-->

Paytm Money के जरिये करे म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश ये देता है सबसे ज्यादा विकल्प


Paytm Money ने म्यूच्यूअल फण्ड निवेश को आसान बनाने के लिए एक ऐसा एप्लीकेशन तैयार किया है जिससे आप सभी म्यूच्यूअल फंड्स को एक ही जहा से निवेश कर सकते है। इसके अलाव अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड पोर्टफोलिओ भी मैनेजर करना काफी आसान होता है इसके अलाव बाकि ब्रोकर जैसे Paytm आपसे किसी भी प्रकार का अतरिक्त कमिसन भी नहीं लेती है न ही छुपा शुल्क लिया जाता है। इसके आलावा आप यहाँ पर 100 रुपये से म्यूच्यूअल फण्ड निवेश कर सकते है आप हर महीने SIP भी कर सकते है। इन सभी कारणों के कारन म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करना काफी आसान हो गया है।

    Paytm मनी की खास बातें :(Features Of Paytm Money)


    • आप किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी उसकी होल्डिंग ,कितनी रिस्क है सभी जानकारी देख सकते है। 
    • Paytm अपने पेमेंट सिस्टम के लिए जाना जाता है इसके लिए इस एप्लीकेशन मे म्यूच्यूअल फण्ड पेमेंट आसानी से होता है। 
    • Paytm म्यूच्यूअल फण्ड खरीदने के लिए आप मोबाइल पर डिजिटल KYC कर सकते है पूरी तरह से पेपरलेस होता है प्रोसेस। 
    • आप कितने भी म्यूच्यूअल फण्ड खरीद सकते है और बेच सकते है आपको कोई भी ट्रांजेक्शन फी नहीं देनी पड़ती। 
    • Paytm मनी एप्लीकेशन को SEBI की मान्यता है। 
    • आपके निवेश के रिपोर्ट को आप एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकते है। 
    • अब आप निवेश करते है तब आप ये भी जान सकते है की आपके निवेश मे कितनी रिस्क है। 
    • आप इस एप्लीकेशन की मदत से देश के 25 बड़े म्यूच्यूअल फण्ड हाउस के म्यूच्यूअल फंडो मे निवेश कर सकते है। 
    • एप्लीकेशन पोर्तोफोलिओ होल्डिंग ट्रैक करने की सुविधा जिससे आप आसानी से हर दिन के प्रॉफिट और लोस्स को भी जान सकते है। 
    • डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश का विकल्प। 
    • आप्लिकेशन की सुरक्षा की बात करे तो आप इसे फिंगर प्रिंट सेंसर से लॉक कर सकते है। 
    • आप UPI ,नेट बैंकिंग ,SIP ऑटो डेबिट विकल्पों से पेमेंट कर सकते है। 

    Paytm मनी एप्लीकेशन से निवेश करना काफी आसान है। )Paytm Money Application)

    • Paytm Money एप्लीकेशन को सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है। (Paytm Money Website)
    • इसके बाद आपको इसे आपके Paytm खाते से लोग इन करना पड़ेगा 
    • . फिर आपको KYC के लिए पैन कार्ड नंबर देना पड़ेगा। 
    • KYC वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आप म्यूच्यूअल फण्ड चुनकर निवेश को शुरू कर सकते है। 
    • आप म्यूच्यूअल फण्ड रिस्क और निवेश प्रकार के अनुसार म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी देख सकते है 
    • आप म्यूच्यूअल फण्ड चुनने के लिए अलग से रिसर्च कर सकते है लेकिन Paytm मनी भी आपको सबसे अच्छा फण्ड चुनने मे काफी मदत करता है। 
    • आप सीधे एक मुश्त राशि से निवेश शुरू कर सकते है SIP के विकल्प से भी निवेश शुरू कर सकते है। 
    • इसके बाद आप कभी आपके निवेश को ट्रैक कर सकते है बेच सकते या फिर और भी खरीद सकते है। 

    Paytm मनी म्यूच्यूअल फण्ड निवेश कितना है सही ?(Is It Worth)

    • Paytm मनी एप्लीकेशन की मदत से आप एक ही जगह सभी म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी देख सकते है जिससे निवेशक को सबसे अच्छा फण्ड चुनने मे काफी आसानी होती है। 
    • इसके आलावा कमिसन भी लिया जाता है। 
    • अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करना चाहते है तो ये आप्लिकेशन म्यूच्यूअल फण्ड के लिए  काफी सही हैं। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ