Last Updated :08:08 AM
मुंबई :हर किसी के पास क्रेडिट कार्ड होता है क्रेडिट कार्ड से EMI पर शॉपिंग करना भारत मे बोहोत लोक्रप्रिय बन चूका है। जब ऑनलाइन इलेट्रॉनिक्स मंगाते है अब हम क्रेडिट कार्ड के जरिये EMI पर उसे खरीद सकते है। इसके आलावा हम सुपर मार्किट मॉल मे भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है इस समय हम इस क्रेडिट कार्ड के बिल को एक साथ भरने के बजाये EMI का विकल्प चुन सकते है जिसमे कार्ड का बिल हर महीने EMI के रूप मे आपके बैंक से काट लिया जायेगा। क्रेडिट कार्ड बिल को भाते वक़्त आपको 3 विकल्प मिलते है।
- पूरी बिल राशि एक साथ भरे।
- कम से कम देय राशि भरे।
- क्रेडिट कार्ड बिल को EMI मे कन्वर्ट करे।
क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है ?
- क्रेडिट कार्ड EMI विकल्प मे आपके पुरे बिल की छोटी छोटी राशि किश्तों मे भरनी होती है।
- जब आप ऐसा विकल्प चुनते है तो आपको हर महीने आपके बिल राशि पर ब्याज देना पड़ता है।
- और पूरी राशि भरने तक हर महीने ब्याज लाया जाता है।
- बैंक आपको इस विकल्प को प्रदान करती है आप इसे नेट बैंकिंग के जरिये चालु कर सकते है।
क्रेडिट कार्ड EMI विकल्प लेते समय इन बातो पर दे ध्यान :
- जब आप क्रेडिट कार्ड बिल को EMI मे कन्वर्ट करना का विकल्प चुनते है तो आपके देय राशि पर आपको ब्याज देना पड़ता है।
- इससे आपकी क्रेडिट कार्ड की बिल राशि बढ़ जाती है.
- मान लीजिये की आपका पूरा बिल 9 हजार है और आपने 3 महीने के लिए EMI मे कन्वर्ट कर दिया तो आपको हर महीने 3 हजार और ब्याज भरना पड़ेगा जो की 18 फीसदी तक हो सकता है।
- मतलब आपको 9 हजार से ज्यादा राशि भरनी पड़ेगी।
- इस लिए इस बात पर ध्यान देना चाहिए की ब्याज कितना लगेगा अगर आप पूरी राशि एक साथ भर सकते है तो भर देना अच्छा विकल्प रहेगा।
- क्रेडिट कार्ड बिल को EMI मे तक्दील करने के लिए बैंक प्रोसेसिंग शुल्क भी लगाती है शुल्क कितना होगा ये बैंक के ऊपर निर्भर करता है।
- जब आप क्रेडिट कार्ड बिल को EMI मे कन्वर्ट करते है तब उसी समय आपके क्रेडिट लिमिट को भी उतने ही राशि से कम किया जाता है हलाकि EMI भरने के बाद उसे फिर से बढाया जाता है।
- इस तरह क्रेडिट कार्ड के बिल को EMI मे कन्वर्ट करने से आपको ज्यादा राशि भरनी पड़ सकती है लेकिन नगदी की कमी होने के समय आप इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकते है।
SBI क्रेडिट कार्ड बिल को इस तरह करे EMI कन्वर्ट :
- इसके लिए सबसे पहले आपको SBI Card की वेबसाइट पर आपके क्रेडिट कार्ड लोग इन और पासवर्ड से लोग इन करना है।
- उसके बाद बेनिफिट विकल्प के निचे का फ्लेक्सी पे विकल्प चुनना है।
- उसके बाद क्रेडिट कार्ड और बिल चुनना है जिसे EMI मे कन्वर्ट करना है।
- फिर आपको क्रेडिट कार्ड EMI टेबल दिखाया जायेगा की कितने समय के लिए कितना EMI भरना पड़ेगा।
- EMI की राशि समय चुनकर सबमिट कर देना है।
- प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको जानकारी दिखाई जाएगी और अगले महीने से EMI के अनुसार राशि आपके बैंक से कटेगी।
0 टिप्पणियाँ