Last Updated :13:14 PM
मुंबई :देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने ट्विटर के जरिये इस बात की जानकारी दी है अब आप जब चाहे अपने ATM डेबिट कार्ड को बंद और चालू कर सकते है। इसके आलावा आप हर महीने ATM से निकले जाने वाले राशि पर भी लिमिट लगा सकते है। इस सुविधा के जरिये आपका ATM कार्ड खो जाने पर आप कार्ड को बंद कर सकते है और मिल जाने के बाद तुरंत इसे चालू भी कर सकते है। इसके आलावा SBI ने इस बारे मे एक वीडियो शेयर किया है जिसमे बताया गया की किस तरह आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है।
SBI allows you to control the features of your ATM Debit card. You can turn ON / OFF - the various features of your ATM Debit card as per your requirement. For details, please visit: https://t.co/luZaZ0mUmc pic.twitter.com/OOlV0uEomc— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 29, 2020
SBI ATM कार्ड को ON/OFF करने की प्रोसेस :
- ATM कार्ड मे जरुरत के अनुसार आप बंद चालू रख सकते है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको SBI नेट बैंकिंग के जरिये अकाउंट मे लोग इन करना है।
- उसके बाद इ-srvices के विकल्प पर जाना है।
- अगले स्टेप मे ATM कार्ड सर्विसेज का विकल्प होगा उसपर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको ATM कार्ड को बंद और चालू करने के विकल्प मिलेगा।
- इसके आलावा आपको ATM कार्ड लिमिट सेट करने का विकल्प भी दिया जायेगा।
- आप सिर्फ नेट बैंकिंग के लिए कार्ड बंद रखकर कॅश निकलने की सुविधा को भी चालू रख सकते है।
- एक और विकल्प आपको मिलेगा जिसमे आप दिन भर मे कितनी बार कार्ड को इस्तेमाल करना है इसका लिमिट सेट कर सकते है।
SBI ऑनलाइन सर्विसेज :
- देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक अपने ग्राहकको सभी तरह की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है।
- लॉक डाउन के दौर मे ग्राहकको को घर से बैंकिंग सेवा देने के लिए SBI YONO ,SBI क्विक एप्लीकेशन की सेवाएं दी गयी है।
- इसके आलावा आप नेट बैंकिंग के जरिये आपके बैंक खाते से जुड़े हर कार्य को पूरा कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ