Last Updated :02:13 PM
मुंबई :आईसीआईसीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकाकको के लिए एक नए FD योजना का आरम्भ किया है जिसका नाम आईसीआईसीआई गोल्डन इयर्स FD रक्खा गया है। आईसीआईसीआई बैंक ने गुरवार को इस नयी स्कीम के बारे मे जानकारी दी इस योजना मे 2 करोड़ रुपये तक के FD पर वरिष्ठ नागरिक 6.5 फीसदी सालाना ब्याज ले सकते है।
आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन इयर्स FD :
- गोल्डन इयर्स FD मे 2 करोड़ तक के FD पर वरिष्ठ नागरिकको 6.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा।
- 5 साल से अधिक और 10 साल तक के FD पर यह ब्याजदर मिलेगा।
- साधारण ब्याजदरों के मुकाबले यह ब्याजदर 0.80 फीसदी ज्यादा है।
- यह स्कीम आप 20 मई से 30 सितम्बर के समय में ले सकते है।
- वरिष्ठ नागरिकको के लिए यह योजना काफी फायदेमंद है।
- वरिष्ठ नागरिक अपने पुराने FD को नए योजना के साथ रीनू कर सकते है।
- इस स्कीम मे आप FD के 90 फीसदी मूलधन पर लोन ले सकते है।
- FD करने के बाद इसके बिरुद्ध क्रेडिट कार्ड भी ले सकते है आवेदन भी कर सकते है।
- इस FD स्कीम मे आप ऑनलाइन निवेश कर सकते है आप नजदीकी शाखा मे जाकर भी FD कर सकते है।
HDFC बैंक ने भी वरिस्थ नागरोकाको के लिए ब्याजदर को घटाया :
- HDFC ने इस बात की जानकारी दी की 5 साल से अधिक और 10 साल तक के FD पर समय से 0.75 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा।
- और 5 लाख के राशि पर 50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा।
SBI ने की वरिष्ठ नागरिकको के लिए वि केयर डिपाजिट योजना :
- SBI We Care Deposit योजना मे आपको कम से कम 5 साल या उससे ज्यादा अवधि के लिए FD करना पड़ेगा।
- इसके आलावा यह योजना 30 सितम्बर तक ही है इसका मतलब आपको ३० सितम्बर 2020 के पहले FD करनी पड़ेगी।
- अगर आप 5 साल से कम के लिए FD कराती है तो आपको 0.50 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा जो की वरिष्ठ नागरिको के लिए हल का आम ब्याजदर है।
- लेकिन 5 साल या उससे ज्यादा के FD पर आपको इस योजना के तहत 0.80 फीसदी ब्याज मिलेगा यानी आम ब्याजदर के 0.30 फीसदी अधिक प्रीमियम से अधिक।
- यहाँ पर अगर एक शर्त है अगर FD समय पूरा होने के पहले आप राशि को निकलते है तो आपको अधिक ब्याजदर का लाभ नहीं मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ