Last Updated :09:22 AM
मुंबई :आधार कार्ड एक काफी अहम् दस्तावेज है और हर दिन आधार कार्ड की प्रणाली तकनिकी रूप से और विकसित होते जा रही है। UIDAI आधार कार्ड को ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए हर समय नए तकनीक इस्तेमाल करके सक्षम बनाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे मे एक और नयी सेवा आधार कार्ड के जरिये आपको मिलने वाली जिससे आप आपके आधार कार्ड को कहा कहा और कब इस्तेमाल किया है इसकी पूरी जानकारी देख सकते है और ये सब आप घर बैठ आपके मोबाइल के माध्यम से घर बैठकर ही कर सकते है। इस हिस्ट्री आपके आधार कार्ड से जुड़े सभी अपडेट की जानकारी आपको मिलेगी जितने भी अपडेट आपने किये है उसकी भी। इसके लिए भी आप वर्चुअल आधार आय डी का इस्तेमाल कर सकते है सीधे आधार कार्ड नंबर से भी इस जानकारी को देखा जा सकता है। लेकिन ये जानकारी सिर्फ आप ही देख सकते है आपके आधार कार्ड से जुडी ऐसे सवेंदनशील जानकारी किसी और व्यक्ति के साथ शेयर करने से नुकसान हो सकता है।
कुछ इस प्रकार जाने आधार कार्ड की हिस्ट्री :(Check Aadhar Card History)
- आधार कार्ड हिस्ट्री जानने के लिए आपका आधार कार्ड पूरी तरह सक्रिय होना जरुरी है।
- सबसे पहले आपको UIDAI आधार पोर्टल पर जाना है। (UIDAI वेबसाइट )
- उसके बाद Aadhar Services के विकल्प के निचे Aadhar Authentication History का विकल्प चुनना है।
- अगले पेज पर ाको आधार कार्ड। वर्चुअल आधार आय डी नंबर डालना है और कॅप्टचा कोड डालकर सबमिट कर देना है।
- उसके बाद एक और पेज ओपन होगा जहा पर आपको किस तरह के Authencation की जानकारी देखनी है उसपर क्लिक करना है।
- उसके बाद जिस समय की जानकारी चाहिए उस समय के अंतराल की तिथि डालनी है।
- आगे जरुरी रिकार्ड्स की जानकारी देकर प्राप्त OTP डालकर सबमिट कर देना चाहिए।
- सबमिट करने के बाद आपको आपने उस समय मे कहा पर आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था उसकी जानकारी दिखाई जाएगी फिर चाहे वो OTP के लिए हो या फिर अन्य दूसरे चीज के लिए।
- आपो उदाहरन के तौर पर निचे की फोटो को देख सकते है।
इस तरह से आपको आपके आधार कार्ड का उपयोग कब और कहा किया गया था इसकी जानकारी मिल जाएगी यदि दी गयी जानकारी आपको गलत लगती है या फिर इस्तेमाल के आलावा ज्यादा जानकारी होने पर आप उसकी शिकायत UIDAI को कर सकते है। इस Authenticate सेवा के जरिये आधार कार्ड की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने का उद्देश्य है।
#AadhaarOnlineServices— Aadhaar (@UIDAI) April 30, 2020
You can get details of all biometric or demographic authentications done by you in last 6 months by using the Aadhaar Authentication History service: https://t.co/xafQdRuR9g. To know more, watch the Tutorial: https://t.co/GIeqH9pEuR#StayHomeSaveLives pic.twitter.com/4OJsFKqgZP
0 टिप्पणियाँ