Last Updated :09:28 PM
मुंबई :अर्थ मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस मे पैकेज की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की अब बिना बताये बिजली काटने पर बिजली कंपनी वो पर लगेगा जुर्माना। उन्होंने कहा की बिजली कंपनी वो के अक्षमता का बोझ अब ग्राहकको नहीं लेना पड़ेगा। इसके आलावा टैरिफ पालिसी मे भी किये गए बदलाव की जानकारी दी वित्त मंत्री जी ने आगे कहा की लोड शेडिंग जैसी समस्या पर बिजली कंपनी पर लगेगी पेनल्टी।
Strengthening the Traffic Policy & Power Sector. #AatmaNirbharEconomy pic.twitter.com/D1Ma3Lkxjt— MyGovIndia (@mygovindia) May 17, 2020
आत्मनिर्भर भारत पैकेज शनिवार की किश्त मे पावर सेक्टर से जुड़े बड़े एलान :
- वित्त मंत्री जी ने इस बात की जानकारी दी की केंद्रशासित परदेशी मे नई टैरिफ पालिसी के तहत बिजली दी जाएगी।
- इसके आलावा टैरिफ पालिसी के आधार पर बिजली उद्योग का निजीकरण किया जायेगा।
- बिजली कंपनी का असक्षमता का बोझ ग्राहकको के ऊपर से हटाने के लिए अब लोड शेडिंग जैसे समय उसका जुर्मना उनको भरना पड़ेगा।
- इसके आलावा पावर सेक्टर मे भी DBT के जरिये सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा।
- स्मार्ट प्रीपेड मीटर्स को भी ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जायेगा।
- सरकार का मानना है की इससे बिजली क्षेत्र मे क्वालिटी और क्षमता मे बढ़ोतरी होगी।
आपको बता दे की निर्मला सीतारमण जी ने आज के किश्त मे पावर सेक्टर के आलावा डिफेन्स सेक्टर मे FDI को बढ़ने का एलान किया इसके आलावा कोल् माइनिंग का निजीकरण भी सबसे बड़ा निर्णय माना जा सकता =इसके बाद इसरो मे भी निजीकरण करने का फैसला लिया गया हथियारों को भारत मे बनाने की भी कोशिश की जाएगी जिससे मेक इन इंडिया को भी बढ़ाव मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ