Last Updated :08:29 AM
मुंबई :कोरोना महामारी के कारन लॉक डाउन को अब 17 मई तक बढ़ा दिया गया। ऐसे मे लोगो की परेशानी कम होने के बजाये बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। सरकार की तरफ से राहत के हर कोशिश की जा रही है लेकिन फिर भी लोगो को कॅश की कमी हो रही है। इसी बात को देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक एक और लोन ऑफर शुरू की है जिससे तुरंत घर बैठे सिर्फ 59 मिंटो मे लोन आपको मिल जायेगा। जी हां आप इस लोन के ऑफर के जरिये आपके लिए किसी भी प्रकार का प्री एप्रूव्ड लोन ले सकते है। जिन कारोबारी ने अपने इनकम टैक्स को फाइल किया है उन्हें इस ऑफर के जरिये आसानी से लोन मिल जायेगा।
Why wait long to fulfil your dreams when you can get started in 59 minutes. Apply for a loan personal, business, home or auto loan under the #PSB 59Minutes scheme and get it approved within an hour. Know more: https://t.co/ZD5ufaLxgQ— Punjab National Bank (@pnbindia) May 1, 2020
#PSB59minutesScheme pic.twitter.com/nRxQrhnMu0
59 मिनट मे लीजिय PNB बैंक मे लोन :
- अगर आप PNB बैंक के ग्राहक नहीं भी है तो भी आप ले सकते है।
- हलाकि कारोबारी लोन छोड़कर बाकि लोन के लिए PNB बैंक का ग्राहक होना जरुरी हो सकता है।
- आपको लोन लेने के लिए उनके अधिकृत वेबसाइट पर रजिस्टर करना है और उसके बाद जरुरी दस्तावेज सब्मिट करने है।
- उसके बाद आपको प्री एप्रूव्ड लोन राशि दिखाई जाएगी और 1 घंटे के अंदर आपकी लोन राशि आपके खाते मे ट्रांसफर की जाती है।
घर बैठे लोन के लिए इन दस्तावेजों को रक्खे तैयार :(MSME लोन के लिए )
- आपको आपके व्यवसाय से जुड़े बैंक खाते के स्टेटमेंट की 6 महीने की PDF तैयार रखनी है।
- आपके साड़ी जानकारी एक pdf दस्तावेज भी आपको रखना है।
- आपके आखिरी 3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न जानकारी आपको देनी पड़ती है जो की XML फॉर्मेट मे देना पड़ता है।
- GST सर्टिफिकेट भी आपको सबमिट करना पड़ता है.
- उसके बाद आपके कारोबार के मालिक होने के प्रोफ दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी तैयार रखनी है।
- आपके पढाई के सर्टिफिकेट भी आपको तैयार रखने है।
59 मिनट लोन की आवेदन प्रक्रिया :
- आपको 59 मिनट लोन वाले वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना है। (59 मिनट लोन )
- उसके बाद मोबाइल नंबर नाम जानकारी डालकर OTP से वेरिफिकेशन करना है ,
- अगले पेज पर आपको कुछ सवाल पूछे जायेंगे आपके प्रोफाइल के अनुसार जवाब चुनना है।
- उसके बाद आपको ITR रिटर्न और GST की जानकारी का फॉर्म भरना है आपको उसके दस्तावेज भी भरना पड़ेंगे।
- उसके बाद आपको आपके बैंक खाते के 6 महीने की PDF अपलोड करनी है।
- उसके बाद कंपनी का नाम पता कंपनी के डायरेक्टर्स का नाम पता डालना है।
- उसके बाद लोन लेने के उद्देश्य की जानकारी देनी है।
- उसके बाद आपको बैंक चुननी है जिसके तहत आप लोन लेना चाहते है।
- फिर आप 1 हजार का शुल्क भरना है।
- सभी जानकारी इ वेरिफिकेशन के बाद आपको अप्रूवल लेटर मिल जायेगा और लोन की प्रोसेस आगे बढ़ेगी।
59 मिनट लोन आप किसी भी PSU बैंक के जरिये ले सकते है। इस हालत मे इस तरह से आसानी से मिलने वाला लोन कारोबार को आने वाले मुसीबत से बचा सकते है।
0 टिप्पणियाँ