-->

अब आधार कार्ड के जरिये खोले अपना NPS खाता ऑनलाइन घर बैठे हो जायेगा चालू PFRDA ने किया एलान

Last Updated :09 :37 AM 

मुंबई :PFRDA पेंशन फण्ड रेगुलेटरी ऑफ़ इंडिया नए NPS खाता खोलने के नियमो को आसान बनाने के लिए आधार कार्ड से KYC करने की सुविधा का एलान किया है.PFRDA बुधवार \को इस बात की जानकारी दी इस  प्रोसेस से आप ऑनलाइन घर बैठे बिना कोई दस्तऐवज दिए खाता खोल सकते है और उसके बाद NPS खाते मे योगदान भी कर सकते है। POP पॉइंट ऑफ़ प्रेसेंसे केंद्र पर जाकर भी आधार कार्ड KYC के जरिये NPS खाता खोल सकेंगे। 


आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है आधार कार्ड :

  • अब  आपको आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए पेपर पेपर आधार कार्ड देने  की जरुरत नहीं होगी आओ आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर डिजिटल आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। 
  • आधार कार्ड के फाइल डॉउनलोड करने के बाद आप इसी फाइल को NPS खता खोलने की शेयर कर सकते है। 

NPS खाता खोल सकेंगे ऑनलाइन :

  • आधार कार्ड की वेबसाइट से NPS के लिए डाउनलोड किया गया डॉक्यूमेंट XML फॉर्मेट मे आता है.
  • NPS खाता खोलते समय POP आपके XML फाइल के डिजिटल हस्ताक्षर की जाँच करेगी और आपके जानकारी चेक करेगी। 
  • इसके बाद आपके खाता तुरंत ऑनलाइन शुरू हो जायेगा और आप उसी समय अपने NPS खाते मे योगदान भी जमा कर सकते है। 

NPS योगदान जमा करना भी अब हो गया है आसान :

  • NPS मे योगदान जमा करना भी अब PFRDA ने आसान बना दिया है। 
  • PFRDA ने NPS भुगतान के D -Remmit तकनीक की शुरवात की है जिससे आप नेट बैंकिंग upi ,मोबाइल बैंकिंग ,ऑटो पे से NPS खाते मे योगदान कर सकते है। 
  • आप SIP का विकल्प ही चुन सकते है है जिसमे हर महीने कुछ राशि सीधे आप NPS खाते मे जुड़ जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ