-->

अब व्हाट्स अप्प पर बुक कर सकते है LPG सिलिंडर BPCL ने सुरु की नयी सेवा

Last Updated :11:17 AM 

मुंबई :BPCL भारत पेट्रोलियएम कारपोरेशन ने LPG  गैस बुकिंग को आसान बनाने के लिए व्हाट्स अप्प बैंकिंग सेवा शुरू की है यह सेवा पुरे देश भर मे लागू की जाएगी इस सुविधा से अब BPCL के 7 करोड़ LPG ग्राहकको को फायदा होगा। भारत पेट्रोलियम के और से अधिकृत बयान मे कहा गया की अब व्हाट्स  एप्प के जरिये रसोई गैस गैस की बुकिंग की जा सकती है यह सुविधा देश भर मे कही से भी शुरू की जा सकती है। 

BPCL की व्हाट्स अप्प बुकिंग सेवा :

  • BPCL ने व्हाट्स अप्प बुकिंग  के लिए एक व्हाट्स अप्प बिज़नेस नंबर शुरू किया है। 
  • इसे BPCL स्मार्ट लाइन नंबर नाम दिया गया है स्मार्ट हेल्पलाइन नंबर :1800224344
  • हलाकि इस सेवा के जरिये  गैस बुकिंग करने के लिए आपका  रजिस्टर नंबर ही इस्तेमाल करना पड़ेगा। 

नई तकनीक का इस्तेमाल जरुरी :

  • BPCL के मार्केटिंग हेड अरुण सिंह जी ने कहा की इस सुविधा से ग्राहकको को LPG गैस बुकिंग करने मे आसानी होगी। 
  • इस दौर मे अकनिक का इस्तेमाल करना जरुरी हो गया है को की व्हाट्स अप्प अब लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है। 

बुकिंग के साथ पेमेंट की भी सुविधा :

  • कंपनी के सीईओ पीताम्बरं जी ने का कहा की व्हाट्स अप्प बुकिंग के बाद ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते ै। 
  • व्हाट्स अप्प बेकिंग के जरिये बुकिंग करने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमे आपके बुकिंग पूरी होने की जानकारी होगी इसमे एक लिंक भी आपको दी जाएगी जिसपर जाकर आप बुकिंग का  पेमेंट कर सकते है। आप इसके लिए डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिंग ,UPI का इस्तेमाल कर सकते है। 
कंपनी ने आगे कहा की इस तकनीक के साथ सुरक्षा भी काफी जरुरी है इसके लिए आने वाले दिनों मे और नयी सेवाएं और तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस समय इस सुविधा से लोगो को सिलिंडर बुक करना काफी आसान हो जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ