाने की तैयारी को देखने के लिए केंद्रीय पेट्रोलियएम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने देश के सभी ७३० नोडल अफसर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और हालत का जायज़ा लिया। इसके आलावा धर्मेंद्र प्रधान जी ने सभा को बताया की की उज्वला योजना के लाभार्थिवो को लाभ पहुंचने मे कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। और कर्मचारी को अपने खुद के सुरक्षा का भी ख्याल रखने को कहा गया। केंद्रीय पेट्रोलियएम मंत्री जी ने ट्वीट के द्वारा इस बात की जानकारी दी।

उज्वला योजना के अनुसार एलपीजी गैस पहुंचने के लिए दी गयी गाईडलाइन

  • इस योजना के तहत गैस सिलिंडर महीने मे एक बार और ३ महीने दिए जायेंगे और मिफ्त होंगे। 
  • अप्रैल मई और जून का सिलिंडर का मुफ्त मे मिलेगा। 
  • यहाँ पर गैस कम्पनिये उज्वला योजना धारक के खाते मे पहले से राशि जमा करेगी। 
  • आपको सिर्फ आपके रेजिस्ट्रेड नंबर से एलपीजी बुक करना पड़ेगा आप गैस एजेंसी मे भी जा सकते है। 
  • सिलिंडर आपको दिया जायेगा और उसकी रसीद भी आपको दी जाएगी। 
  • यहाँ पर १४ किलो वाला एलपीजी सिलिंडर आपको दिया जायेगा। 
  • गैस एजेन्सिया सुरक्षा हेतु सभी उपायों को कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ