-->

भारत बांड ETF की दूसरी किश्त जुलाई मे होगी शुरू जानिए क्या है जानिए बड़ी बातें

Last Updated :05:08 PM 

मुंबई :भारत गोल्ड ETF जो की भारत का पहले डेब्ट फण्ड आधारित ETF है। जिसकी दूसरी क़िस्त जुलाई के महीने मे शुरू होने वाली है ETF मे निवेश करना तो छोडिया बोहोत सारे लोग ETF क्या है इसके बारे मे भी नहीं जानते है और जो लोग जानते है वो इस निवेश विकल्प के जरिये अच्छी  रिटर्न प्राप्त कर लेते है। ETF फण्ड म्यूच्यूअल फण्ड से काफी अलग होता है इसमे भी अच्छे शेयर का एक सेट होता है इस ETF फण्ड को आप एक्सचेंज के जरिये खरीद हुए बेच सकते है। शेयर बाजार जैसे ही यह खरीद और बिक्री  एक्सचेंजके के कामकाज समय पर ही की जा सकती है 


जुलाई मे आएगी भारत बांड ETF की दूसरी किश्त :

  • एडेलवीस एसेट मैनेजमेंट ने भारत बांड दूसरी किश्त जुलाई मे लाने का एलान किआ है। 
  • इस किश्त मे भारत बांड की २ सीरीज होगी। 
  • इन ETF फंडो का मचोरिटी समय अप्रैल 2025 और अप्रैल 2031 होगा। 
  • डीमैट खाता नहीं होने पर भी निवेशक निवेश कर सकेंगे। 

इस स्कीम का उद्देश्य 14 हजार करोड़ जुटाना है:

  • भारत सरकार ने गोल्ड बांड ETF की शुरवात की है लेकिन अब एडलविस मैनेजमेंट के पास इसे मैनेज करने की जिम्मेदारी दी गयी है। 
  • जुलाई मे आनेवाले किश्त के जरिए एडेलवीस ने 14 हजार करोड़ जुटाने का उद्देश्य रक्खा है। 

निवेशकको के लिए महत्वपूर्ण बातें :

  • अगर आप इस ETF को खरीद कर 10 साल तक मचोरिटी के लिए रखते है तो आपको 7 फीसदी के करीब ब्याज मिलता है। 
  • भारत ETF सच मे आपके पैसे को 10 साल के समय मे डबल करने की क्षमता रखता है। 
  • भारत बांड ETF मे आपको कम से कम 1 हजार रुपये का निवेश शुरवात मे करना जरुरी है। 
  • भारत बांड ETF मे शेयर बाजार इंडेक्स मे निवेश करता है। 
  • इस लिए शेयर बाजार से लिस्टेड बड़ी बड़ी कम्पनिया इस ETF मे शामिल होने वाली है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ