-->

जरुरत ना होने पर या फिर गम हो जाने पर इस तरह से बंद करे अपने डेबिट।/क्रेडिट कार्ड को कॉल करने की भी जरुरत नहीं

Last Updated :08:21 PM 

मुंबई :क्रेडिट कार्ड का डेबिट कार्ड का इस्तेमाल हम रोजाना करते है इससे हम कॅश निकलने के लिए इस्तेमाल करते है वही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हम ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए करते है इस डिजिटल दुनिया के दौर मे दोनों कार्ड्स हमारे लिए जरुरी होते हैं। हलाकि कई बार हम इसे कही रखने पर भूल जाते है ऐसे मे सीधे कार्ड को ब्लॉक कर देना ठीक नहीं रहता कई बार आपको कार्ड घर मे ही पड़ा हुआ मिल जाता है ऐसे मे बैंक आपको आपके कार्ड को कुछ समय के लिए बंद करने की सुविधा देती है जिससे कार्ड मिल जाने के बाद आप इसे दोबारा चालू कर सकते है। इसके आलावा क्रेडिट कार्ड जब आपको जरुरत नहीं होती है तो आप इसे भी बंद कर सकते है। क्रेडिट कार्ड को इस  तरह से बंद करने से आप इसे हैकर्स और धोखाधड़ी करने वाले लोगो से तुरंत बच सकते है। बैंक आपको नुकसान से बचने के लिए कार्ड को बंद चालू करने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान करती है आप बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग के माधयम से कार्ड को कभी भी बंद कर सकते है। और चालू भी कर सकते है। 

SBI मे कार्ड को बंद और चालू करने की प्रोसेस :

  • आप SBI क्विक और Yono एप्लीकेशन की मदत से आपके SBI डेबिट क्रेडिट कार्ड को बंद और चालू कर सकते है। 
  • इसके लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। 
  • उसके बाद आपको आपके Yono लोग इन आय दी और पासवर्ड से लोग इन करना है 
  • आपको डैशबोर्ड पर विकल्प दिखाई देंगे उसमे सर्विसेज का विकल्प चुनना है। 


  • उसके बाद Manage Debit Card Usage Par क्लिक करना हैं। 
  • जिस कार्ड को बंद करना है उसे चुनना है। 

  • अगले स्टेप मे आपको ATM के किस व्यव्हार को बंद करना है पूछा जायेगा जिसको बंद करना है उसपर क्लिक करके ऑफ कर देना है। 
  • आपको वह पर ATM व्यव्हार ऑनलाइन व्यव्हार को बंद करने का विकल्प मिलेगा। 

  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए OTP प्राप्त होगी उसे डालकर आपको   सबमिट  कर देना है.
  • कुछ ही समय मे आपका कार्ड बंद हो जायेगा और जब चाहे ऐसी ही प्रोसेस के जरिये आप उसे चालू कर सकते है। 
  • क्रेडिट कार्ड के लिए भी आपको यह प्रोसेस करनी होगी। 

Axis बैंक मे  कार्ड को बंद करने की प्रोसेस :

  • आप एक्सिस बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। 
  • उसके बाद आपको नेट बैंकिंग लोग इन करना है। 
  • मैनेज क्रेडिट कार्ड सेक्शन मे जाकर कुछ समय के लिए कार्ड को ब्लॉक किया जा सकता है। 
  • अगर कार्ड गम हो गया है तो आप यहाँ से नया कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। 
  • कार्ड को ब्लॉक करने के बाद OTP डालकर सबमिट कर देना है। 
आप ईसि तरह से ऑनलाइन बैंकिंग के माधयम से किसी भी बैंक के डेबिट क्रेडिट कार्ड को कुछ समय के लिए बंद कर सकते है चाहे तो पूरी तरह से बंद भी कर सकते है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ