-->

आम आदमी वो के लिए LIC की नयी पालिसी सालाना 100 रुपये मे पाओ लाइफ टाइम बिमा कवर

Last Updated :07:31 PM 


मुंबई :LIC हमेशा से अपने अच्छे और सबसे सस्ते बिमा पालिसी के लिए जाना जाता है इस बार भी एक ऐसी ही सामाजिक सुरक्षा बिमा योजना को शुरू किया है नाम के तरह ही ये आम आदमीओ के लिए बनाई गयी बिमा पालिसी है जो की संघठित क्षेत्र मे काम करने वाले लोगो के लिए खास है LIC की आदम आदमी बिमा पालिसी इसे भारत सरकार की और से जारी किया गया और LIC इसे नियंत्रित करती है। (LIC Aam Aadmi Policy )

LIC आम आदमी बिमा योजना :

  • इस योजना मे आपको बिमा कवर का लाभ मिलता है। 
  • इसमे खुद की जमीन ना होने वाले परिवार को प्राधान्य दिया जाता है। 
  • 18 से 59 साल के बिच उम्र वाला योजना पत्र आदमी इस पालिसी को ले सकता है। 
  • इसके आलावा इस योजना का हिस्सा बनाने के लिए धारक परिवार का मुख्या सदस्य होना चाहिए 
  • परिवार के हालत गरीबी रेखा से निचे होने वाले को तुरंत पालिसी दी जाती है। 
  • इस पालिसी को लेने के लिए आपको राशन कार्ड ,बर्थ सर्टिफिकेट ,लीविंग सर्टिफिकेट ,वोटर आय दी ,आधार कार्ड देना पड़ेगा। 

सिर्फ 200 रुपये सालाना और जीवनभर का बिमा :

  • अगर आप 30 हजार का बिमा करते है तो आपको 200 रुपये सालाना प्रीमियम भरना पड़ेगा। 
  • भारत सरकार की इस योजना मे सरकार की तरफ से सामाजिक सुरक्षा निधि से राशि जमा की जाती है। 

जीवन भर तक मिलेगा बिमा :

  • इस बिमा पालिसी मे आपको जीवन भर मिलेगा बिमा कवर। 
  • एक्सीडेंट से मृत्यु होने पर परिवार को 75 हजार की राशि परिवार को दी जाएगी। 
  • नैसर्गिक मृत्यु के समय 30 हजार की बिमा कवर राशि दी जाएगी। 
  • अगर एक्सीडेंट मे विकलांगता आ जाती है तो 37500 की राशि दी जाती है। 
  • इसके आलावा परिवार मे 9 वि से 12 वि का बच्चा हो तो उसे 100 रुपये हर 6 महीने मे स्कॉलर शिप भी दी जाती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ