Last Updated :06:47 PM
मुंबई :प्रधान मंत्री जन धन खाता भारत सरकार की ये योजना बोहोत कम समय मे काफी लोकप्रिय हो गयी है ,इस जन धन खाते की सहायता से केंद्र सरकार अलग अलग योजनाओ की सब्सडी महिला योजना के लाभ सीधे बैंक खाते मे ट्रांसफर करता है।इस कोरोना के समय मे भी प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महिला जनधन खाते मे 500 500 रुपये की किश्त अगले 3 महीने के लिए डाली गयी अगर आप भी इस तरह से योजनाओ के लाभ सीधे बैंक खाते मे लेना चाहते है तो आपका जान धन खाता होना जरुरी है। जन धन खाता नया खुलवाने की जरुरत नहीं आपके बचत खाते को ही आप जन धन खाते मे बदल सकते है।
प्रधान मंत्री जनधन खाता खोलने की प्रोसेस :
- खाता खोलने के लिए आप किसी भी बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते है इसके आलावा व्यवसाय प्रतनिधि एजेंट भी उप्लाभ्दा है।
- आप खाता खोलने का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन डोनलोड कर सकते है उसके लिए यहाँ क्लिक करे https://pmjdy.gov.in/files/Forms/account-opening/Hindi.pdf
- बैंक मे आपको खाते का आवेदन फॉर्म और जरुरी दस्तावेज देने है।
- सभी कार्यवाही पूरी होने के बाद १० दिन मे आपका खाता शुरू हो जाता है और पासबुक आपको दिया जाता है.
- आप आपके पुराने बचत खाते के पर ही इस फॉर्म को सबमिट कर सकते है।
- खाता खोलने के लिए आपकी उम्र १० साल से ज्यादा होनी चाहिए
- आप जॉइन्ट् खाता भी खोल सकते है।
प्रधान मंत्री जनधन योजना के फायदे :
- आप आपके जनधन कह्ते को साधारण बैंकिंग सेवा के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।
- इसमे आपको मोबाइल और SMS बैंकिंग मुफ्त मे मिलती है।
- जनधन खाते मे आपको rupay डेबिट कार्ड मिलता है जो की बिलकुल मुफ्त होता है।
- इस खाते के मे जमा राशि पर आपको 4 फीसदी ब्याज दिया जाता है।
- खाते मे जीरो बैलेंस होने पर कोई पेनल्टी नहीं देनी पड़ती।
- आपको 10 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलती है जिससे खाते मे बैलेंस नहीं होने पर भी 10 हजार निकल सकते है।
- इस खाते पर आपको 30 हजार रुपये राशि का जीवन बिमा कवर बिलकुल मुफ्त मे मिलता है।
- इसके आलावा 2 लाख तक का एक्सीडेंट इन्शुरन्स भी दिया जाता है।
- सबसे बड़ी सरकरी योजनाओ से बैंक खाता लिंक होने के कारन सब्सिडी लाभ सीधे बैंक खाते मे दिया जाता है।
0 टिप्पणियाँ