:भारतीय आयकर विभाग ने इंस्टेंट पैन कार्ड निकलने के लिए नयी सुविधा शुरू की है जिसके जरिये आप सिर्फ आधार कार्ड का इस्तेमाल करके (Instant Pan Card Using Aada Card) पैन कार्ड निकल सकते वो भी सिर्फ 10 मिनट मे और इस पैन कार्ड को भी आप बाकि पैन कार्ड जैसा इस्तेमाल कर सकते है। भारत सरकार ने बजट 2020 से इस नयी सुविधा को शुरू करने के एलान किया था. इसे निकलना भी काफी आसान है आप इसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है।
आधार कार्ड बेस्ड इंस्टेंट पैन कार्ड की विशेष बातें :(Features Of Aaadhar Card Based Instant Pan Catd)
- आधार कार्ड के जरिये आप इस पैन कार्ड को तुरंत एक्टिव और डाउनलोड कर सकते है।
- इसके लिए आपको सिर्फ आपका आधार नंबर डालना होता है ये एक पूरी तरह से पेपरलेस प्रोसेस होती है।
- लेकिन आपका आधार कार्ड पहले से किसी भी पैन कार्ड को लिंक नहीं होना चाहिए।
- आपको सिर्फ इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
- आपको तुरंत इ पैन कार्ड मिलता है जो बाकि पैन कार्ड जैसा ही इस्तेमल किया जा सकते है।
- इस पैन कार्ड की खासियत इसमे एक QR कोड होता है जिसमे आपके पैन कार्ड की सारी जानकारी होती है।
- इ पैन कार्ड आपको तुरंत pdf फॉर्मेट मे मिल जाता है आपको ये निकलने के बाद मेल आय डी पर ही भेजा जाता है।
इंस्टेंट पैन कार्ड के लिए इन बातो का रक्खे ध्यान :(Instant Pan Card)
- इंस्टेंट पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए जो पहले से किसी भी पैन कार्ड से लिंक नहीं होना चाहिए।
- इसके आलावा आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर भी रजिस्टर होना चाहिए।
- आपके पास पहले से कोई भी पैन कार्ड नहीं होना चाहिए।
- याद रक्खे अगर 2 पैन कार्ड होने पर आपको जुरमाना भरना पड़ सकता है।
आधार कार्ड के जरिये इंस्टेंट आधार कार्ड निकालने की प्रोसेस :(Instant PAN Card Using Aaadhar Process)
- इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स इंडिया के वेबसाइट पर जाना है (इनकम टैक्स इंडिया )
- उसके बाद दाए साइट मे दिखाए गए (Instant Pan Through Aadhar) के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Get A New Pan विकल्प पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपको आपका आधार कार्ड नंबर डालना है और कॅप्टचा कोड डालकर सबमिट कर देना है।
- सबमिट करने के बाद आपको OTP मिलेगी उसे डालकर वेरिफिकेशन पूरा करना है।
- उसके बाद आपको आपकी आधार कार्ड की पूरी जानकारी दिखेगी उसी फोटो और जानकारी को डिजिटल पैन कार्ड बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- यहाँ पर आपको सिर्फ चेक करना जानकारी सही है या गलत और कन्फर्म पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर पूरी प्रोसेस पूरी हो जाएगी और आपका इ पैन कार्ड 10 मिनट मे आपके मेल आय डी पर भेजा जायेगा आप 10 मिनट बाद यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
- 10 मिनट बाद पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको चेक स्टेटस /डाउनलोड पैन कार्ड विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको आधार कार्ड नंबर कॅप्टच कड़े डालना है तुरंत OTP मिलेगी उसे डालकर सबमिट कर देना है।
- आपको निचे PDF डाउनलोड का विकल्प मिलेगा उस PDF को डाउनलोड करना है।
- पैन कार्ड pdf की प्रिंट निकलकर आप उसे एक रेगुलर पैन कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते है।
- पैन कार्ड PDF फाइल पासवर्ड लगा होता है और पासवर्ड आपकी जन्मतारीख होती है जैसे अगर किसी जन्मतिथि 11 जून 1992 है तो [पासवर्ड 11061992 ऐसा डालना होगा।
इस तरह से सिर्फ कुछ ही मिनट मे आप नया पैन कार्ड निकल सकते है वो फ्री मे इससे आपके पैसे और समय भी बच जाता है और आपातकालीन समय आपको तुरंत पैन कार्ड मिल जाता है। है ना काम की बात !!!
0 टिप्पणियाँ