-->

LIC की सबसे सस्ती पॉलिसी सिर्फ 7 रुपये प्रतिदिन भरे और पाए बचत भी और बिमा भी

Last Updated :11:49 AM 

मुंबई :LIC देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी अपने सबसे किफायती बिमा पालिसी के लिए जानी जाती है। LIC लगभग हर तरह के बिमा पालिसी प्लान्स देती है इसमे सभी प्लान्स मे कुछ ना कुछ खास होता है। LIC अपने उत्पाद आमिर और गरीब सबको ध्यान मे रखकर बनाया जाता है। LIC बिमा सेवा के आलावा बचत का मौका दने वाले प्लान्स भी लेकर आती है। कुछ लोग टैक्स बचने के लिए बिमा करते है ऐसे लोगो के लिए भी एक भी खास टैक्स सेविंग प्लान्स होते है। लेकिन क्या आप जानते है LIC की सबसे सस्ती पालिसी कौनसी है। LIC की सबसे सस्ती पालिसी है माइक्रो बचत प्लान 951 जिसमे आप रोजाना सिर्फ 7 रुपये से निवेश कर सकते है। इस प्लान की खासियत ये है की इससे आपको बचत के साथ साथ बिमा सुविधा भी मिलती है। चलिए जानते है इसकी खास बातें। 

LIC माइक्रो बचत प्लान की बिशेष बातें :*LIC Micro Bachat Plan 951)

  • इस प्लान की मदत से आप बिमा और बचत दोनों कर सकते है। 
  • ये LIC का सबसे सस्ता प्रीमियम प्लान माना जा सकता है आप इसमे रोजाना 7 रुपये से निवेश कर सकते है। 
  • पालिसी के प्रीमियम आपको सेक्शन 80 C के तहत छूट मिलती है। मचोरिटी राशि भी टैक्स मुक्त है। 
  • आप इस पालिसी प्लान पर जरुरत के समय लोन भी ले सकते है 
  • . आप एक्सीडेंट राइडर विकलांगता राइडर का विकल्प भी शामिल है। 
  • प्लान को लेने के लिए मेडिकल टेस्ट देने की जरूरत नहीं है। 
  • इस प्लान मे आपको मचोरिटी समय लॉयल्टी ऑडिशन का भी लाभ मिलता है। 

LIC माइक्रो बचत प्लान के लाभ :


     

१) डेथ  बेनिफिट। :

अगर पालिसी का सारा प्रीमियम भर दिया हो और पालिसी के अवधि समाप्त होने से पहले अगर बिमा धारक की मौत हो जाये तो जो राशि अशुअर्ड की गए वो राशि बीमाधारक के परिवार को मिलती है। अगर सरे हफ्ते भर दिए है तो परिवार को अशुअर्ड की गए राशि मिल जाती है 

२) परिपक्वता (Maturity )बेनिफिट :

अगर माइक्रो बचत प्लान के सारे हफ्ते भरने के बाद पालिसी के समाप्ति होने तक बिमा धारक सही सलामत बच जाता है तो तो जो राशि अशुअर्ड की गए है वो राशि बिमा धारक को सोप दी जाती है 

३) सरेंडर बेनिफिट :

अगर आपको ऐसा लगता है की आप बाकि के प्लान के हफ्ते भर नहीं सकते है तो आप इस प्लान को सरेंडर कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको कम से कम पहले १ साल के हफ्ते भरना अनिवार्य है और उसके बाद पालिसी बंद करने के लिए आवेदन कर सकते है और आपको जो सिमित सरेंडर की राशि है वो दी जाएगी 

४) लॉयल्टी का साथ :

LIC की तरफ से खास तौर पर इस प्लान मे यह एडिशन किया गया है जिसमे अगर आपने आपके पालिसी के ५ साल पुरे कर दिए है और अगर आप क्लेम के लिए आवदेन किया है (अवधि पूरा होने पर ) तो आपको इस ऑडिशन का फायदा मिल सकता है 

५) लोन सुविधा :

इस प्लान के जरिये आप आपके माइक्रो बचत प्लान पर लोन ले सकते है इसके लिए आपको पालिसी के ३ साल पुरे होना जरुरी और LIC के अनुसार आप ६० से ७० प्रतिशत तक लोन दिया जाता है 

६) ऑटो कवर पीरियड :

जब आप पहले प्रीमियम का भुगतान करते है और बाद के हफ्ते का भुगतान नहीं कर पाते है तब आपको ऑटो कवर समय का लाभ मिलता है इसके लिए आपको पहले ३  साल तक का प्रीमियम भरना होता है और फिर आपको ग्रेस समय भी मिलता है

७ ) ग्रेस पीरियड :

इस माइक्रो बचत प्लान मे आपको ३० दिन का ग्रेस समय मिलेगा जिनसे आप आपके पालिसी के प्रीमियम को १ महीने के अवधि मे  भर सकते है

८ ) फ्री ट्रायल टाइम :

अगर आपने LIC माइक्रो बचत प्लान लिया है और आप इस प्लान से संतुष्ट नहीं है तो आप इस प्लान को लौटा सकते है  लेकिन १५ दिन  अंदर लौटा सकते है और आप क्यों नहीं लेना चाहते इसका कारन बताना होगा

 ९ ) रिवाइवल बेनिफिट :

अगर  आपने पिछले २ साल से आपके पालिसी का प्रीमियम नहीं भरा है तो वो पालिसी लैप्सेड हो जाती है लेकिन पालिसी का समय बाकि है तो आप उस पालिसी को फिर से चालू कर सकते है।

LIC माइक्रो बचत प्लान की पात्रता :


  • इस माइक्रो बचत प्लान को लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। 
  • ज्यादा से ज्यादा उम्र 55 साल की हो सकती है। 
  • कम से कम बिमा की राशि 50 हजार की हो सकती है वही ज्यादा से ज्यादा 2 लाख तक की बिमा राशि प्लान लिया जा सकता है। 
  • पालिसी का समय 5 10 और 15 साल का हो सकता है। 
  • मचोरिटी साल ज्यादा से ज्यादा 70 साल का हो सकता है। 
  • आप मासिक से लेकर सालाना प्रीमियम  भर सकते है। 

प्रति दिन सिर्फ 7 रुपये का प्रीमियम देकर कर सकते है निवेश :

  • ऐसा समझ लीजिये की आपकी उम्र 18 साल की है और आपने 50 हजार की राशि बीमित की है जिसका पालिसी समय 15 साल चुना है.
  • तो इस हिसाब से आपको 51.50*50,000/1000=2575 रूपया सालाना प्रीमियम भरना पड़ेगा। 
  • अगर आप मासिक प्रीमियम मोड चुनेगे तो आपको कुल 2575/12 =214 रुपये महीना प्रीमियम भरना पड़ेगा 
  • जिसका मतलब है हर दिन सिर्फ 7 रुपये देकर आप इस पालिसी मे को ले सकते है। 

पालिसी की क्लेम प्रोसेस :

  • पालिसी की क्लेम प्रोसेस भी काफी आसान है आपको ओरिजिनल पालिसी दस्तावेज ,डिस्चार्ज फॉर्म ,बैंक की जानकारी देने के बाद 15 दिन के अंदर क्लेम दिया जाता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ