Last Updated :07:04 AM
मुंबई :प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना एक ऐसी स्कीम है जिसमे सालाना सिर्फ 12 रुपये भरने पर आपको 2 लाख तक का बिमा कवर मिलता है। अब तक के योजनवाओ मे केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी ये सबसे सस्ती सुरक्षा बिमा योजना है। आपको बता दे की हर साल 31 मई को बिमा धारक के खाते से 12 रुपये अपने अप्प कट जाते है और बिमा का प्रीमियम भरा जाता है। बोहोत आसान है इस योजना के तहत बिमा कराना।
प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना :
- इस योजना का लाभ 18 से 70 साल के बिच उम्र वाले लोग ले सकते है
- इस योजना मे आपको हर साल प्रीमियम भरना पड़ता है वो भी सिर्फ 12 रुपये।
- हर साल के 31 मई को प्रीमियम की राशि खुद ही बैंक खाते से काटी जाती है।
- हलाकि आप साल मे कभी प्रीमियम जमा कर सकते है।
- इसके लिए आपको बैंक खाते मे बैलेंस राशि रखनी चाहिए।
- नहीं तो आपकी पालिसी बंद हो सकती है।
- आप पालिसी कराते वक़्त बैंक खाते को लिंक कर सकते है।
- इस सुरक्षा बिमा योजना मे अब तक 20 करोड़ लोगो को जोड़ा जा चूका है।
प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस :
- इस योजना का लाभ लेने के आप आपके खाता होने वाले बैंक मे जाकर आवेदन कर सकते है।
- आप बिमा एजेंट या फिर बैंक मित्र के सहायता से भी इस योजना से जुड़ सकते है।
- आप निजी बिमा कंपनी के माधयम से भी इस पोलॉय मे जुड़ सकते है।
प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना लाभ :
- इस योजना मे के बिमा धारक का ऑक्सीडेंट मे मृत्यु होने के बाद परिवार को 2 लाख की राशि दी जाती है।
- अगर एक्सीडेंट स्थाइ विकलांगता आती है तो 1 लाख की राशि बिमा धारक को मिलती है।
#PMSBY Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana(PMSBY)— BondaVenkataPrasad (@BondaPrasad) May 20, 2020
The Scheme is available to people in the age group 18 to 70 years with a bank account who give their consent to join / enable auto-debit on or before 31st May for the coverage period 1st June to 31st May https://t.co/wHMlOtEvZF
0 टिप्पणियाँ