-->

क्या आप जानते है आपके आधार कार्ड के जरिये आप क्या क्या कर सकते है अगर नहीं तो इसे पढ़े


मुंबई :आधार कार्ड बाकि दस्तावेजों से सबसे महत्व पूर्ण सरकारी दस्तावेज बन गया है। आधार एक बायोमेट्रिक दस्तावेज है जिसमे आपकी सारी जानकारी और पहचान होती है इस आधार कार्ड के जरिये भारत सरकार के हर योजना का लाभ उठा सकता है इसके आलावा ऐसे कई सारे अन्य उपयोग के लिए आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको इस डिजिटल तकनीक का फायदा मिलता है।

आधार कार्ड का उपयोग :(Benifits Of Aadhar card)

१  वन टाइम पासवर्ड (OTP )(OTP Use)


  • आधार कार्ड के जरिये आपके मोबाइल पर सेवा के लाभ हेतु वेरफिकेशन OTP भेजा जाता है जिसके जरिये आपके बायो मीट्रिक डाटा के वेरिफिकेशन किया जाता है। 
  • इस आधार OTP की सुविधा को बोहोत सारे जगह इस्तेमाल किया जाता है। 
  • PF निकलते वक़्त भी आधार OTP के जरिये ही आपको ऑनलाइन PF निकलना पड़ता है। 
  • उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आधार OTP की जरुरत पड़ती है। 
  • आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करते वक़्त आधार OTP देना पड़ता है। 
  • डीमैट निवेश खाता खोलने के लिए भी ब्रोकर आपके आधार कार्ड OTP kyc के लिए इस्तेमाल करता है। 
  • खाता खोलने के बाद आपके खाते के दस्तावेज को डिजिटल हस्ताक्षर के लिए आधार OTP की जरुरत पड़ती है। 
  • ऑनलाइन लोन देने वाली छोटो बड़ी फिनांसर कंपनी भी कई बार आपके लोन एग्रीमेंट को OTP के जरिये इ हस्ताक्षर करने को कहती है। 
  • आधार लिंक करने के लिए आपको आधार कार्ड OTP वेरिफिकेशन की जरुरत पड़ती है। 

२ डेमोग्राफिक इस्तेमाल :(Demographic Use)

  • डेमोग्राफिक वोटर आय डी जैसे ही आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल आप एक वैध आय दी और एड्रेस प्रोफ्फ के तौर पर कर सकते है। 
  • जिससे आपके आधार कार्ड से जुडी आपकी जानकारी उस प्रोडक्ट को लेने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
  • कई सारे सरकारी योजनाओ मे आपके अन्य दस्तावेजों के आलावा आपके आधार कार्ड की फोटो कॉपी का महत्व काफी ज्यादा होता है। 
  • आधार कार्ड आने के बाद फिलहाल तो सबसे जरुरी दस्तावेज बन गया है। 
३ बिओमेट्रिक इस्तेमाल :(Biometric Verfication)
  • बायो मेट्रिक इस्तेमाल याने आपके आधार कार्ड से जुड़े आपके बायो मेट्रिक डाटा का इस्तेमाल करके वेरिफिकेशन किया जाना। 
  • नया सिम कार्ड लेने के बाद इसी तरह से आपका बायो मेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाता है। 
  • राशन दुकानदार भी POS मशीन के जरिये आपके आपक फिंगर प्रिंट स्कैन का इस्तेमाल करके आपका वेरिफिकेशन करता है। 

कुछ सेवाएं जहा आधार जरुरी है :(Other Services)

  • सरकार से जारी योजनाओ के सब्सड़ी का हिस्से बनाने  के लिए आधार कार्ड जरुरी। 
  • पासपोर्ट निकलने के लिए भी अब आधार कार्ड जरुरी है। 
  • बैंक खाता खोलने के लिए 
  • डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट निकलने के लिए आधार कार्ड जरुरी है। 
  • PF खता से पैसे निकलने के लिए 
  • LPG सब्सिडी के लिए। 
  • जान धन योजना का हिस्सा बनान के लिए
इस तरह से आधार कार्ड अब हमारे रोजाना ज़िन्दगी का अहम् हिस्सा बन गया है। सरकार इस सेवा को तकनीक रूप से और सक्षम बना रही है। इतनी बड़ी लोक संख्या वाले देश मे आधार कार्ड जैसी प्रणाली बोहोत प्रभावि साबित हो रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ