-->

अब सिर्फ आधार कार्ड के जरिये निकले पैन कार्ड वित्त मंत्री जी ने लांच की आधार बेस्ड इ-KYC पैन कार्ड ओपनिंग सुविधा

Last Updated :07:17 PM 

मुंबई :वितता मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने गुरवार को पैन कार्ड को तुरंत निकलने के लिए आधार बेस्ड इ kyc सुविधा को लांच किया। इस बारे मे जानकारी इनकम टैक्स  इंडिया ने अपने ट्विटर खाते के जरिये दी है। उन्होंने कहा की यह सुविधा उनके लिए है जिन्हे नया पैन कार्ड निकलना है और उनके पास आधार कार्ड मौजूद है और उसी आधार कार्ड से खुद का मोबाइल भी रेजिस्ट्रेड है। 

इनकम टैक्स की वेबसाइट पर पहले से है ये सुविधा :

  • आपको बता दे की आधार कार्ड के जरिये पैन कार्ड निकलने की सुविधा पहले से इनकम टैक्स इंडिया के वेबसाइट पर पहले से अवेलेबल है। जो की ट्रायल के लिए शुरू की गयी थी। 
  • लेकिन अब आज से इस सुविधा को अधिकारीक तौर पर लांच कर दिया गया है। 

सिर्फ आधार कार्ड के जरिये निकाल सकेंगे पैन कार्ड :

  • यह सुविधा पूरी तरह से पेपरलेस है आपको आधार कार्ड के जरिये तुरंत पैन कार्ड दिया जायेगा जिसे आप PDF फाइल मे डाउनलोड भी कर सकेंगे। 
  • इनकम टैक्स इंडिया की और से कहा गया की इंस्टेंट पैन कार्ड सुविधा डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम है। 

30 जून 2020 से पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है :

  • इससे पहले आपको बता दे की इनकम टैक्स इंडिया ने आधार पैन कार्ड को लिंक करने के लिए 30 जून 2020 तक का समय दिया है। 
  • पुराने पैन कार्ड धारक इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदन कर सकते है। 
  • इस नए सुविधा से अब पैन कार्ड को अलग से आधार कार्ड से लिंक करना जरुरी नहीं होगा नए पैन कार्ड सीधे पैन कार्ड से लिंक हो जायेंगे। 

 इस तरह है पैन कार्ड को ऑनलाइन निकलने की प्रोसेस :

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाना है 
  • उसके बाद इंस्टेंट पैन थ्रू आधार के विकल्प को चुने। 
  • वह पर आपको गेट अ न्यू पैन कार्ड का विकल्प चुनना है। 
  • अगले पेज पर आपको आपका आधार कार्ड नंबर डालना है और कॅप्टचा कोड डालकर सबमिट कर देना है। 
  • सबमिट करने के बाद आपको OTP मिलेगी उसे डालकर वेरिफिकेशन पूरा करना है। 
  • उसके बाद आपको आपकी आधार कार्ड की पूरी जानकारी दिखेगी उसी फोटो और जानकारी को डिजिटल पैन कार्ड बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 
  • यहाँ पर आपको सिर्फ चेक करना जानकारी सही है या गलत और कन्फर्म पर क्लिक करना है। 
  • यहाँ पर पूरी प्रोसेस पूरी हो जाएगी और आपका इ पैन कार्ड 10 मिनट मे आपके मेल आय डी पर भेजा जायेगा आप 10 मिनट बाद यहाँ  से डाउनलोड कर सकते है। 
  • 10 मिनट बाद पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको चेक स्टेटस /डाउनलोड पैन कार्ड विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • हाँ पर आपको आधार कार्ड नंबर कॅप्टच कड़े डालना है तुरंत OTP मिलेगी उसे डालकर सबमिट कर देना है। 
  • आपको निचे PDF डाउनलोड का विकल्प मिलेगा उस PDF को डाउनलोड करना है। 
  • पैन कार्ड pdf की प्रिंट निकलकर आप उसे एक रेगुलर पैन कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते है। 
  • पैन कार्ड PDF फाइल पासवर्ड लगा होता है और पासवर्ड आपकी जन्मतारीख होती है जैसे अगर किसी जन्मतिथि 11 जून 1992 है तो [पासवर्ड 11061992 ऐसा डालना होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ