Last Updated :12:47 PM
मुंबई :फेसबुक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये इस बात की जानकारी दी है वो फेसबुक शॉप्स नाम की नयी ऍप लांच करना जा रहा है। इस बारे मे जानकारी देते हुए कहा गया की कोरोना महामारी और लॉक डाउन के बजह छोटे बड़े कारोबार इस समय संकट का सामना कर रहे है इसी स्तिथि मे उनको सक्षम बनाने के लिए और भविष्य के लिए हम फेसबुक शॉप्स नाम की नयी सुविधा लांच करने जा रहे है।
फेसबुक ला रहा है फेसबुक शॉप्स सेवा :
- इस बारे मे अधिक जानकारी देते हुए फेसबुक ने अपने ब्लॉग मे कहा की इस फेसबुक शॉप्स सुविधा के जरिये खुद के दुकान को ऑनलाइन कर सकेंगे।
- इसके बाद दुकान मे मौजूद सामान को फेसबुक शॉप्स के सेव पर दिखा सकेंगे।
- इसके जरिये ऑनलाइन अपना सामान बेच सकेंगे।
- इस सुविधा के जरिये ग्राहक दुकान दर से जरुरी चीजे खरीद सकेगा और व्हाट्स अप्प के जरिये चाट कर सकेंग।
- इस प्लेटफार्म को सक्सेसफुल बनाने के लिए 7 इ कॉमर्स कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की गयी है जिससे ज्यादा से ज्यादा दुकानदार जोड़ सके।
- फेसबुक शॉप्स की जानकारी फेसबुक पेज पर भी दिखाई जाएगी और इंस्टाग्राम पर दुकानदार इसका विज्ञापन के जरिए भी प्रचार कर सकते है।
- आप सीधे दुकान के फेसबुक पेज जाकर आर्डर दे सकते है जिसकी जानकारी दुकानदार को मलेगी और पेमेंट भी इसके बाद दुकानदार सामान को तैयार रखगे।
आप इस बात की अधिकृत जानकारी फेसबुक ब्लॉग पर पढ़ सकते है।
We hope these tools can relieve some of the pressure small businesses are facing right now and help businesses of all sizes prepare for the future. You can find more details here: https://t.co/xgtZT342c4— Facebook (@Facebook) May 19, 2020
0 टिप्पणियाँ