मुंबई :पेंशन फण्ड रेगुलेटरी एंड डेवलप्मेंट अथॉरिटी (PFRDA ) ने लॉक और कोरोना महामारी के बिच एक अच्छी खबर दी है pfrda ने कहा की की NPS खता धारक कोरोना महामारी के इलाज के लिए अपने NPS खाते से टियर 1 आधी राशि एक मुश्त निकल सकते है। कोरोना बीमारी को WHO ने मार्च महीने मे महामारी घोषित कर दिया था उसके बाद PDRDA ने भी 9 अप्रैल को कोरोना महामारी घोषित की थी इसके बाद आपको NPS की राशि निकलने का विकल्प मिल गया था।
कोरोना महामारी के कारन NPS खाते से राशि निकलने की प्रोसेस :
- इसके लिए सबसे पहले आपको NSDL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आप सीधे यहाँ क्लिक कर सकते है।
- उसके बाद आपको आपके NPS आय दी और पासवर्ड के जरिये लोग इन करना पड़ेगा।
- उसके बाद आपको Withdrawl का विकल्प चुनना है।
- आगे आपको एक नया विकल्प मिलेगा टियर १ आधा निकासी विकल्प उसे चुनना है।
- आगे के विकल्प मे आपको आपका PRAN खता नंबर डालना है और सबमिट करना है।
- इसके आगे आपको कुछ फॉर्म्स भरने पड़ेंगे जिसमे आपकी जानकारी पूछी जाएहि
- अगले स्टेप मे आपको फिर से PRAN खाता नंबर ,नाम ,जन्म तिथि ,और राशि जो आपको निकालनी है डालनी है।
- आखिर मे आपको राशि निकलने का कारन कोरोना महामारी चुनना है और सबमिट कर देना है।
- उसके तुरंत बाद आपको भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करके उसकी प्रिंट निकालनी है।
- फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसके साथ मेडिकल सर्टिफिकेट जोड़ना है और उसे नोडल अधिकारी के पास जमा करना है।
- नोडल अधिकारी आगे की प्रक्रिया पूरी करके सीधे आपके बैंक खाते मे राशि को ट्रांसफर कर देगा।
NPS टियर 1 से आधी राशि निकलने के लिए नियम :
- NPS खाते से इस तरह आधी राशि निकलने के लिए आपके पास मेडिकल सर्टिफिकेट होना जरुरी है जिसमे आपके कोरोना पॉजिटिव नेगेटिव की जानकारी होगी।
- इस मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ एक लेटर भी देना होगा जिसमे आपके पैसे की जरुरत की जानकारों होगी।
- इस समय आप टियर 1 खाते से 25 फीसदी राशि को निकल सकते है अगर निवेश 3 साल से ज्यादा निवेश कर रहा है तो आधी राशि निकल सकते है।
इस तरह से एक ऑनलाइन फॉर्म और उसके बाद नोडल अधिकारी को जमा किये Documents के आधार पर आपको NPS के जरिये राशि निकलने का प्रावधान किया गया है।
NPS’ partial withdrawal rules: Here is all you need to knowhttps://t.co/WFz2KUc9O9@Faizanjjshaikh @FinMinIndia @DFS_India #PFRDA #NPS #pension #PartialWithdrawal #COVID19— PFRDA (@PFRDAOfficial) May 8, 2020
0 टिप्पणियाँ